ETV Bharat / state

त्योहार के बाद वापस जाने वाली भीड़ के लिए रेलवे ने की ये व्यवस्था - ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

रेलवे प्रशासन ने भीड़ वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है. इसका मकसद यात्रियों को सुरक्षित और आरामपूर्वक अपने गंतव्य तक पहुंचाना है.

 railways to add extra coaches in many trains for chhath pooja
भीड़ वाली ट्रेनों में लगेंगी अतिरिक्त बोगियां.
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 6:59 PM IST

लखनऊ: दिवाली त्योहार संपन्न हो चुका है. इसके बाद लोग अब वापस लौटेंगे. ऐसे में ट्रेनों में एक बार फिर से भीड़ शुरू होगी. रेलवे प्रशासन ने भीड़ वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है, जिससे यात्रियों को ट्रेन में सीटें मिल सकें और वे आराम से अपनी मंजिल तक पहुंच सकें.

दिवाली के अलावा अब छठ पर्व पर ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचना आसान किया जाएगा. लखनऊ से दिल्ली और मुम्बई के लिए करीब 40 ट्रेनें हैं, जिनमें कई श्रेणी में कंफर्म टिकट मिल रहे हैं. जिन ट्रेनों में वेटिंग टिकट हैं, उन यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे अतिरिक्त डिब्बे लगाएगा.

मॉनिटरिंग सेल रखेगी वेटिंग वाली ट्रेनों पर नजर
रेलवे प्रशासन ने बांद्रा, सूरत, छपरा, अहमदाबाद सहित कई ट्रेनों में शयनयान व वातानुकूलित क्लास के अतिरिक्त कोच तैयार करने के निर्देश दिए हैं. रेलवे ने सभी भीड़ वाले स्टेशनों पर अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की है. साथ ही एक मॉनिटरिंग सेल भी बनाई है. इस मॉनिटरिंग सेल में हर एक ट्रेन की वेटिंग पर नजर रखी जा रही है. क्षमता से ज्यादा वेटिंग होने पर यही सेल अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था करेगा.

वेटिंग वाली ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त डिब्बे
लखनऊ-बांद्रा ट्रेन में 15 से 29 नवंबर तक और बांद्रा-लखनऊ में 21 नवंबर तक स्लीपर का एक कोच लगेगा. लखनऊ से 15 से 18 तक और वाराणसी सिटी से 17 नवंबर तक स्लीपर की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी. 16 नवंबर को सूरत से एसी थर्ड की एक और स्लीपर के तीन कोच लगाए जाएंगे.

18 नवंबर को छपरा से तीन डिब्बे, 13 से 30 नवंबर तक अहमदाबाद से और 15 नवंबर से दो दिसंबर तक गोरखपुर से स्लीपर क्लास के दो डिब्बे लगेंगे. लखनऊ जंक्शन से पाटिलपुत्र और पाटिलपुत्र में 16, 17 और 18 नवंबर को एसी चेयरकार की एक अतिरिक्त बोगी लगाने का भी निर्णय लिया गया है. कृषक स्पेशल में 17 नवंबर तक एक अतिरिक स्लीपर कोच लगेगा.

मुम्बई की ट्रेनों में भी लगेंगी बोगियां
गोरखपुर-मुंबई स्पेशल ट्रेन में 17 व 24 नवंबर को मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए और मुंबई-गोरखपुर स्पेशल में 18 व 25 नवंबर को सेकेंड सीटिंग क्लास के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे. 17 नवंबर को छपरा-मुंबई स्पेशल में छपरा से और मुंबई-छपरा स्पेशल में 20 नवंबर को मुंबई से सेकेंड सीटिंग क्लास के दो अतिरिक्त कोच वेटिंग यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत देंगे.

लखनऊ: दिवाली त्योहार संपन्न हो चुका है. इसके बाद लोग अब वापस लौटेंगे. ऐसे में ट्रेनों में एक बार फिर से भीड़ शुरू होगी. रेलवे प्रशासन ने भीड़ वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है, जिससे यात्रियों को ट्रेन में सीटें मिल सकें और वे आराम से अपनी मंजिल तक पहुंच सकें.

दिवाली के अलावा अब छठ पर्व पर ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचना आसान किया जाएगा. लखनऊ से दिल्ली और मुम्बई के लिए करीब 40 ट्रेनें हैं, जिनमें कई श्रेणी में कंफर्म टिकट मिल रहे हैं. जिन ट्रेनों में वेटिंग टिकट हैं, उन यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे अतिरिक्त डिब्बे लगाएगा.

मॉनिटरिंग सेल रखेगी वेटिंग वाली ट्रेनों पर नजर
रेलवे प्रशासन ने बांद्रा, सूरत, छपरा, अहमदाबाद सहित कई ट्रेनों में शयनयान व वातानुकूलित क्लास के अतिरिक्त कोच तैयार करने के निर्देश दिए हैं. रेलवे ने सभी भीड़ वाले स्टेशनों पर अतिरिक्त कोच की व्यवस्था की है. साथ ही एक मॉनिटरिंग सेल भी बनाई है. इस मॉनिटरिंग सेल में हर एक ट्रेन की वेटिंग पर नजर रखी जा रही है. क्षमता से ज्यादा वेटिंग होने पर यही सेल अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था करेगा.

वेटिंग वाली ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त डिब्बे
लखनऊ-बांद्रा ट्रेन में 15 से 29 नवंबर तक और बांद्रा-लखनऊ में 21 नवंबर तक स्लीपर का एक कोच लगेगा. लखनऊ से 15 से 18 तक और वाराणसी सिटी से 17 नवंबर तक स्लीपर की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी. 16 नवंबर को सूरत से एसी थर्ड की एक और स्लीपर के तीन कोच लगाए जाएंगे.

18 नवंबर को छपरा से तीन डिब्बे, 13 से 30 नवंबर तक अहमदाबाद से और 15 नवंबर से दो दिसंबर तक गोरखपुर से स्लीपर क्लास के दो डिब्बे लगेंगे. लखनऊ जंक्शन से पाटिलपुत्र और पाटिलपुत्र में 16, 17 और 18 नवंबर को एसी चेयरकार की एक अतिरिक्त बोगी लगाने का भी निर्णय लिया गया है. कृषक स्पेशल में 17 नवंबर तक एक अतिरिक स्लीपर कोच लगेगा.

मुम्बई की ट्रेनों में भी लगेंगी बोगियां
गोरखपुर-मुंबई स्पेशल ट्रेन में 17 व 24 नवंबर को मुंबई जाने वाले यात्रियों के लिए और मुंबई-गोरखपुर स्पेशल में 18 व 25 नवंबर को सेकेंड सीटिंग क्लास के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे. 17 नवंबर को छपरा-मुंबई स्पेशल में छपरा से और मुंबई-छपरा स्पेशल में 20 नवंबर को मुंबई से सेकेंड सीटिंग क्लास के दो अतिरिक्त कोच वेटिंग यात्रियों को आवागमन में काफी सहूलियत देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.