लखनऊ: कोरोना के चलते देशभर में लॉकडाउन के कारण लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से भी ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है. ऐसे में लखनऊ मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी प्रमुख स्टेशन के आस-पास रह कर जीवन-यापन करने वाले गरीबों के सामने भुखमरी का संकट पैदा हो गया है.
चारबाग के आस-पास रहकर जीवन- यापन करने वाले गरीब जो अपनी रोजी-रोटी खो चुके हैं, ऐसे गरीब परिवार को रेलवे सुरक्षा बल द्वारा को निजी संस्था के साथ मिलकर भोजन, पानी उपलब्ध कराया गया. रेलवे स्टेशन के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगों को हर रोज रेलवे प्रशासन के अलावा समाजसेवी खाना खिलाने का काम करते हैं.
उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम जगतोष शुक्ला ने बताया कि स्टेशन के आस-पास यह बेसहारे भूख के चलते परेशान न हों, इसका रेलवे प्रशासन ख्याल रख रहा है. इसीलिए रेलवे सुरक्षा बल की तरफ से इन सभी को भोजन कराया जा रहा है.