लखनऊ : रेलवे प्रशासन की ओर से पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के गोमतीनगर स्टेशन पर गर्डर लांचिंग के लिए ब्लाक दिए जाने के कारण 25 नंवबर को कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. इसके यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कई ट्रेनें देरी से चलेंगी जबकि कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.
इन ट्रेनों के संचालन में रहेगा बदलाव : लखनऊ जंक्शन से 25 नवम्बर को चलने वाली 15204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से 90 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जाएगी. लखनऊ जंक्शन से 25 नवम्बर को प्रस्थान करने वाली 12532 लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर इंटर सिटी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से 30 मिनट देर से चलाई जाएगी. ऐशबाग से 25 नवम्बर को रवाना होने वाली 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस डालीगंज पर 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी. 25 नवम्बर को 05079 हावड़ा-गोमतीनगर विशेष ट्रेन गोरखपुर से गोमतीनगर के बीच दो घंटा नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
दो फेरों के लिए नई दिल्ली -श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलेगी ट्रेन : नई दिल्ली -श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच दो फेरों के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलेगी. 04075 नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलगाड़ी 25 नवंबर को नई दिल्ली से रात 11.45 बजे चलकर अगले दिन 11:40 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटरा पहुंचेगी. वापसी दिशा में 04076 श्री माता वैष्णो देवी कटरा–नई दिल्ली स्पेशल रेलगाड़ी 27 नवंबर को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से शाम 06.50 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06.45 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते मे सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंक्शन, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट ,जम्मू तवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
किसानों के प्रदर्शन के कारण सहारनपुर से चलेगी जननायक एक्सप्रेस : उत्तर रेलवे के फिरोजपुर डिवीजन के जालंधर-अमृतसर-सानेहवाल रेलखंड पर किसानों के प्रदर्शन के कारण अमृतसर से दरभंगा जाने वाली जननायक एक्सप्रेस शुक्रवार को सहारनपुर स्टेशन से संचालित की जाएगी. मुख्य जन संपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन संख्या 15212 अमृतसर-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस शुक्रवार को सहारनपुर से चलाई जाएगी. ट्रेन सहारनपुर से अमृतसर के बीच निरस्त रहेगी. इसके अलावा रेलवे प्रशासन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मण्डल के शहडोल-रूपोंद-न्यू कटनी दोहरीकृत और विद्युतीकृत खण्ड पर स्थित चन्दिया रोड स्टेशन पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग के लिए प्री-नान इण्टरलॉक और नान इण्टरलॉक कार्य करेगा. इसके चलते निरस्त चल रही 18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का संचालन बहाल किया गया है.
दो मिनट के लिए स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन : रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने रेलगाड़ी संख्या 20410/20409 बटिंडा- दिल्ली–बटिंडा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 20 दिसंबर से 30 दिसंबर तक बुढलाडा स्टेशन पर दो मिनट का अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया है. 20410 बटिंडा- दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाम 04.44 बजे, जबकि वापसी दिशा में 20409 दिल्ली एक्सप्रेस पूर्वाह्न 10.58 बजे बुढलाडा स्टेशन पर रुकेगी. दोनों दिशाओं में यह ठहराव दो-दो मिनट के लिए होगा.
यह भी पढ़ें : रेलवे ने निरस्त कीं 48 ट्रेनें, स्टेशन जाने से पहले देख लें लिस्ट, कहीं आपकी ट्रेन कैंसिल तो नहीं