लखनऊ: रेल प्रशासन ने मुरादाबाद मंडल में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिए जाने के चलते आगामी 20 और 21 मई को लखनऊ-मेरठ सिटी, काशी विश्वनाथ समेत कई ट्रेनें रद करने का फैसला लिया है. इसके अलावा 21 मई को लखनऊ-आनन्द विहार टर्मिनस, गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस और काठगोदाम से 16 मई को चलने वाली काठगोदाम-जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त कर दी गई है.
बांद्रा-बरौनी ट्रेन का होगा विक्रमघाट पर ठहराव: यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने ट्रेन नंबर 19037/19038 अपडाउन बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का ठहराव पश्चिम मध्य रेलवे के विक्रमघाट स्टेशन पर करने का फैसला लिया है. अभी तक ट्रेन का ठहराव 13 मई तक प्रस्तावित था, जिसे छह माह के लिए बढ़ाकर नौ नवंबर तक करने का निर्णय लिया गया है.
मुरादाबाद-चंदौसी-बरेली कैंट के रास्ते चलेंगी ट्रेनें: 20 मई को जम्मूतवी से चलने वाली जम्मूतवी-गोरखपुर एक्सप्रेस नई दिल्ली से 21 मई को चलने वाली नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, अमृतसर से 21 मई को चलने वाली अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस, लालगढ़ से 20 मई को चलने वाली लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस बदले मार्ग मुरादाबाद-चंदौसी-बरेली कैंट के रास्ते संचालित की जाएगी.
पूर्वोत्तर रेलवे में पेंशन अदालत 17 को : पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों की पेंशन संबधित शिकायतों के समाधान के लिए 17 मई को वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा. इसमें सेवानिवृत्त और मृतक आश्रित पेंशन संबंधी शिकायतें पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के ई-मेल आईडी srdpoljnner@gmail.com पर भेजकर शामिल हो सकते हैं.