लखनऊ : भारत सरकार के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने लखनऊ से श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस चलाने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा था. रेलवे बोर्ड ने रक्षा मंत्री के इस प्रस्ताव पर मुहर भी लगा दी, लेकिन लखनऊ से सीधे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए ट्रेन चलना तो दूर की बात है अभी रेलवे की तरफ से अधिसूचना तक जारी नहीं की जा सकी है, जबकि इस ट्रेन के लखनऊ से सीधे वैष्णो माता तक संचालन की घोषणा हुई तो रेलवे ने खूब वाहवाही बटोरी थी. इस बीच अमरनाथ यात्रा का एक पड़ाव भी पूरा हो गया है और आने वाले अक्टूबर माह में पड़ने वाले नवरात्र पर भी जम्मूतवी की तरफ जाने वाली सभी ट्रेनों में सीटें भर चुकी हैं. यह ट्रेन कब से शुरू होगी इस बारे में रेलवे के अधिकारी अभी कुछ बता भी नहीं पा रहे हैं.
दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी होने के बावजूद लखनऊ से जम्मूतवी के लिए शुरू होने वाली सीधी कोई भी ट्रेन नहीं है. अमरनाथ एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, लोहित एक्सप्रेस, गाजीपुर-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस और अर्चना एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें पिछले स्टेशनों से आती हैं. लखनऊ के स्टेशनों से किसी भी ट्रेन का संचालन नहीं होता है. ऐसे में इन ट्रेनों में पहले ही सीटें फुल हो जाती हैं. लखनऊ के यात्रियों के लिए पूल कोटा ही मिल पाता है. जनरल वेटिंग लिस्ट पहले पिछले आरंभिक स्टेशन के यात्रियों को ही कंफर्म सीट उपलब्ध कराती है. शेष सीटों पर ही लखनऊ के यात्रियों को सीटें उपलब्ध हो पाती हैं.
इस बार नवरात्र 15 अक्टूबर से शुरू होंगे. लखनऊ से जम्मूतवी जाने वाली अर्चना एक्सप्रेस के शयनयान में अभी से वेटिंग 38 से 41 है. वातानुकूलित कोच में कंफर्म सीट बची नहीं है. बेगमपुरा एक्सप्रेस में अभी वेटिंग लिस्ट 77 तक है. एसी थर्ड में वेटिंग दो से लेकर 17 तक है. कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस में भी स्लीपर की वेटिंग 50 तक पहुंच गई है. इसी तरह इस रूट पर चलने वाले अन्य ट्रेनों के लिए वेटिंग लगातार बढ़ते ही जा रही है. जिससे तमाम श्रद्धालुओं को नवरात्र के दौरान श्री माता वैष्णो देवी तक पहुंचने की संभावनाएं भी धूमिल हो रही हैं. ऐसे में श्रद्धालु इंतजार कर रहे हैं कि लखनऊ से सीधे श्री माता वैष्णो देवी के लिए जल्द ट्रेन स्टार्ट हो और वे वैष्णो देवी जा सकें.
यह भी पढ़ें : GST : ऑफलाइन बिल बनाया तो व्यापारियों को होगी मुसीबत, टैक्स चोरी के दायरे में आएंगे