ETV Bharat / state

Railway News : लखनऊ में आकार ले रहा वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाला गोमतीनगर रेलवे स्टेशन, जानिए खासियत

लखनऊ का गोमतीनगर रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस होगा. इसके लिए रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (RLDA) पूरी मुस्तैदी से काम करा रही है. बताया जा रहा है कि इसी साल दिसंबर से आम यात्रियों को सुविधाएं मुहैया होने लगेंगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 2:20 PM IST

लखनऊ में आकार ले रहा वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाला गोमतीनगर रेलवे स्टेशन. देखें खबर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में वैसे तो रेलवे स्टेशनों के विकास पर तेजी से काम हो रहा है. नए स्टेशन बनाए जा रहे हैं, पुराने स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है, लेकिन बात अगर स्टेशनों पर मिलने वाली यात्रियों की सुविधाओं के लिहाजा से की जाए तो पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई का ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती नगर रेलवे स्टेशन इस मामले में सबसे बेहतर साबित होने वाला है. गोमती नगर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की दिशा में अब काम तेजी से शुरू हो गया है. इसी साल दिसंबर माह में यात्रियों को इस स्टेशन पर इतनी सुविधाएं मिलेंगी जितनी अब तक किसी भी स्टेशन पर यात्रियों को नहीं मिलती है. लखनऊ के सांसद रहते हुए अटल बिहारी बाजपेई ने गोमती नगर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की ख्वाहिश जताई थी. जिसे देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह पूरा कर रहे हैं. अब रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) की तरफ से काम में तेजी दिखाई जा रही है.

आकार ले रहा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन.
आकार ले रहा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन.





पूर्वोत्तर रेलवे हो या फिर उत्तर रेलवे, उत्तर प्रदेश में देश के अन्य राज्यों की तरह ही भारत सरकार की तरफ से अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है. कई स्टेशन नए सिरे से बनाए जा रहे हैं. इनमें पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का गोमती नगर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. रेलवे से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन का विकास आज के समय को देखकर नहीं, बल्कि अगले 50 सालों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है. इन दिनों तेजी से रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य संपन्न कराया जा रहा है. स्टेशन के बाहरी हिस्से से लेकर अंदरूनी हिस्से और परिसर के आसपास विकास कार्य कराया जा रहे हैं. कंस्ट्रक्शन का कार्य इस समय आरएलडीए की तरफ से और तेज गति से शुरू कर दिया गया है.

आकार ले रहा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन.
आकार ले रहा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन.


42 एकड़ जमीन पर बन रहा रेलवे स्टेशन : गोमती नगर रेलवे स्टेशन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर विकसित हो रहा है. यह स्टेशन 42 एकड़ जमीन पर बनाकर तैयार हो रहा है. इतने लंबे चौड़े रेलवे स्टेशन के काम में काफी समय लग रहा है. गोमती नगर टर्मिनल बनाने में रेलवे तकरीबन 1910 करोड रुपए खर्च कर रहा है. इसे बनाने का काम नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है. अब इसी साल दिसंबर माह तक स्टेशन का काम पूरा होने का लक्ष्य है.

प्रस्तावित गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का खाका.
प्रस्तावित गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का खाका.
प्रस्तावित गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का खाका.
प्रस्तावित गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का खाका.



22 साल पहले अटल जी ने रखी थी नींव : गोमती नगर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का सपना पूर्व प्रधानमंत्री और लखनऊ से सांसद स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का था. उन्होंने ही इस स्टेशन को विकसित करने की बात कही थी. इसके बाद अभी तक करीब 23 साल हो रहे हैं. स्टेशन बनकर तैयार नहीं हो पाया है. हालांकि बीच में कोरोना के चलते निर्माण कार्य प्रभावित हो गया था जिससे देरी हुई है, लेकिन इस साल दिसंबर माह तक यहां का काम पूरा हो जाएगा. रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) ने इसके लिए प्लेटफार्म नंबर तीन पर एक माह का ब्लॉक भी लिया है जिससे तय अवधि में निर्माण कार्य संपन्न हो सके. स्टेशन परिसर में परिसर के निर्माण के साथ ही कॉनकोर्स भी बनाया जा रहा है यह और कॉनकोर्स 280 फूट लंबा होगा जो सभी प्लेटफार्म को आपस में जोड़ेगा.







यह भी पढ़ें : गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के पास से 350 अवैध कब्जे हटाए गए

विश्वस्तरीय बनेगा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन, चारबाग रेलवे स्टेशन का होगा बोझ कम

लखनऊ में आकार ले रहा वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाला गोमतीनगर रेलवे स्टेशन. देखें खबर

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में वैसे तो रेलवे स्टेशनों के विकास पर तेजी से काम हो रहा है. नए स्टेशन बनाए जा रहे हैं, पुराने स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है, लेकिन बात अगर स्टेशनों पर मिलने वाली यात्रियों की सुविधाओं के लिहाजा से की जाए तो पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई का ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती नगर रेलवे स्टेशन इस मामले में सबसे बेहतर साबित होने वाला है. गोमती नगर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की दिशा में अब काम तेजी से शुरू हो गया है. इसी साल दिसंबर माह में यात्रियों को इस स्टेशन पर इतनी सुविधाएं मिलेंगी जितनी अब तक किसी भी स्टेशन पर यात्रियों को नहीं मिलती है. लखनऊ के सांसद रहते हुए अटल बिहारी बाजपेई ने गोमती नगर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने की ख्वाहिश जताई थी. जिसे देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह पूरा कर रहे हैं. अब रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) की तरफ से काम में तेजी दिखाई जा रही है.

आकार ले रहा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन.
आकार ले रहा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन.





पूर्वोत्तर रेलवे हो या फिर उत्तर रेलवे, उत्तर प्रदेश में देश के अन्य राज्यों की तरह ही भारत सरकार की तरफ से अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक बनाया जा रहा है. कई स्टेशन नए सिरे से बनाए जा रहे हैं. इनमें पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का गोमती नगर रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है. रेलवे से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि गोमती नगर रेलवे स्टेशन का विकास आज के समय को देखकर नहीं, बल्कि अगले 50 सालों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है. इन दिनों तेजी से रेलवे स्टेशन पर विकास कार्य संपन्न कराया जा रहा है. स्टेशन के बाहरी हिस्से से लेकर अंदरूनी हिस्से और परिसर के आसपास विकास कार्य कराया जा रहे हैं. कंस्ट्रक्शन का कार्य इस समय आरएलडीए की तरफ से और तेज गति से शुरू कर दिया गया है.

आकार ले रहा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन.
आकार ले रहा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन.


42 एकड़ जमीन पर बन रहा रेलवे स्टेशन : गोमती नगर रेलवे स्टेशन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम पर विकसित हो रहा है. यह स्टेशन 42 एकड़ जमीन पर बनाकर तैयार हो रहा है. इतने लंबे चौड़े रेलवे स्टेशन के काम में काफी समय लग रहा है. गोमती नगर टर्मिनल बनाने में रेलवे तकरीबन 1910 करोड रुपए खर्च कर रहा है. इसे बनाने का काम नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला है. अब इसी साल दिसंबर माह तक स्टेशन का काम पूरा होने का लक्ष्य है.

प्रस्तावित गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का खाका.
प्रस्तावित गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का खाका.
प्रस्तावित गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का खाका.
प्रस्तावित गोमतीनगर रेलवे स्टेशन का खाका.



22 साल पहले अटल जी ने रखी थी नींव : गोमती नगर रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने का सपना पूर्व प्रधानमंत्री और लखनऊ से सांसद स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई का था. उन्होंने ही इस स्टेशन को विकसित करने की बात कही थी. इसके बाद अभी तक करीब 23 साल हो रहे हैं. स्टेशन बनकर तैयार नहीं हो पाया है. हालांकि बीच में कोरोना के चलते निर्माण कार्य प्रभावित हो गया था जिससे देरी हुई है, लेकिन इस साल दिसंबर माह तक यहां का काम पूरा हो जाएगा. रेलवे लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (आरएलडीए) ने इसके लिए प्लेटफार्म नंबर तीन पर एक माह का ब्लॉक भी लिया है जिससे तय अवधि में निर्माण कार्य संपन्न हो सके. स्टेशन परिसर में परिसर के निर्माण के साथ ही कॉनकोर्स भी बनाया जा रहा है यह और कॉनकोर्स 280 फूट लंबा होगा जो सभी प्लेटफार्म को आपस में जोड़ेगा.







यह भी पढ़ें : गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के पास से 350 अवैध कब्जे हटाए गए

विश्वस्तरीय बनेगा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन, चारबाग रेलवे स्टेशन का होगा बोझ कम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.