ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अवध आसाम एक्सप्रेस अब बदले समय पर लखनऊ पहुंचेगी, गरीब रथ का भी समय बदला

रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए एक ट्रेन की समय सारिणी में बदलाव किया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

etv bharat
etv bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 5, 2024, 9:30 AM IST

लखनऊः रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने के समय में बदलाव कर दिया गया है. डिब्रूगढ़ से चार जनवरी से चलाई जा रही 15909 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस परिवर्तित समय 5.10 बजे पहुंचकर 5.20 बजे रवाना होगी. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने ये जानकारी दी.


गरीब रथ एक्सप्रेस का बदला समय
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को देखते हुए सहरसा में चार जनवरी से चलाई जा रही 12203 सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस परिवर्तित समय गोविन्दगढ से शाम 6.10 बजे, लुधियाना से शाम 7.25 बजे, फगवाड़ा से शाम 7.56 बजे, जालंधर सिटी से रात 8.35 बजे तथा व्यास से रात 9.07 बजे छूटकर अमृतसर रात 10.05 बजे पहुंचेगी.

कायमगंज में रुकेगी गोमतीनगर जयपुर एक्सप्रेस
यात्रियों की सुविधा के लिए 19716/15 गोमतीनगर जयपुर गोमतीनगर एक्सप्रेस का कायमगंज स्टेशन पर छह जनवरी से प्रायोगिक आधार पर दो मिनट का ठहराव अगले आदेश तक प्रदान किया गया है. गोमतीनगर से छह जनवरी से चलने वाली 19716 गोमतीनगर जयपुर एक्सप्रेस रात 10.34 बजे कायमगंज स्टेशन पहुंचेगी. जयपुर से सात जनवरी से चलने वाली 19715 जयपुर गोमतीनगर एक्सप्रेस सुबह 4.58 वजे कायमगंज स्टेशन पहुंचेगी.


छपरा रेलखंड की दर्जनों ट्रेनें 15 जनवरी तक प्रभावित
छपरा जंक्शन का यार्ड रिमाडलिंग के कारण छपरा से गौतमस्थान के बीच दोहरीकरण और विद्युतीकरण कार्य के अलावा छपरा-छपरा कचहरी के बीच तीसरी लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस वजह से नौ जनवरी से 15 जनवरी तक कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. कई ट्रेनों को इस दौरान बदले रूट से संचालित किया जाएगा। ऐसे में यात्री रेलवे के पूछताछ सेवा 139 पर ट्रेन की जानकारी ले सफर को आसान बना सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कैसा दिख रहा भव्य मंदिर, देखिए ट्रस्ट की ओर से जारी ताजा तस्वीरें

लखनऊः रेलवे प्रशासन की तरफ से यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने के समय में बदलाव कर दिया गया है. डिब्रूगढ़ से चार जनवरी से चलाई जा रही 15909 डिब्रूगढ़ लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस परिवर्तित समय 5.10 बजे पहुंचकर 5.20 बजे रवाना होगी. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने ये जानकारी दी.


गरीब रथ एक्सप्रेस का बदला समय
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को देखते हुए सहरसा में चार जनवरी से चलाई जा रही 12203 सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस परिवर्तित समय गोविन्दगढ से शाम 6.10 बजे, लुधियाना से शाम 7.25 बजे, फगवाड़ा से शाम 7.56 बजे, जालंधर सिटी से रात 8.35 बजे तथा व्यास से रात 9.07 बजे छूटकर अमृतसर रात 10.05 बजे पहुंचेगी.

कायमगंज में रुकेगी गोमतीनगर जयपुर एक्सप्रेस
यात्रियों की सुविधा के लिए 19716/15 गोमतीनगर जयपुर गोमतीनगर एक्सप्रेस का कायमगंज स्टेशन पर छह जनवरी से प्रायोगिक आधार पर दो मिनट का ठहराव अगले आदेश तक प्रदान किया गया है. गोमतीनगर से छह जनवरी से चलने वाली 19716 गोमतीनगर जयपुर एक्सप्रेस रात 10.34 बजे कायमगंज स्टेशन पहुंचेगी. जयपुर से सात जनवरी से चलने वाली 19715 जयपुर गोमतीनगर एक्सप्रेस सुबह 4.58 वजे कायमगंज स्टेशन पहुंचेगी.


छपरा रेलखंड की दर्जनों ट्रेनें 15 जनवरी तक प्रभावित
छपरा जंक्शन का यार्ड रिमाडलिंग के कारण छपरा से गौतमस्थान के बीच दोहरीकरण और विद्युतीकरण कार्य के अलावा छपरा-छपरा कचहरी के बीच तीसरी लाइन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. इस वजह से नौ जनवरी से 15 जनवरी तक कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. कई ट्रेनों को इस दौरान बदले रूट से संचालित किया जाएगा। ऐसे में यात्री रेलवे के पूछताछ सेवा 139 पर ट्रेन की जानकारी ले सफर को आसान बना सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले कैसा दिख रहा भव्य मंदिर, देखिए ट्रस्ट की ओर से जारी ताजा तस्वीरें

ये भी पढ़ेंः गरीबों का फूडमैन: 3 बेटियां इंजीनियर और वेल सेटल्ड; पेंशन के पैसों से गरीबों को खाना खिलाता ये रिटायर्ड कर्मचारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.