ETV Bharat / state

रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों की अवधि में किया विस्तार, देखें सूची.. - Barauni-Ernakulam Weekly Pooja Special Train

रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार का फैसला लिया है. इन ट्रेनों का विस्तार 30 जून तक किया गया है. इन ट्रेनों के संचालन में विस्तार से होली पर्व पर यात्रियों को अपने घर पहुंचने में आसानी होगी.

रेलवे.
रेलवे.
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 9:34 PM IST

लखनऊः रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार का फैसला लिया है. इन ट्रेनों का विस्तार 30 जून तक किया गया है. इन ट्रेनों के संचालन में विस्तार से होली पर्व पर यात्रियों को अपने घर पहुंचने में आसानी होगी. 02521 बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक पूजा स्पेशल गाड़ी बुधवार के स्थान पर सोमवार को संचालित होगी. 02522 एर्नाकुलम-बरौनी साप्ताहिक पूजा स्पेशल गाड़ी रविवार के स्थान पर शुक्रवार को चलेगी.

25 जून तक चलेगी गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
इसी तरह 09451 गांधीधाम-भागलपुर पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी की अवधि का विस्तार 25 जून तक और 09452 भागलपुर-गांधीधाम पूजा साप्ताहिक विशेष ट्रेन की अवधि का विस्तार 28 जून तक संशोधित रेक संरचना के अनुसार किया जाएगा. इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार व एसएलआरडी के दो कोच सहित कुल 20 कोच लगेंगे. वहीं 09057 उधना-मंडुवाडीह साप्ताहिक पूजा ट्रेन की अवधि का विस्तार 25 जून तक व 09058 मंडुवाडीह-उधना साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की अवधि का विस्तार 27 जून तक संशोधित रेक संरचना के अनुसार होगा. इस ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान का एक, एलएलआरडी का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच व वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक कोच सहित कुल 22 कोच लगेंगे.

इन ट्रेनों की अवधि में विस्तार

  • 02521 बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी की अवधि का विस्तार 12 अप्रैल से 28 जून तक.
  • 02522 एर्नाकुलम-बरौनी साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन की अवधि का विस्तार 16 अप्रैल से दो जुलाई तक.
  • 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का विस्तार 24 जून तक.
  • 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की अवधि का विस्तार 26 जून तक.
  • 05251 दरभंगा-जलन्धर सिटी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की अवधि का विस्तार 26 जून तक.
  • 05252 जलन्धर सिटी-दरभंगा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी की अवधि का विस्तार 27 जून तक.
  • 05531 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की अवधि का विस्तार 27 जून तक.
  • 05532 अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 28 जून तक.
  • 05559 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी की अवधि का विस्तार 30 जून तक.
  • 05560 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी की का विस्तार दो जुलाई तक.
  • 05529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक पूजा स्पेशल की अवधि का विस्तार 30 जून तक.
  • 05530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी की अवधि का विस्तार एक जुलाई तक.

लखनऊः रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार का फैसला लिया है. इन ट्रेनों का विस्तार 30 जून तक किया गया है. इन ट्रेनों के संचालन में विस्तार से होली पर्व पर यात्रियों को अपने घर पहुंचने में आसानी होगी. 02521 बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक पूजा स्पेशल गाड़ी बुधवार के स्थान पर सोमवार को संचालित होगी. 02522 एर्नाकुलम-बरौनी साप्ताहिक पूजा स्पेशल गाड़ी रविवार के स्थान पर शुक्रवार को चलेगी.

25 जून तक चलेगी गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
इसी तरह 09451 गांधीधाम-भागलपुर पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी की अवधि का विस्तार 25 जून तक और 09452 भागलपुर-गांधीधाम पूजा साप्ताहिक विशेष ट्रेन की अवधि का विस्तार 28 जून तक संशोधित रेक संरचना के अनुसार किया जाएगा. इस ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के तीन, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार व एसएलआरडी के दो कोच सहित कुल 20 कोच लगेंगे. वहीं 09057 उधना-मंडुवाडीह साप्ताहिक पूजा ट्रेन की अवधि का विस्तार 25 जून तक व 09058 मंडुवाडीह-उधना साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की अवधि का विस्तार 27 जून तक संशोधित रेक संरचना के अनुसार होगा. इस ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान का एक, एलएलआरडी का एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के चार, शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के पांच व वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का एक कोच सहित कुल 22 कोच लगेंगे.

इन ट्रेनों की अवधि में विस्तार

  • 02521 बरौनी-एर्नाकुलम साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी की अवधि का विस्तार 12 अप्रैल से 28 जून तक.
  • 02522 एर्नाकुलम-बरौनी साप्ताहिक पूजा विशेष ट्रेन की अवधि का विस्तार 16 अप्रैल से दो जुलाई तक.
  • 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का विस्तार 24 जून तक.
  • 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की अवधि का विस्तार 26 जून तक.
  • 05251 दरभंगा-जलन्धर सिटी साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की अवधि का विस्तार 26 जून तक.
  • 05252 जलन्धर सिटी-दरभंगा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी की अवधि का विस्तार 27 जून तक.
  • 05531 सहरसा-अमृतसर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की अवधि का विस्तार 27 जून तक.
  • 05532 अमृतसर-सहरसा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 28 जून तक.
  • 05559 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी की अवधि का विस्तार 30 जून तक.
  • 05560 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी की का विस्तार दो जुलाई तक.
  • 05529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस साप्ताहिक पूजा स्पेशल की अवधि का विस्तार 30 जून तक.
  • 05530 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी की अवधि का विस्तार एक जुलाई तक.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.