लखनऊ: पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल की रेल प्रबन्धक डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि रेलवे के मेडिकल विभाग से रेलवे के कर्मचारी संपर्क कर सकते हैं. वे उनसे चिकित्सीय परामर्श प्राप्त कर सकते हैं. बादशाहनगर, गोण्डा स्थित रेलवे चिकित्सालयों और ऐशबाग स्थित पाली क्लिीनिक में रेलवे चिकित्सकों से टेलीकंसल्टेशन किया जा सकता है.
उन्होंने बताया कि रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों को एचआईएमएस (हॉस्पिटल इन्फारमेंशन मेनेजमेंट सिस्टम) प्रणाली में पंजीकृत कराये गये बार कोड नम्बर को बताना होगा. बादशाहनगर और गोण्डा चिकित्सालय के पंजीकरण काउंटर पर कर्मचारी को बार कोड नम्बर के आधार पर चिकित्सक से परामर्श का समय आवंटित किया जाएगा. पंजीकरण और परामर्श समय आवंटित होने के बाद विवरण के आधार पर व्यक्ति सीधे ओपीडी में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के मोबाइल नंबर पर कॉन्टैक्ट कर सकता है.
फिक्स टाइमिंग पर करना होगा पंजीकरण
डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे ने बताया कि इस सुविधा का उपभोग करने के लिए रेलवेकर्मी ओपीडी अवधि के दौरान पंजीकरण करा सकते हैं. सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक और शाम तीन बजे से पांच बजे तक बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय के मोबाइल नम्बर 9580505500 और गोण्डा रेलवे चिकित्सालय के मोबाइल नम्बर 9794842542 पर पंजीकरण करा सकते हैं. इसके लिए पंजीकरण काउंटर बनाया गया है.
एचआईएमएस प्रणाली से लिया जाएगा मेडिकल रिकॉर्ड
डीआरएम डॉ. मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि ओपीडी चिकित्सक कर्मचारी को पहले से ही एचआईएमएस प्रणाली में संग्रहीत मेडिकल रिकॉर्ड और टेली वार्ता के आधार उपचार की सलाह देंगे. संबंधित दवाओं को लाभार्थी या उसके कोई प्रतिनिधि चिकित्सालय से प्राप्त कर सकते हैं. ऐशबाग पॉलीक्लिनिक में रेलवे लाभार्थी अपने मोबाइल फोन से टेलीकंसल्टेशन के लिए ऐशबाग पॉली क्लिनिक के चिकित्सकों के सीयूजी नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.