लखनऊ. रेलवे बोर्ड के सदस्य (परिचालन एवं व्यवसाय विकास) संजय कुमार मोहंती (Sanjay Kumar Mohanty, Member (Operations & Business Development), Railway Board) ने रेलवे स्टेशनों के विकास और यात्री सुविधाओं (passenger amenities) के विस्तार के लिए शनिवार को लखनऊ जंक्शन और चारबाग रेलवे स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने एकीकृत पुर्नविकास कार्यक्रम के संदर्भ में मंडल के अधिकारियों के साथ लखनऊ जंक्शन स्टेशन (Lucknow Junction Station) पर सरकूलेटिंग एरिया, कैब वे एरिया, स्टेशन प्लेटफार्म, कानकोर्स एरिया, ’लग्जरी ट्रैवेल लाउंज’ को देखा और चर्चा की
रेलवे बोर्ड सदस्य (Railway Board Member) ने पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ जंक्शन और उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन के संयुक्त निरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे एवं उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधकों के साथ निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान संजय कुमार मोहंती ने लखनऊ स्टेशन पर विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने के लिए पुर्नविकास कार्याें को त्वरित गति से क्रियान्वित करने की योजना के तहत आधारभूत संरचनाओं के विकास और स्टेशन परिसर की समरूपता की कार्ययोजना पर मण्डल रेल प्रबन्धक शआदित्य कुमार और संबंधित शाखाधिकारियों के साथ विमर्श किया. मण्डल में किए जा रहे संरक्षा, सुरक्षा, ट्रेनों के समय पालन, रेल लाइनों की क्षमता विस्तार के लिए और प्रमुख निमार्ण कार्यों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त की. निरीक्षण के बाद उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में उन्होंने संयुक्त समीक्षा बैठक भी की.
उन्होंने लखनऊ स्टेशन पर यार्ड री- मॉडलिंग, वॉशेबल एप्रेन का सुधार कार्य, स्टेशन भवन की संरचनात्मक संरचना, भावी योजनाओं, यात्री सुविधाओं के आधुनिकीकरण की दिशा में मंडल की तरफ से कराए जाने वाले प्रयास और स्टेशन पर प्रगतिशील अन्य कार्यों का जायजा लिया. बोर्ड सदस्य संजय कुमार मोहंती, मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ सुरेश कुमार सपरा (Divisional Railway Manager Northern Railway Lucknow Suresh Kumar Sapra) व मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ आदित्य कुमार (Divisional Railway Manager, North Eastern Railway, Lucknow Aditya Kumar) की उपस्थिति में उत्तर एवं पूर्वोत्तर रेलवे के अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों को भारत के संविधान की उद्देशिका का पठन कराया गया.
बैठक में मंडल के विकास से संबंधित प्रमुख परियोजनाओं (major projects) पर कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया किए जाने की बात कही. स्टेशन विकास, यात्री परिवहन आदि विकासपरक परियोजनाओं पर भी प्रमुख रूप से चर्चा की. उन्होंने अधिकारियों को और अधिक कुशलता व क्षमता (skill and ability) के साथ अपने को उन्नत करके व्यावसायिक दृष्टिकोण (professional approach) के साथ कार्य करने को कहा. रेल राजस्व बढ़ाने के लिए ’मास ट्रांसपोर्टेंशन’ में रेलवे की अहम भूमिका का उल्लेख करते हुए माल ढुलाई को अधिकतम बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता बताई.