ETV Bharat / state

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई समर स्पेशल ट्रेन - लखनऊ का समाचार

यात्रियों की सुविधा के लिये गीष्मकालीन विशेष गाड़ियों का संचालन किया गया है. ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानको का पालन करना होगा.

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई समर स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई समर स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 8:24 PM IST

Updated : Apr 18, 2021, 7:35 PM IST

लखनऊः गाड़ी संख्या 01207/01208 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई से 17 अप्रैल को होगा. इसके साथ ही छपरा से 20 अप्रैल को गाड़ी संख्या 01211/01212 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी का संचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 अप्रैल को होगा. जबकि छपरा से 21 अप्रैल को निम्नवत किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

चलाई जायेगी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन

गाड़ी संख्या 01207 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई)-छपरा ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 17 अप्रैल को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई से 23.45 बजे प्रस्थान कर दादर से 23.58 बजे, दूसरे दिन थाणे से 00.25 बजे, भिवंडी रोड से 01.15 बजे, वसई रोड से 03.40 बजे, सूरत से 07.25 बजे, बडोदरा से 10.55 बजे, रतलाम से 15.30 बजे, कोटा से 20.50 बजे, सवाई माधोपुर से 22.25 बजे, तीसरे दिन बयाना से 00.50 बजे, आगरा फोर्ट से 03.45 बजे, टुण्डला से 04.50 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 10.20 बजे, ऐषबाग से 12.10 बजे, गोण्डा से 16.25 बजे, बस्ती से 18.25 बजे, गोरखपुर से 21.05 बजे, भटनी से 22.05 बजे तथा सीवान से 22.55 बजे छूटकर चौथे दिन छपरा 00.15 बजे पहुॅंचेगी.

वापसी यात्रा में 01208 छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 20 अप्रैल को छपरा से 16.40 बजे प्रस्थान कर, सीवान से 17.35 बजे, भटनी से 18.10 बजे, गोरखपुर से 20.50 बजे, बस्ती से 22.00 बजे, गोण्डा से 23.45 बजे, दूसरे दिन ऐशबाग से 03.50 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.50 बजे, टुण्डला से 11.35 बजे, आगरा फोर्ट से 12.50 बजे, बयाना से 16.05 बजे, सवाई माधोपुर से 18.30 बजे, कोटा से 20.20 बजे, तीसरे दिन रतलाम से 01.50 बजे, वडोदरा से 06.10 बजे, सूरत से 08.25 बजे, वसई रोड से 12.40 बजे, भिवंडी रोड से 13.20 बजे, थाणे से 14.20 बजे और दादर से 14.55 बजे छूटकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) 15.20 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 और एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे.

गाड़ी संख्या 01211 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18 अप्रैल, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14.30 बजे प्रस्थान कर थाणे से 14.55 बजे, भिवंडी रोड से 15.30 बजे, वसई रोड से 16.25 बजे, सूरत से 19.50 बजे, बडोदरा से 22.00 बजे, दूसरे दिन रतलाम से 02.20 बजे, कोटा से 07.40 बजे, सवाई माधोपुर से 09.15 बजे, बयाना से 11.35 बजे, आगरा फोर्ट से 14.30 बजे, टुण्डला से 15.35 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 21.05 बजे, ऐषबाग से 22.50 बजे, तीसरे दिन गोण्डा से 03.10 बजे, बस्ती से 05.10 बजे, गोरखपुर से 07.50 बजे, भटनी से 08.50 बजे और सीवान से 09.40 बजे छूटकर छपरा 10.50 बजे पहुॅंचेगी.

इसे भी पढ़ें- बांद्रा टर्मिनस -गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा रेलवे

वापसी यात्रा में 01212 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 को छपरा से 05.40 बजे प्रस्थान कर, सीवान से 06.35 बजे, भटनी से 07.10 बजे, गोरखपुर से 09.20 बजे, बस्ती से 10.25 बजे, गोण्डा से 12.00 बजे, ऐषबाग से 15.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 17.20 बजे, टुण्डला से 22.55 बजे, दूसरे दिन आगरा फोर्ट से 00.10 बजे, बयाना से 03.05 बजे, सवाई माधोपुर से 05.25 बजे, कोटा से 07.05 बजे, रतलाम से 12.25 बजे, वडोदरा से 16.45 बजे, सूरत से 18.50 बजे, वसई रोड से 22.30 बजे, भिवंडी रोड से 23.05 बजे और थाणे से 23.58 बजे छूटकर तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 00.40 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 और एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

गाड़ी संख्या 01209 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 17, 21 एवं 25 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22.00 बजे प्रस्थान कल्याण से 22.53 बजे, दूसरे दिन नासिक रोड से 02.20 बजे, भुसावल से 05.15 बजे, इटारसी से 10.15 बजे, भोपाल से 12.30 बजे बीना से 15.00 बजे, झांसी से 17.40 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 23.05 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 01.00 बजे, गोण्डा से 04.10 बजे तथा बस्ती से 06.05 बजे छूटकर गोरखपुर 07.45 बजे पहु़ंचेगी.

गाड़ी संख्या 01210 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल गाड़ी 19, 23 एवं 27 अप्रैल, 2021 को गोरखपुर से 13.00 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 14.20 बजे, गोण्डा से 16.15 बजे, लखनऊ से 19.20 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 21.10 बजे, दूसरे दिन झांसी से 02.20 बजे, बीना से 04.45 बजे, भोपाल से 07.00 बजे, इटारसी से 09.25 बजे, भुसावल से 14.30 बजे, नासिक रोड से 18.05 बजे तथा कल्याण से 21.45 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 23.15 बजे पहु़ंचेगी. इस स्पेशल गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान के 17, वातानुकूलित कुर्सी यान श्रेणी के 03, जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

लखनऊः गाड़ी संख्या 01207/01208 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई से 17 अप्रैल को होगा. इसके साथ ही छपरा से 20 अप्रैल को गाड़ी संख्या 01211/01212 लोकमान्य तिलक टर्मिनस -छपरा लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी का संचालन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 18 अप्रैल को होगा. जबकि छपरा से 21 अप्रैल को निम्नवत किया जायेगा. इस गाड़ी में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे. ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

चलाई जायेगी ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन

गाड़ी संख्या 01207 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई)-छपरा ग्रीष्मकालीन विषेष गाड़ी 17 अप्रैल को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुम्बई से 23.45 बजे प्रस्थान कर दादर से 23.58 बजे, दूसरे दिन थाणे से 00.25 बजे, भिवंडी रोड से 01.15 बजे, वसई रोड से 03.40 बजे, सूरत से 07.25 बजे, बडोदरा से 10.55 बजे, रतलाम से 15.30 बजे, कोटा से 20.50 बजे, सवाई माधोपुर से 22.25 बजे, तीसरे दिन बयाना से 00.50 बजे, आगरा फोर्ट से 03.45 बजे, टुण्डला से 04.50 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 10.20 बजे, ऐषबाग से 12.10 बजे, गोण्डा से 16.25 बजे, बस्ती से 18.25 बजे, गोरखपुर से 21.05 बजे, भटनी से 22.05 बजे तथा सीवान से 22.55 बजे छूटकर चौथे दिन छपरा 00.15 बजे पहुॅंचेगी.

वापसी यात्रा में 01208 छपरा-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 20 अप्रैल को छपरा से 16.40 बजे प्रस्थान कर, सीवान से 17.35 बजे, भटनी से 18.10 बजे, गोरखपुर से 20.50 बजे, बस्ती से 22.00 बजे, गोण्डा से 23.45 बजे, दूसरे दिन ऐशबाग से 03.50 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 05.50 बजे, टुण्डला से 11.35 बजे, आगरा फोर्ट से 12.50 बजे, बयाना से 16.05 बजे, सवाई माधोपुर से 18.30 बजे, कोटा से 20.20 बजे, तीसरे दिन रतलाम से 01.50 बजे, वडोदरा से 06.10 बजे, सूरत से 08.25 बजे, वसई रोड से 12.40 बजे, भिवंडी रोड से 13.20 बजे, थाणे से 14.20 बजे और दादर से 14.55 बजे छूटकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) 15.20 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 11, शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 और एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे.

गाड़ी संख्या 01211 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 18 अप्रैल, 2021 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 14.30 बजे प्रस्थान कर थाणे से 14.55 बजे, भिवंडी रोड से 15.30 बजे, वसई रोड से 16.25 बजे, सूरत से 19.50 बजे, बडोदरा से 22.00 बजे, दूसरे दिन रतलाम से 02.20 बजे, कोटा से 07.40 बजे, सवाई माधोपुर से 09.15 बजे, बयाना से 11.35 बजे, आगरा फोर्ट से 14.30 बजे, टुण्डला से 15.35 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 21.05 बजे, ऐषबाग से 22.50 बजे, तीसरे दिन गोण्डा से 03.10 बजे, बस्ती से 05.10 बजे, गोरखपुर से 07.50 बजे, भटनी से 08.50 बजे और सीवान से 09.40 बजे छूटकर छपरा 10.50 बजे पहुॅंचेगी.

इसे भी पढ़ें- बांद्रा टर्मिनस -गोरखपुर समर स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा रेलवे

वापसी यात्रा में 01212 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 21 अप्रैल, 2021 को छपरा से 05.40 बजे प्रस्थान कर, सीवान से 06.35 बजे, भटनी से 07.10 बजे, गोरखपुर से 09.20 बजे, बस्ती से 10.25 बजे, गोण्डा से 12.00 बजे, ऐषबाग से 15.30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 17.20 बजे, टुण्डला से 22.55 बजे, दूसरे दिन आगरा फोर्ट से 00.10 बजे, बयाना से 03.05 बजे, सवाई माधोपुर से 05.25 बजे, कोटा से 07.05 बजे, रतलाम से 12.25 बजे, वडोदरा से 16.45 बजे, सूरत से 18.50 बजे, वसई रोड से 22.30 बजे, भिवंडी रोड से 23.05 बजे और थाणे से 23.58 बजे छूटकर तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस 00.40 बजे पहुंचेगी. इस विशेष गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 20 और एसएलआरडी के 02 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

गाड़ी संख्या 01209 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 17, 21 एवं 25 अप्रैल को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 22.00 बजे प्रस्थान कल्याण से 22.53 बजे, दूसरे दिन नासिक रोड से 02.20 बजे, भुसावल से 05.15 बजे, इटारसी से 10.15 बजे, भोपाल से 12.30 बजे बीना से 15.00 बजे, झांसी से 17.40 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 23.05 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 01.00 बजे, गोण्डा से 04.10 बजे तथा बस्ती से 06.05 बजे छूटकर गोरखपुर 07.45 बजे पहु़ंचेगी.

गाड़ी संख्या 01210 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन स्पेशल गाड़ी 19, 23 एवं 27 अप्रैल, 2021 को गोरखपुर से 13.00 बजे प्रस्थान कर बस्ती से 14.20 बजे, गोण्डा से 16.15 बजे, लखनऊ से 19.20 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 21.10 बजे, दूसरे दिन झांसी से 02.20 बजे, बीना से 04.45 बजे, भोपाल से 07.00 बजे, इटारसी से 09.25 बजे, भुसावल से 14.30 बजे, नासिक रोड से 18.05 बजे तथा कल्याण से 21.45 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 23.15 बजे पहु़ंचेगी. इस स्पेशल गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी कुर्सी यान के 17, वातानुकूलित कुर्सी यान श्रेणी के 03, जनरेटर सह लगेज यान के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

Last Updated : Apr 18, 2021, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.