ETV Bharat / state

यात्रीगण ध्यान दें! ट्रेन से यात्रा करनी है तो पढ़ लें ये खबर.. - छपरा सीवान विशेष गाड़ी

देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस (Corona virus Pandemic) की दूसरी लहर के बाद भारतीय रेलवे अपनी सेवाओं में इजाफा कर रहा है. ट्रेन से सफर करने के दौरान भी कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. वहीं, कई ट्रेनों को फिर से बहाल किया जा रहा है. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर भारतीय रेलवे (Indian Railway)ने फिर से लोगों को तमाम जरूरी गाइडलाइंस का ध्यान रखने की सलाह दी है.

भारतीय रेलवे.
भारतीय रेलवे.
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 2:27 AM IST

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने जनता की सुविधा के लिए अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष ट्रेनों का फिर से संचालन शुरू करने की योजना बना रही है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे.

इन ट्रेनों का शुरू होगा संचालन
05145 छपरा-सीवान विशेष गाड़ी का संचालन 26 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05146 सीवान-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 27 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05153 सीवान-गोरखपुर (वाया कप्तानगंज) विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 26 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05154 गोरखपुर-सीवान (वाया कप्तानगंज) विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 26 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05151 भटनी-बरहज बाजार स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचलन 22 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05152 बरहज बाजार-भटनी विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 22 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05133 औंड़िहार-जौनपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 25 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05134 जौनपुर-औंड़िहार विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 25 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05143 औंड़िहार-जौनपुर स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचलन 27 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05144 जौनपुर-औंड़िहार विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 27 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.

इन गाड़ियों का भी शुरू होगा ऑपरेशन
05122 छपरा कचहरी-थावे स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचलन 21 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05121 थावे-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 21 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05124 छपरा कचहरी-थावे विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 21 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05123 थावे-छपरा कचहरी स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचलन 21 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.

रेलवे ने की कई ट्रेनों की बहाली, बढ़ाए दो ट्रेनों के फेरे
उत्तर रेलवे प्रशासन ने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए आधा दर्जन ट्रेनों को बहाल कर दिया है. रेलवे प्रशासन के इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

इन ट्रेनों की हुई बहाली
ट्रेन संख्या 04124 कानपुर सेंट्रल-प्रतापगढ़ स्‍पेशल ट्रेन 21 जून से बहाल हो रही है. ट्रेन संख्या 04123 प्रतापगढ़-कानपुर सेंट्रल स्‍पेशल रेलगाड़ी 22 जून से बहाल होगी. 04102 कानपुर सेंट्रल-प्रयागघाट स्‍पेशल रेलगाड़ी की 21 जून से बहाली की गई है. ट्रेन 04101 प्रयागघाट-कानपुर सेंट्रल स्‍पेशल रेलगाड़ी 21 जून से बहाल की गई है. ट्रेन 02595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्‍पेशल रेलगाड़ी 17 जून से बहाल हो गई है. इसके अलावा 02596 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर स्‍पेशल रेलगाड़ी भी 18 जून से बहाल हो जाएगी.

इन ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी
02033/02034 कानपुर सेंट्रल-नई दिल्‍ली-कानपुर सेंट्रल शताब्‍दी स्‍पेशल 21 जून से सप्ताह में 4 दिन के स्थान पर सप्ताह में 6 दिन चलेगी. रविवार को ट्रेन का संचालन नहीं होगा. 02180/02179 आगरा फोर्ट-लखनऊ-आगरा फोर्ट स्‍पेशल 21 जून से सप्‍ताह में 5 दिन के स्‍थान पर प्रतिदिन चलेगी.

स्पेशल ट्रेनों का विस्तार
06093 चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ स्‍पेशल रेलगाड़ी का 3 जुलाई से लेकर 6 नवंबर तक सेवा विस्‍तार दिया गया है.
06094 लखनऊ-चेन्नई सैंट्रल स्‍पेशल रेलगाड़ी को पांच जुलाई से लेकर आठ नवंबर तक सेवा विस्‍तार दिया गया है.
06077 कोयम्‍बटूर-हजरत निजामुद्दीन स्‍पेशल रेलगाड़ी चार जुलाई से लेकर सात नवम्बर तक सेवा विस्‍तार दिया गया है.
06078 हजरत निजामुद्दीन-कोयम्‍बटूर स्‍पेशल रेलगाड़ी को सात जुलाई से लेकर 10 नवंबर तक सेवा विस्‍तार दिया गया है.
02549 कामाख्‍या-आनंद विहार टर्मिनल स्‍पेशल एक जुलाई से अगली सूचना तक चलेगी.
02550 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्‍या स्‍पेशल तीन जुलाई से अगली सूचना तक संचालित होगी.

पटरियों पर जल्द सरपट दौड़ेंने लगेंगी लखनऊ-अजमेर और अलवर-मथुरा इंटरसिटी
कोरोना की दूसरी लहर में ट्रेनों की रफ्तार थमने के बाद अब भारतीय रेलवे फिर से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा रहा है. भारतीय रेलवे की ओर से आगरा मंडल की 5 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाएं हैं. अब इन ट्रेनों का संचालन प्रतिदिन होगा. एक बार फिर भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस पटरी पर लौट आई तो रेलवे की ओर से लखनऊ-अजमेर इंटरसिटी भी जल्द ही पटरी पर सरपट दौड़ने लगेगी.

कोरोना की दूसरी लहर अब लगभग खत्म होती जा रही है. कोरोना संक्रमण कम होने से यूपी, राजस्थान, मप्र सहित अन्य राज्यों में भी अनलॉक हो गया है. आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई ट्रेनें प्रतिदिन की हैं. गुरुवार से भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया. गुरुवार सुबह नई दिल्ली से चलकर ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचीं. यहां से कई यात्री ट्रेन में सवार हुए. इसके साथ ही रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए काम कर रहा है. यात्रियों की सहूलियत के लिए ही धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है.

यह ट्रेन चलेंगी प्रतिदिन
ट्रेन संख्या 02180 व 02179 आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी का पहले संचालन सप्ताह में 5 दिन था. मगर, 21 जून से आगरा फोर्ट लखनऊ इंटरसिटी प्रतिदिन चलेगी.
ट्रेन संख्या 04195 व 04196 आगरा-अजमेर इंटरसिटी सप्ताह में 7 दिन चलेगी. जिससे आगरा, जयपुर, अजमेर सहित अन्य शहर जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा.
ट्रेन संख्या 04171-04172 मथुरा-अलवर का 21 जून से प्रतिदिन संचालन होगा. जिससे मथुरा, अलवर आने जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा.

इन ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे
ट्रेन संख्या 02924-02923 आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन अब 19 जून से प्रतिदिन संचालित होगी. पहले यह ट्रेन में सप्ताह में दो दिन ही संचालित हो रही थी.
ट्रेन संख्या 02964-02963 निजामुद्दीन-उदयपुर एक्सप्रेस 19 जून से प्रतिदिन चलेगी. पहले यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन संचालित की जा रही थी.

कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेनों के पहिए रूक गए थे. अब अनलॉक होने पर रेलवे ने आगरा मंडल की 5 जोड़ी ट्रेनों के फेर बढ़ाए हैं. साथ ही गुरुवार से भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू होने के साथ ही आगरा अजमेर इंटरसिटी भी अब सप्ताह में सात दिन चलने से यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ी है.

गोरखपुर-बांद्रा के बीच दो फेरा में चलेगी जनरल एक्सप्रेस
घटते कोरोना संक्रमण और रोजगार के संकट के बीच मुंबई के लिए जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है. इसको देखते हुए रेलवे ने अहम फैसला लिया है. गोरखपुर से बांद्रा के बीच एक जोड़ी जनरल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे ने किया है. जो दो फेरा में चलाई जाएगी. इस ट्रेन की खास बात यह होगी कि इसमें सिर्फ साधारण, द्वितीय श्रेणी और साधारण कुर्सीयान के आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस ट्रेन में कंफर्म टिकट के आधार पर ही यात्रियों को यात्रा की अनुमति मिलेगी. साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना भी यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा.

मुंबई के साथ एर्नाकुलम के लिए भी चलेगी दो फेरा एक जोड़ी स्पेशल एक्सप्रेस
यह स्पेशल ट्रेन 25 जून और 2 जुलाई को चलाई जाएगी. जिसका नंबर 05301 होगा. गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 25 जून और 2 जुलाई को सुबह 5:00 बजे गोरखपुर से रवाना होगी. यह ट्रेन लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, मथुरा, कोटा, रतलाम, सूरत के रास्ते दूसरे दिन दोपहर 2:25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी के लिए ट्रेन का नंबर 05302 होगा, जो बांद्रा टर्मिनस से 26 जून और 3 जुलाई को शाम 7:25 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, रतलाम,मथुरा, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ होते हुए तीसरे दिन सुबह 6:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार दो फेरा में गोरखपुर से एर्नाकुलम के बीच भी एक जोड़ी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. जिसका नंबर 05303 और 05304 होगा. यह सप्ताहिक ट्रेन होगी और इसमें भी कंफर्म टिकट पर यात्रा किया जा सकेगा. गोरखपुर से एर्नाकुलम जाने के लिए यह ट्रेन 19 और 26 जून को 8:30 बजे रवाना होगी और एर्नाकुलम से गोरखपुर आने के लिए रात 11:55 पर एर्नाकुलम से रवाना होगी.

बस्ती-प्रयागराज संगम स्पेशल ट्रेन का संचालन भी 21 जून से होगा
इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे की रूटों पर चलने वाली 14 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का रेक संयोजन भी विभिन्न तिथियों में बदल जाएगा. जिसमें गोरखपुर से चलने वाली शालीमार, ओखा, अमरनाथ और पुणे एक्सप्रेस शामिल हैं. 23 जून को चलने वाली 08201 दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस मार्ग बदलकर चलेगी और 25 जून को चलने वाली 08302 नौतनवा- दुर्ग एक्सप्रेस भी मार्ग बदलकर चलेगी. इसी प्रकार बस्ती-प्रयागराज संगम स्पेशल ट्रेन 21 जून से चलेगी.

कानपुर सेंट्रल स्टेशन का डीआरएम ने किया औचक निरीक्षण
डीआरएम मोहित चंद्रा ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई प्लेटफार्म में जाकर साफ-सफाई और पानी की स्थिति का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने स्टेशन पर खामियां मिलने पर अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए.

उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम मोहित चंद्रा इलाहाबाद से कानपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. डीआरएम के औचक निरीक्षण से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उनके आने की सूचना पर स्टेशन में साफ-सफाई कराई गई. इस दौरान गंदगी मिलने पर सीटीएम को कड़े निर्देश दिए गए. डिप्टी सीटीएम हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि इलाहाबाद से कानपुर स्टेशन पहुंचे डीआरएम ने कानपुर से रूरा झींझक स्टेशन का निरीक्षण किया. जिसमें आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक एसके ओझा समेत पूरी टीम साथ में मौजूद रही.

इसे भी पढे़ं- यात्रीगण कृपया ध्यान दें... 30 जून तक चलेंगी यह पूजा स्पेशल ट्रेन

लखनऊ: रेलवे प्रशासन ने जनता की सुविधा के लिए अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष ट्रेनों का फिर से संचालन शुरू करने की योजना बना रही है. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में सभी कोच अनारक्षित श्रेणी के होंगे.

इन ट्रेनों का शुरू होगा संचालन
05145 छपरा-सीवान विशेष गाड़ी का संचालन 26 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05146 सीवान-छपरा विशेष गाड़ी का संचालन 27 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05153 सीवान-गोरखपुर (वाया कप्तानगंज) विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 26 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05154 गोरखपुर-सीवान (वाया कप्तानगंज) विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 26 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05151 भटनी-बरहज बाजार स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचलन 22 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05152 बरहज बाजार-भटनी विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 22 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05133 औंड़िहार-जौनपुर विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 25 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05134 जौनपुर-औंड़िहार विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 25 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05143 औंड़िहार-जौनपुर स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचलन 27 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05144 जौनपुर-औंड़िहार विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 27 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.

इन गाड़ियों का भी शुरू होगा ऑपरेशन
05122 छपरा कचहरी-थावे स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचलन 21 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05121 थावे-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 21 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05124 छपरा कचहरी-थावे विशेष गाड़ी का पुनर्संचलन 21 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.
05123 थावे-छपरा कचहरी स्पेशल ट्रेन का पुनर्संचलन 21 जून से अगली सूचना तक किया जाएगा.

रेलवे ने की कई ट्रेनों की बहाली, बढ़ाए दो ट्रेनों के फेरे
उत्तर रेलवे प्रशासन ने रेलयात्रियों की सुविधा के लिए आधा दर्जन ट्रेनों को बहाल कर दिया है. रेलवे प्रशासन के इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.

इन ट्रेनों की हुई बहाली
ट्रेन संख्या 04124 कानपुर सेंट्रल-प्रतापगढ़ स्‍पेशल ट्रेन 21 जून से बहाल हो रही है. ट्रेन संख्या 04123 प्रतापगढ़-कानपुर सेंट्रल स्‍पेशल रेलगाड़ी 22 जून से बहाल होगी. 04102 कानपुर सेंट्रल-प्रयागघाट स्‍पेशल रेलगाड़ी की 21 जून से बहाली की गई है. ट्रेन 04101 प्रयागघाट-कानपुर सेंट्रल स्‍पेशल रेलगाड़ी 21 जून से बहाल की गई है. ट्रेन 02595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्‍पेशल रेलगाड़ी 17 जून से बहाल हो गई है. इसके अलावा 02596 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर स्‍पेशल रेलगाड़ी भी 18 जून से बहाल हो जाएगी.

इन ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी
02033/02034 कानपुर सेंट्रल-नई दिल्‍ली-कानपुर सेंट्रल शताब्‍दी स्‍पेशल 21 जून से सप्ताह में 4 दिन के स्थान पर सप्ताह में 6 दिन चलेगी. रविवार को ट्रेन का संचालन नहीं होगा. 02180/02179 आगरा फोर्ट-लखनऊ-आगरा फोर्ट स्‍पेशल 21 जून से सप्‍ताह में 5 दिन के स्‍थान पर प्रतिदिन चलेगी.

स्पेशल ट्रेनों का विस्तार
06093 चेन्नई सेंट्रल-लखनऊ स्‍पेशल रेलगाड़ी का 3 जुलाई से लेकर 6 नवंबर तक सेवा विस्‍तार दिया गया है.
06094 लखनऊ-चेन्नई सैंट्रल स्‍पेशल रेलगाड़ी को पांच जुलाई से लेकर आठ नवंबर तक सेवा विस्‍तार दिया गया है.
06077 कोयम्‍बटूर-हजरत निजामुद्दीन स्‍पेशल रेलगाड़ी चार जुलाई से लेकर सात नवम्बर तक सेवा विस्‍तार दिया गया है.
06078 हजरत निजामुद्दीन-कोयम्‍बटूर स्‍पेशल रेलगाड़ी को सात जुलाई से लेकर 10 नवंबर तक सेवा विस्‍तार दिया गया है.
02549 कामाख्‍या-आनंद विहार टर्मिनल स्‍पेशल एक जुलाई से अगली सूचना तक चलेगी.
02550 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्‍या स्‍पेशल तीन जुलाई से अगली सूचना तक संचालित होगी.

पटरियों पर जल्द सरपट दौड़ेंने लगेंगी लखनऊ-अजमेर और अलवर-मथुरा इंटरसिटी
कोरोना की दूसरी लहर में ट्रेनों की रफ्तार थमने के बाद अब भारतीय रेलवे फिर से ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा रहा है. भारतीय रेलवे की ओर से आगरा मंडल की 5 जोड़ी ट्रेनों के फेरे बढ़ाएं हैं. अब इन ट्रेनों का संचालन प्रतिदिन होगा. एक बार फिर भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस पटरी पर लौट आई तो रेलवे की ओर से लखनऊ-अजमेर इंटरसिटी भी जल्द ही पटरी पर सरपट दौड़ने लगेगी.

कोरोना की दूसरी लहर अब लगभग खत्म होती जा रही है. कोरोना संक्रमण कम होने से यूपी, राजस्थान, मप्र सहित अन्य राज्यों में भी अनलॉक हो गया है. आगरा रेल मंडल के पीआरओ एसके श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई ट्रेनें प्रतिदिन की हैं. गुरुवार से भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन शुरू हो गया. गुरुवार सुबह नई दिल्ली से चलकर ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचीं. यहां से कई यात्री ट्रेन में सवार हुए. इसके साथ ही रेलवे लगातार यात्रियों की सुविधा के लिए काम कर रहा है. यात्रियों की सहूलियत के लिए ही धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा रही है.

यह ट्रेन चलेंगी प्रतिदिन
ट्रेन संख्या 02180 व 02179 आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी का पहले संचालन सप्ताह में 5 दिन था. मगर, 21 जून से आगरा फोर्ट लखनऊ इंटरसिटी प्रतिदिन चलेगी.
ट्रेन संख्या 04195 व 04196 आगरा-अजमेर इंटरसिटी सप्ताह में 7 दिन चलेगी. जिससे आगरा, जयपुर, अजमेर सहित अन्य शहर जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा.
ट्रेन संख्या 04171-04172 मथुरा-अलवर का 21 जून से प्रतिदिन संचालन होगा. जिससे मथुरा, अलवर आने जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा.

इन ट्रेनों के बढ़ाए गए फेरे
ट्रेन संख्या 02924-02923 आगरा फोर्ट-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन अब 19 जून से प्रतिदिन संचालित होगी. पहले यह ट्रेन में सप्ताह में दो दिन ही संचालित हो रही थी.
ट्रेन संख्या 02964-02963 निजामुद्दीन-उदयपुर एक्सप्रेस 19 जून से प्रतिदिन चलेगी. पहले यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन संचालित की जा रही थी.

कोरोना संक्रमण के चलते ट्रेनों के पहिए रूक गए थे. अब अनलॉक होने पर रेलवे ने आगरा मंडल की 5 जोड़ी ट्रेनों के फेर बढ़ाए हैं. साथ ही गुरुवार से भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस का संचालन भी शुरू होने के साथ ही आगरा अजमेर इंटरसिटी भी अब सप्ताह में सात दिन चलने से यात्रियों के लिए सुविधा बढ़ी है.

गोरखपुर-बांद्रा के बीच दो फेरा में चलेगी जनरल एक्सप्रेस
घटते कोरोना संक्रमण और रोजगार के संकट के बीच मुंबई के लिए जाने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ी है. इसको देखते हुए रेलवे ने अहम फैसला लिया है. गोरखपुर से बांद्रा के बीच एक जोड़ी जनरल एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे ने किया है. जो दो फेरा में चलाई जाएगी. इस ट्रेन की खास बात यह होगी कि इसमें सिर्फ साधारण, द्वितीय श्रेणी और साधारण कुर्सीयान के आरक्षित कोच ही लगाए जाएंगे. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह के अनुसार इस ट्रेन में कंफर्म टिकट के आधार पर ही यात्रियों को यात्रा की अनुमति मिलेगी. साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना भी यात्रियों के लिए अनिवार्य होगा.

मुंबई के साथ एर्नाकुलम के लिए भी चलेगी दो फेरा एक जोड़ी स्पेशल एक्सप्रेस
यह स्पेशल ट्रेन 25 जून और 2 जुलाई को चलाई जाएगी. जिसका नंबर 05301 होगा. गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 25 जून और 2 जुलाई को सुबह 5:00 बजे गोरखपुर से रवाना होगी. यह ट्रेन लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, मथुरा, कोटा, रतलाम, सूरत के रास्ते दूसरे दिन दोपहर 2:25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी के लिए ट्रेन का नंबर 05302 होगा, जो बांद्रा टर्मिनस से 26 जून और 3 जुलाई को शाम 7:25 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, रतलाम,मथुरा, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ होते हुए तीसरे दिन सुबह 6:45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार दो फेरा में गोरखपुर से एर्नाकुलम के बीच भी एक जोड़ी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. जिसका नंबर 05303 और 05304 होगा. यह सप्ताहिक ट्रेन होगी और इसमें भी कंफर्म टिकट पर यात्रा किया जा सकेगा. गोरखपुर से एर्नाकुलम जाने के लिए यह ट्रेन 19 और 26 जून को 8:30 बजे रवाना होगी और एर्नाकुलम से गोरखपुर आने के लिए रात 11:55 पर एर्नाकुलम से रवाना होगी.

बस्ती-प्रयागराज संगम स्पेशल ट्रेन का संचालन भी 21 जून से होगा
इसके अलावा पूर्वोत्तर रेलवे की रूटों पर चलने वाली 14 स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का रेक संयोजन भी विभिन्न तिथियों में बदल जाएगा. जिसमें गोरखपुर से चलने वाली शालीमार, ओखा, अमरनाथ और पुणे एक्सप्रेस शामिल हैं. 23 जून को चलने वाली 08201 दुर्ग- नौतनवा एक्सप्रेस मार्ग बदलकर चलेगी और 25 जून को चलने वाली 08302 नौतनवा- दुर्ग एक्सप्रेस भी मार्ग बदलकर चलेगी. इसी प्रकार बस्ती-प्रयागराज संगम स्पेशल ट्रेन 21 जून से चलेगी.

कानपुर सेंट्रल स्टेशन का डीआरएम ने किया औचक निरीक्षण
डीआरएम मोहित चंद्रा ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई प्लेटफार्म में जाकर साफ-सफाई और पानी की स्थिति का निरीक्षण किया. जहां उन्होंने स्टेशन पर खामियां मिलने पर अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए.

उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम मोहित चंद्रा इलाहाबाद से कानपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. डीआरएम के औचक निरीक्षण से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उनके आने की सूचना पर स्टेशन में साफ-सफाई कराई गई. इस दौरान गंदगी मिलने पर सीटीएम को कड़े निर्देश दिए गए. डिप्टी सीटीएम हिमांशु उपाध्याय ने बताया कि इलाहाबाद से कानपुर स्टेशन पहुंचे डीआरएम ने कानपुर से रूरा झींझक स्टेशन का निरीक्षण किया. जिसमें आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक एसके ओझा समेत पूरी टीम साथ में मौजूद रही.

इसे भी पढे़ं- यात्रीगण कृपया ध्यान दें... 30 जून तक चलेंगी यह पूजा स्पेशल ट्रेन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.