ETV Bharat / state

लखनऊ में पारा से राजाजीपुरम जाना होगा आसान, ओवर ब्रिज बनने का रास्ता साफ

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 10:50 AM IST

Updated : Sep 13, 2023, 2:46 PM IST

लखनऊ के पारा, राजाजीपुरम व जलालपुर के निवासियों के लिए राहत वाली खबर है. पारा से जलालपुर रेलवे फाटक होते हुए राजाजीपुरम जाना आसान होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : ओवर ब्रिज न होने के चलते दिक्कतों का सामना कर रहे पारा क्षेत्र के निवासियों के लिए बेहद खुश करने वाला समाचार है. अब उन्हें राजाजीपुरम तक जाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा. उनका रास्ता काफी आसान हो जाएगा. वजह है कि पारा से राजाजीपुरम ओवर ब्रिज बनने का रास्ता साफ हो गया है. इससे पारा निवासियों को अब राजाजीपुरम जाने के लिए जलालपुर रेलवे क्राॅसिंग का चक्कर नहीं लगाना होगा. रेल मंत्रालय ने लखनऊ के पारा क्षेत्र में मेनलाइन और बाईपास लाइन पर एक ओवर ब्रिज बनाने की स्वीकृत प्रदान कर दी है. इसके अलावा पारा की बाईपास लाइन पर अंडरपास का भी निर्माण होगा.



उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) रेखा शर्मा ने बताया कि 'काफी समय से पारा क्षेत्रवासियों की मांग थी कि यहां से राजाजीपुरम जाने के लिए बाइपास और मेनलाइन पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए. जनता ने देश के रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के जरिए यह मांग की थी. उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयास से व उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार के रेल मंत्री के मार्गदर्शन में इस प्रस्ताव का तकनीकी हल निकाल लिया गया है. इस परियोजना को रेल मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है.'

175.73 करोड़ से बनेगा ओवरब्रिज व अंडरपास : वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि 'रेल मंत्रालय के मुताबिक, पारा क्रॉसिंग, लेवल क्रॉसिंग संख्या 8-एसपीएल पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का कार्य रेल मंत्रालय व राज्य सरकार की तरफ से लागत सहभागिता के आधार पर स्वीकृत किया गया है. स्वीकृत कार्य की कुल लागत 175.73 करोड़ रुपये होगी. इस परियोजना के अंतर्गत, बाईपास लाइन और मेनलाइन पर, दो लेन का फ्लाईओवर और एक अंडरपास बाईपास लाइन पर बनाया जाएगा. इस परियोजना के पूरा होने पर पारा से राजाजीपुरम जाने के लिए सीधा रास्ता, फ्लाईओवर के रूप में उपलब्ध होगा.'



उन्होंने बताया कि 'स्थानीय निवासियों को ट्रेन परिचालन की वजह से फाटक बंद होने पर अभी तक काफी इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. पारा अंडरपास से पारा के निवासियों को जलालपुर अंडरपास की ओर जाने में सुविधा होगी. रेलवे की तरफ से यह सौगात पारा निवासियों को मिली है.'

यह भी पढ़ें : Watch Video: रेलवे के अंडरपास में भरे पानी में डूबने से बच्चे की मौत, रील बना रहे युवक ने उकसाया

यह भी पढ़ें : बारिश के कारण अंडरपास बना स्वीमिंग पूल, फंसे लोगों की फायर बिग्रेड ने बचाई गयी जान

लखनऊ : ओवर ब्रिज न होने के चलते दिक्कतों का सामना कर रहे पारा क्षेत्र के निवासियों के लिए बेहद खुश करने वाला समाचार है. अब उन्हें राजाजीपुरम तक जाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा. उनका रास्ता काफी आसान हो जाएगा. वजह है कि पारा से राजाजीपुरम ओवर ब्रिज बनने का रास्ता साफ हो गया है. इससे पारा निवासियों को अब राजाजीपुरम जाने के लिए जलालपुर रेलवे क्राॅसिंग का चक्कर नहीं लगाना होगा. रेल मंत्रालय ने लखनऊ के पारा क्षेत्र में मेनलाइन और बाईपास लाइन पर एक ओवर ब्रिज बनाने की स्वीकृत प्रदान कर दी है. इसके अलावा पारा की बाईपास लाइन पर अंडरपास का भी निर्माण होगा.



उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डीसीएम) रेखा शर्मा ने बताया कि 'काफी समय से पारा क्षेत्रवासियों की मांग थी कि यहां से राजाजीपुरम जाने के लिए बाइपास और मेनलाइन पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए. जनता ने देश के रक्षामंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के जरिए यह मांग की थी. उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रयास से व उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार के रेल मंत्री के मार्गदर्शन में इस प्रस्ताव का तकनीकी हल निकाल लिया गया है. इस परियोजना को रेल मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है.'

175.73 करोड़ से बनेगा ओवरब्रिज व अंडरपास : वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि 'रेल मंत्रालय के मुताबिक, पारा क्रॉसिंग, लेवल क्रॉसिंग संख्या 8-एसपीएल पर रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) का कार्य रेल मंत्रालय व राज्य सरकार की तरफ से लागत सहभागिता के आधार पर स्वीकृत किया गया है. स्वीकृत कार्य की कुल लागत 175.73 करोड़ रुपये होगी. इस परियोजना के अंतर्गत, बाईपास लाइन और मेनलाइन पर, दो लेन का फ्लाईओवर और एक अंडरपास बाईपास लाइन पर बनाया जाएगा. इस परियोजना के पूरा होने पर पारा से राजाजीपुरम जाने के लिए सीधा रास्ता, फ्लाईओवर के रूप में उपलब्ध होगा.'



उन्होंने बताया कि 'स्थानीय निवासियों को ट्रेन परिचालन की वजह से फाटक बंद होने पर अभी तक काफी इंतजार करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. पारा अंडरपास से पारा के निवासियों को जलालपुर अंडरपास की ओर जाने में सुविधा होगी. रेलवे की तरफ से यह सौगात पारा निवासियों को मिली है.'

यह भी पढ़ें : Watch Video: रेलवे के अंडरपास में भरे पानी में डूबने से बच्चे की मौत, रील बना रहे युवक ने उकसाया

यह भी पढ़ें : बारिश के कारण अंडरपास बना स्वीमिंग पूल, फंसे लोगों की फायर बिग्रेड ने बचाई गयी जान

Last Updated : Sep 13, 2023, 2:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.