ETV Bharat / state

अलर्ट : रेलवे ने निरस्त कर दीं आठ जोड़ी ट्रेनें, आधा दर्जन का बदल दिया रास्ता

अयोध्या रूट के कई स्टेशनों पर दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य के चलते 16 रेलगाड़ियों को रद कर दिया गया है. साथ ही कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2023, 10:50 PM IST

Updated : Dec 6, 2023, 6:21 AM IST

लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अयोध्या रूट पर पड़ने वाले स्टेशनों पर दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए उत्सर्ग एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनों को रद कर दिया गया है. कई ट्रेन डायवर्ट कर दी गई हैं.


रद्द की गईं ट्रेनें

ट्रेन कब से कब तक निरस्त
  • 15083 उत्सर्ग एक्सप्रेस छह से 16 दिसंबर
  • 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस सात से 17 दिसंबर
  • 14017 सद्भावना एक्सप्रेस सात व 14 दिसंबर
  • 14018 सद्भावना एक्सप्रेस छह व 13 दिसंबर
  • 09465 अहमदाबाद-दरभंगा आठ व 15 दिसंबर
  • 09466 दरभंगा-अहमदाबाद 11 व 18 दिसंबर

20 घंटे लेट चल रही जनसाधारण

ट्रेन कितने घंटे लेट
  • 13257 जनसाधारण एक्सप्रेस 20 घंटे
  • 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस 16 घंटे
  • 09452 भागलपुर-गांधीधाम आठ घंटे 50 मिनट
  • 12597 अन्त्योदय एक्सप्रेस छह घंटे 50 मिनट
  • 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी चार घंटे 15 मिनट
  • 12370 कुंभ एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे
  • 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस तीन घंटे





बदले रास्ते से रवाना होंगी ये ट्रेनें : उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि कई ट्रेनों को बदले रास्ते से चलाया जाएगा. यात्री अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं. 13009/13010 दून एक्सप्रेस, 15934अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस, 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस, 13483/13484 फरक्का एक्सप्रेस, 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस, 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस, 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस, 22103 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैन्ट, 14649/ 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस, 15715/15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस, 19053/19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस, 19165/19166 साबरमती एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी.






यह भी पढ़ें : गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों के साथ उठा सकेंगे सूफी संगीत का लुत्फ

RRTS कॉरिडोर: प्रायोरिटी सेक्शन पर किये जा रहे निर्माण कार्यों का प्रबंध निदेशक ने किया निरीक्षण

लखनऊ : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अयोध्या रूट पर पड़ने वाले स्टेशनों पर दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए उत्सर्ग एक्सप्रेस समेत 16 ट्रेनों को रद कर दिया गया है. कई ट्रेन डायवर्ट कर दी गई हैं.


रद्द की गईं ट्रेनें

ट्रेन कब से कब तक निरस्त
  • 15083 उत्सर्ग एक्सप्रेस छह से 16 दिसंबर
  • 15084 उत्सर्ग एक्सप्रेस सात से 17 दिसंबर
  • 14017 सद्भावना एक्सप्रेस सात व 14 दिसंबर
  • 14018 सद्भावना एक्सप्रेस छह व 13 दिसंबर
  • 09465 अहमदाबाद-दरभंगा आठ व 15 दिसंबर
  • 09466 दरभंगा-अहमदाबाद 11 व 18 दिसंबर

20 घंटे लेट चल रही जनसाधारण

ट्रेन कितने घंटे लेट
  • 13257 जनसाधारण एक्सप्रेस 20 घंटे
  • 13258 जनसाधारण एक्सप्रेस 16 घंटे
  • 09452 भागलपुर-गांधीधाम आठ घंटे 50 मिनट
  • 12597 अन्त्योदय एक्सप्रेस छह घंटे 50 मिनट
  • 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी चार घंटे 15 मिनट
  • 12370 कुंभ एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे
  • 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस तीन घंटे





बदले रास्ते से रवाना होंगी ये ट्रेनें : उत्तर रेलवे की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि कई ट्रेनों को बदले रास्ते से चलाया जाएगा. यात्री अधिक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं. 13009/13010 दून एक्सप्रेस, 15934अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस, 13238 कोटा-पटना एक्सप्रेस, 13483/13484 फरक्का एक्सप्रेस, 15636 गुवाहाटी-ओखा द्वारका एक्सप्रेस, 15668 कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस, 19321 इंदौर-पटना एक्सप्रेस, 22103 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैन्ट, 14649/ 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस, 15715/15716 गरीब नवाज एक्सप्रेस, 19053/19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस, 19165/19166 साबरमती एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी.






यह भी पढ़ें : गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों के साथ उठा सकेंगे सूफी संगीत का लुत्फ

RRTS कॉरिडोर: प्रायोरिटी सेक्शन पर किये जा रहे निर्माण कार्यों का प्रबंध निदेशक ने किया निरीक्षण

Last Updated : Dec 6, 2023, 6:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.