ETV Bharat / state

यात्री अब रेल बिजली समाधान एप पर दर्ज करा सकेंगे शिकायतें, जानिए कैसे होगा समाधान

रेल प्रशासन ने सफर के दौरान यात्रियों को होनें वाली समस्याओं के निदान के लिए रेल बिजली समाधान एप बनाया है. रेल अधिकारियों का दावा है कि इस एप के माध्यम से दर्ज होने वाली शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 29, 2023, 7:48 AM IST

लखनऊ : सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी शिकायतें सामने आती है कि ट्रेन का पंखा नहीं चल रहा है. ट्रेन में लाइट नहीं जल रही है. शिकायत के बावजूद समय पर कार्रवाई नहीं हो पाती है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्टेशन पर भी बिजली से संबंधित तमाम तरह की समस्याओं को लेकर यात्री शिकायत दर्ज कराते हैं. अब यात्रियों की शिकायतों के तत्काल समाधान के लिए रेलवे ने रेल बिजली समाधान एप बनाया है. इस एप पर शिकायत आते ही समस्या का समाधान कराया जाएगा.

रेल बिजली समाधान एप.
रेल बिजली समाधान एप.
रेलवे बोर्ड की तरफ से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर बिजली की शिकायतों के त्वरित निस्तारण ने लिए नया एप तैयार गया है. रेल बिजली समाधान एप पर ट्रेन व स्टेशन पर बिजली से सम्बंधित शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं. जिसमें यात्रियों को सम्बंधित अधिकारी का नंबर और काम पूरा किए जाने की जानकारी भी दी जाएगी.

रेलवे बोर्ड की डायरेक्टर, इंजीनियरिंग निशा मनोहर पाटिल ने बताया कि सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों से इतर रेलकर्मियों और यात्रियों के लिए रेलवे बिजली समाधान एप बनकर तैयार हो गया है. इस एप की खासियत यह है कि इस पर बिजली से सम्बंधित शिकायतें दर्ज हो सकेंगी. शिकायत रेलकर्मी और यात्री दोनों दर्ज करा सकते हैं. शिकायतकर्ता को सम्बंधित ऑफिसर का नंबर भी दिया जाएगा और उसे यह भी जानकारी दी जाएगी कि संबंधित शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई है. इस रेल बिजली समाधान एप पर बिजली सप्लाई, पीआरएस और यूटीएस के यूपीएस, पंखे, लाइट, लिफ्ट और एस्केलेटर की शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं.






यह भी पढ़ें : यूपी में विधायक निधि पांच करोड़ करने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी, ये सुविधाएं मिलेंगी

लखनऊ : सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी शिकायतें सामने आती है कि ट्रेन का पंखा नहीं चल रहा है. ट्रेन में लाइट नहीं जल रही है. शिकायत के बावजूद समय पर कार्रवाई नहीं हो पाती है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्टेशन पर भी बिजली से संबंधित तमाम तरह की समस्याओं को लेकर यात्री शिकायत दर्ज कराते हैं. अब यात्रियों की शिकायतों के तत्काल समाधान के लिए रेलवे ने रेल बिजली समाधान एप बनाया है. इस एप पर शिकायत आते ही समस्या का समाधान कराया जाएगा.

रेल बिजली समाधान एप.
रेल बिजली समाधान एप.
रेलवे बोर्ड की तरफ से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर बिजली की शिकायतों के त्वरित निस्तारण ने लिए नया एप तैयार गया है. रेल बिजली समाधान एप पर ट्रेन व स्टेशन पर बिजली से सम्बंधित शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं. जिसमें यात्रियों को सम्बंधित अधिकारी का नंबर और काम पूरा किए जाने की जानकारी भी दी जाएगी.

रेलवे बोर्ड की डायरेक्टर, इंजीनियरिंग निशा मनोहर पाटिल ने बताया कि सोशल मीडिया पर आने वाली शिकायतों से इतर रेलकर्मियों और यात्रियों के लिए रेलवे बिजली समाधान एप बनकर तैयार हो गया है. इस एप की खासियत यह है कि इस पर बिजली से सम्बंधित शिकायतें दर्ज हो सकेंगी. शिकायत रेलकर्मी और यात्री दोनों दर्ज करा सकते हैं. शिकायतकर्ता को सम्बंधित ऑफिसर का नंबर भी दिया जाएगा और उसे यह भी जानकारी दी जाएगी कि संबंधित शिकायत पर क्या कार्रवाई की गई है. इस रेल बिजली समाधान एप पर बिजली सप्लाई, पीआरएस और यूटीएस के यूपीएस, पंखे, लाइट, लिफ्ट और एस्केलेटर की शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं.






यह भी पढ़ें : यूपी में विधायक निधि पांच करोड़ करने के प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी, ये सुविधाएं मिलेंगी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.