लखनऊ: लॉक डाउन के चलते लोगों को राशन की दुकानों पर उचित दर पर सामग्री उपलब्ध हो इसके लिए प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है. लगातार राशन की दुकानों पर प्रशासनिक अधिकारी छापेमारी कर रहे हैंं. राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील की उप जिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने राशन की दुकानों पर छापेमारी की. दरअसल लॉक डाउन के बाद ऐसी शिकायतें लगातार सामने आ रही थी कि दुकानदार उचित दर से अधिक रेट पर राशन सामग्री बेच रहे हैं.
लॉक डाउन के दौरान प्रशासनिक अधिकारी राशन की दुकानों पर समय-समय पर जांच करने जा रहे हैं. यदि कोई किराने का मालिक उचित दर से अधिक रेट पर सामान बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. उप जिलाधिकारी ने अधिक मूल्य पर सामान बेचने वाले दुकानदारों को फटकार लगाते हुए जरूरी सामानों के निर्धारित मूल्य पर सामान बेचने को कहा.