लखनऊः भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचे. प्रभारी बनाए जाने के बाद राधा मोहन सिंह ने पहली बार सूबे की राजधानी में पार्टी के नेताओं के साथ मुलाकात की. इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास जाकर उन्होंने सीएम योगी से भी मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद रहे.
टंडन को दी श्रद्धांजलि
यूपी बीजेपी के प्रभारी राधा मोहन सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात से पहले मंत्री आशुतोष टंडन के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मंत्री आशुतोष टंडन के पिता व पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय लाल जी टंडन को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय बहादुर पाठक समेत अन्य नेता मौजूद रहे.
मुख्यालय पर होंगी कई बैठकें
बीजेपी प्रभारी बुधवार को कई मत्वपूर्ण बैठक करने वाले हैं. भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक दो दिसम्बर की सुबह 11 बजे से राज्य मुख्यालय पर होगी. प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बयान जारी करके बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह की उपस्थिति व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन होगा.
बैठक में प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, सत्या कुमार, संजीव चौरसिया, प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, प्रदेश सह संगठन महामंत्री सहित पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी व क्षेत्रीय अध्यक्ष सम्मलित होंगे. प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला ने बताया कि प्रदेश प्रभारी पार्टी कार्यालय पर आयोजित अन्य संगठनात्मक बैठकों में भी शामिल होंगे.
प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, सह प्रभारियों के साथ बुधवार को प्रदेश मुख्यालय पर कई बैठकें करें. इन बैठकों में प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे.
विजय बहादुर पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष