लखनऊ: प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को कोरोना वायरस से पीड़ित दूसरा मरीज भी मिला है. चार दिन पहले एक महिला डॉक्टर को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने कोरोना को लेकर एक 'सुमन के' तकनीक ईटीवी भारत से साझा की.
ये भी पढ़ें- लखनऊ में मिला दूसरा कोरोना वायरस संक्रमित मरीज
कमिश्नर ने सुझाई SUMAN-K तकनीक
लखनऊ मंडल के कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने कोरोना को लेकर एक 'सुमन-के' तकनीक ईजाद की है. इस तकनीक के जरिए कोई भी व्यक्ति कोरोना से बच सकता है. क्या है 'सुमन-के' तकनीक-
S - सीधा हाथ
U- उल्टा हाथ
M- मुठ्ठी
A- अंगूठा और अंगुलियां
N- नाखून
K- कलाई
उन्होंने कहा कि इस अपनाकर जरिए कोरोना से बचा जा सकता है. मुकेश मेश्राम ने बताया कि 20 सेकंड तक लगातार हाथ धोना चाहिए. वहीं उन्होंने यह भी बताया कि कोई जरूरत नहीं है कि बाहर से महंगा सेनेटाइजर खरीदा जाए. साबुन से अच्छी तरह से हाथ धोकर भी बचा जा सकता है.
आज मिला एक और मरीज
राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर में महिला डॉक्टर के संपर्क में रहे एक मरीज में कोरोना वायरस के संक्रमण पाया गया है. इस मरीज को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. बता दें पूरे प्रदेश में अभी तक कुल 12 मरीज में पॉजिटिव लक्षण पाए गए हैं. सभी मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. इन वार्डों में वेंटिलेटर समेत सभी सुविधाएं मुहैया कराई गई हैं.