लखनऊः संदिग्ध कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों को क्वारंटाइन करने के लिए विकासनगर क्षेत्र स्थित पायनियर स्कूल में जिला प्रशासन क्वारंटाइन सेंटर बनाना चाहता था, लेकिन क्षेत्रीय लोगों के विरोध के बाद अब जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने अपना फैसला बदल दिया है. जिला प्रशासन अब विकासनगर स्थित पायनियर स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर नहीं बनाएगा. जिला प्रशासन को क्वारंटाइन सेंटर बनाने के लिए अब दूसरी जगह की तलाश है.
सेंटर बनाने के लिए जगह न मिलने के कारण क्वारंटाइन सेंटर कहां बनाया जाएगा यह अभी तय नहीं हुआ है. सेंटर न बनाए जाने की जानकारी थाना विकासनगर के इंस्पेक्टर ने अनाउंसमेंट के जरिए स्थानीय लोगों को दी. विकासनगर क्षेत्र स्थित पायनियर स्कूल में क्वारंटाइन सेंटर न बनाए जाने पर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है.
इसे पढ़ें- लखनऊ: केजीएमयू में प्लाज्मा थेरेपी का होगा क्लीनिकल ट्रायल, ICMR करेगी निगरानी
एसीपी ने दी जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए एसीपी सोनम कुमार ने बताया कि विकासनगर में क्वारंटाइन सेंटर बनाना था, लेकिन क्षेत्रीय लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद फिलहाल वहां पर सेंटर नहीं बनाया जा रहा है.