कन्नौज : लगातार चल रही सर्द हवाओं ने गलन और सर्दी बढ़ा दी है. गरीबों और असहाय लोगों को सर्दी से बचाने के लिए शहर के हाजीगंज में कौमी एकता सेवा समिति की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समिति ने 31 सौ लोगों को कंबल वितरित किया. कंबल पाकर गरीबों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई. बता दें कि हर साल समिति की ओर से कंबल वितरण किया जाता है. समिति ने गरीबों को कंबल वितरित कर गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है.
सर्दी के मौसम में गरीब और असहाय लोगों को सर्दी से बचाने के लिए बुधवार को हाजीगंज मोहल्ला में कौमी एकता सेवा समिति की ओर से कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान 3100 लोगों को कंबल वितरित किए गए. कंबल पाकर लोगों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई. इस मौके पर पूर्व चैयरमैन हाजी रईस ने बताया कि उनकी समिति कौमी एकता सेवा समिति की ओर से कंबल वितरण का आयोजन हर साल किया जाता है.
इसे भी पढ़ें - ठंड से ठिठुर रहे गरीब लोगों का सहारा बना प्रशासन
उन्होंने कहा कि समिति की यह कोशिश रहती है कि सर्दी के मौसम की वजह से किसी भी गरीब व बेसहारा लोगों की मौत न हो. साथ ही कड़ाके की सर्दी में गर्म कपड़े न होने की वजह से कोई गरीब व्यक्ति बीमार न पड़े. समिति की ओर से लोगों की सेवा करने की एक छोटी पहल है. उससे कुछ लोगों को राहत होगी. उन्होंने कहा कि बहुत से लोगों को इस से सर्दी से बचाने व राहत पहुंचाने की जरूरत है. इस समस्या को तभी हल किया जा सकता है जब समाज के समृद्ध लोग आगे आएंगे. इस तरह के छोटे-छोटे प्रयास करें, जिससे गरीब, बेसहारों को सहारा मिल सके. पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने कहा कि इत्र नगरी में कौमी एकता सेवा समिति गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने का काम कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप