ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग प्रतियोगिता: 20 किलोमीटर वॉक रेस में संदीप, राहुल और प्रियंका ने किया ओलंपिक क्वालिफाई

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 12:33 PM IST

रांची के मोरहाबादी मैदान में नेशनल और इंटरनेशनल रेस वाकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस दौरान 20 किलोमीटर रेस वॉकिंग कंपटीशन में पुरुष में संदीप, राहुल और महिला वर्ग में प्रियंका कुमारी ने ओलंपिक क्वालीफाय किया.

20 किलोमीटर वॉक रेस में संदीप, राहुल और प्रियंका ने किया ओलंपिक क्वालिफाई.
20 किलोमीटर वॉक रेस में संदीप, राहुल और प्रियंका ने किया ओलंपिक क्वालिफाई.

रांची: मोरहाबादी मैदान में अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग प्रतियोगिता में हरियाणा के संदीप कुमार और राहुल ने 20 किलोमीटर वॉक स्पर्धा में ओलंपिक क्वालीफाय किया है. वहीं महिला 20 किलोमीटर में उत्तर प्रदेश की प्रियंका कुमारी को ओलंपिक के लिए हरी झंडी मिली.

20 किलोमीटर वॉक रेस में संदीप, राहुल और प्रियंका ने किया ओलंपिक क्वालिफाई.
अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग प्रतियोगिता के 20 किलोमीटर रेस वाकिंग कंपटीशन में हरियाणा के संदीप कुमार ने एक घंटा 20 मिनट 16 सेकंड का समय निकाल टोक्यो ओलंपिक में अपनी जगह बना ली है. जबकि राहुल ने एक घंटा 20 मिनट 26 सेकंड का समय निकालते हुए ओलंपिक की पात्रता हासिल की है.

20 किलोमीटर महिला प्रतिस्पर्धा में उत्तर प्रदेश की प्रियंका ने ओलंपिक क्वालीफाय किया है. प्रियंका भी रिकॉर्ड कायम करते हुए इस प्रतिस्पर्धा को जीती है. पिछले टूर्नामेंट में भी प्रियंका रांची पहुंची थी लेकिन उस दौरान भावना जाट ओलंपिक क्वालीफाय हुई थी. उस दौरान प्रियंका को ओलंपिक क्वालीफाय का टिकट नहीं मिला था लेकिन इस बार फिर तैयारी करके प्रियंका वापस आई और ओलंपिक के लिए पात्रता हासिल किया.

ये भी पढ़े- रांची में नेशनल और अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप शुरू, खिलाड़ियों में उत्साह

ईटीवी भारत की टीम ने संदीप कुमार और प्रियंका से खास बातचीत की है. इस दौरान दोनों ने कहा कि भारत को गोल्ड दिलाना ही इनकी पहली प्राथमिकता है. रांची के मौसम रांची के आयोजन को इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहतर बताया.

रांची: मोरहाबादी मैदान में अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग प्रतियोगिता में हरियाणा के संदीप कुमार और राहुल ने 20 किलोमीटर वॉक स्पर्धा में ओलंपिक क्वालीफाय किया है. वहीं महिला 20 किलोमीटर में उत्तर प्रदेश की प्रियंका कुमारी को ओलंपिक के लिए हरी झंडी मिली.

20 किलोमीटर वॉक रेस में संदीप, राहुल और प्रियंका ने किया ओलंपिक क्वालिफाई.
अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग प्रतियोगिता के 20 किलोमीटर रेस वाकिंग कंपटीशन में हरियाणा के संदीप कुमार ने एक घंटा 20 मिनट 16 सेकंड का समय निकाल टोक्यो ओलंपिक में अपनी जगह बना ली है. जबकि राहुल ने एक घंटा 20 मिनट 26 सेकंड का समय निकालते हुए ओलंपिक की पात्रता हासिल की है.

20 किलोमीटर महिला प्रतिस्पर्धा में उत्तर प्रदेश की प्रियंका ने ओलंपिक क्वालीफाय किया है. प्रियंका भी रिकॉर्ड कायम करते हुए इस प्रतिस्पर्धा को जीती है. पिछले टूर्नामेंट में भी प्रियंका रांची पहुंची थी लेकिन उस दौरान भावना जाट ओलंपिक क्वालीफाय हुई थी. उस दौरान प्रियंका को ओलंपिक क्वालीफाय का टिकट नहीं मिला था लेकिन इस बार फिर तैयारी करके प्रियंका वापस आई और ओलंपिक के लिए पात्रता हासिल किया.

ये भी पढ़े- रांची में नेशनल और अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप शुरू, खिलाड़ियों में उत्साह

ईटीवी भारत की टीम ने संदीप कुमार और प्रियंका से खास बातचीत की है. इस दौरान दोनों ने कहा कि भारत को गोल्ड दिलाना ही इनकी पहली प्राथमिकता है. रांची के मौसम रांची के आयोजन को इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहतर बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.