रांची: मोरहाबादी मैदान में अंतरराष्ट्रीय रेस वॉकिंग प्रतियोगिता में हरियाणा के संदीप कुमार और राहुल ने 20 किलोमीटर वॉक स्पर्धा में ओलंपिक क्वालीफाय किया है. वहीं महिला 20 किलोमीटर में उत्तर प्रदेश की प्रियंका कुमारी को ओलंपिक के लिए हरी झंडी मिली.
20 किलोमीटर महिला प्रतिस्पर्धा में उत्तर प्रदेश की प्रियंका ने ओलंपिक क्वालीफाय किया है. प्रियंका भी रिकॉर्ड कायम करते हुए इस प्रतिस्पर्धा को जीती है. पिछले टूर्नामेंट में भी प्रियंका रांची पहुंची थी लेकिन उस दौरान भावना जाट ओलंपिक क्वालीफाय हुई थी. उस दौरान प्रियंका को ओलंपिक क्वालीफाय का टिकट नहीं मिला था लेकिन इस बार फिर तैयारी करके प्रियंका वापस आई और ओलंपिक के लिए पात्रता हासिल किया.
ये भी पढ़े- रांची में नेशनल और अंतरराष्ट्रीय रेस वाकिंग चैंपियनशिप शुरू, खिलाड़ियों में उत्साह
ईटीवी भारत की टीम ने संदीप कुमार और प्रियंका से खास बातचीत की है. इस दौरान दोनों ने कहा कि भारत को गोल्ड दिलाना ही इनकी पहली प्राथमिकता है. रांची के मौसम रांची के आयोजन को इन दोनों खिलाड़ियों ने बेहतर बताया.