लखनऊ: अमौसी एयरपोर्ट पर गुरुवार को भारी भरकम अजगर दिखाई देने पर हड़कंप मच गया. बता दें कि, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लखनऊ दौरे के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सफाई करायी जा रही थी. इस दौरान झाड़ी के अंदर अजगर दिखने के बाद वहां काम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को पकड़कर प्राणी उद्यान केंद्र (लखनऊ चिड़ियाघर) भेज दिया गया.
एयरपोर्ट की पार्किंग में निकला 12 फीट लम्बा अजगर
गुरुवार को अमौसी एयरपोर्ट की नई पार्किंग के पास साफ-सफाई चल रही थी. तभी वहां मौजूद सफाई कर्मचारी राहुल को झाड़ी के अंदर करीब 12 फीट लम्बा भारी भरकम अजगर दिखाई पड़ा. अजगर को देखते ही चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन इसकी सूचना सरोजनीनगर वन विभाग व स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीम में अजगर को पकड़कर प्राणी उद्यान में छोड़ दिया.
गुरुवार को राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आने का कार्यक्रम था. इसी के संबंध में साफ- सफाई चल रही थी.