लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शनिवार को दो इलाको में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने दो युवतियों से पर्स व मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िताओं ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी है. पहली वारदात आशियाना थाना और दूसरी मानक नगर थाना क्षेत्र में हुई.
पहली घटना मानक नगर इलाके में हुई. यहां पर बदमाशों ने दोहपर को सरेराह युवती से पर्स लूटकर फरार हो गए. पीड़िता ने मानक नगर थाने पर पहुंचकर मामले की शिकायत की है. कृष्णा नगर कनौसी निवासी रंजना दोपहर के समय मानक नगर ओवरब्रिज के निकट स्थित ब्यूटी पार्लर से अपने घर जा रही थी. तभी अवध चौराहे की ओर से बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर युवती के हाथ से पर्स छीन कर फरार हो गए. युवती के पर्स में चार हजार रुपये नकद और मोबाइल फोन सहित कई अन्य कागजात थे.
वहीं दूसरी वारदात आशियाना थाना क्षेत्र में हुई. यहां पर नाबार्ड बैंक के निकट शुक्रवार रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने सेक्टर-जी में रहने वाली अंशु का मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए. पीड़िता पैदल अपने घर जा रही थी. पीड़िता के मुताबिक मोबाइल के कवर में चार हजार रुपये रखें थे.