ETV Bharat / state

दालों के भाव में बढ़ोतरी से आम आदमी की जेब पर बढ़ गया बोझ

कोरोना वायरस ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से दालों के दाम बढ़ गए हैं.

महंगी हुई दाल
महंगी हुई दाल
author img

By

Published : May 11, 2021, 9:42 PM IST

लखनऊ: लॉकडाउन के बाद दाल के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. लॉकडाउन लगने से यातायात प्रभावित है. इससे सही समय पर माल मंडियों में नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे दाल के रेट में वृद्धि बताई जा रही है. दूसरी तरफ जमाखोरी होना भी इसका कारण बताया जा रहा है.

दाल का आज का फुटकर भाव (प्रति किलो)

दाल की किस्मअप्रैल माह के रेटमई माह के रेट
अरहर दाल100130
मसूर दाल80100
चना दाल75100
मूंग दाल 100110

दाल के थोक विक्रेता ब्रदर्स कंपनी के मालिक मुकेश तिवारी ने बताया कि दाल के रेट में लॉकडाउन लगने के पहले से गिरावट देखने को मिल रही थी. लॉकडाउन लगने के बाद से दाल के रेट में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि दाल के रेट में बढ़ोतरी का मुख्य कारण समय-समय पर इसकी ट्रांसपोर्टिंग न हो पाना है.

इसे भी पढ़ें- पूर्व विधायक का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे रुपये

लखनऊ: लॉकडाउन के बाद दाल के रेट में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. लॉकडाउन लगने से यातायात प्रभावित है. इससे सही समय पर माल मंडियों में नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे दाल के रेट में वृद्धि बताई जा रही है. दूसरी तरफ जमाखोरी होना भी इसका कारण बताया जा रहा है.

दाल का आज का फुटकर भाव (प्रति किलो)

दाल की किस्मअप्रैल माह के रेटमई माह के रेट
अरहर दाल100130
मसूर दाल80100
चना दाल75100
मूंग दाल 100110

दाल के थोक विक्रेता ब्रदर्स कंपनी के मालिक मुकेश तिवारी ने बताया कि दाल के रेट में लॉकडाउन लगने के पहले से गिरावट देखने को मिल रही थी. लॉकडाउन लगने के बाद से दाल के रेट में फिर से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. उन्होंने बताया कि दाल के रेट में बढ़ोतरी का मुख्य कारण समय-समय पर इसकी ट्रांसपोर्टिंग न हो पाना है.

इसे भी पढ़ें- पूर्व विधायक का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे रुपये

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.