ETV Bharat / state

सूर्यदेव की पूजा करते समय इन 12 नामों का करें जाप, मिलता है शुभ फल

आज रविवार है यानी सूर्यदेव का दिन. आज के दिन सूर्यदेव की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. सूर्यदेव के 12 नामों के जाप से शुभ फल की प्राप्ति होती है. आईए जानते हैं कौन से हैं ये 12 नाम.

सूर्यदेव की पूजा.
सूर्यदेव की पूजा.
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 6:55 AM IST

लखनऊः आज रविवार है यानी सूर्यदेव का दिन. आज के दिन सूर्यदेव की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. जिस तरह से हम सभी को जल, वायु और पृथ्वी की जरूरत होती है. ठीक उसी तरह जीवों को पुष्ट रहने और फलने-फूलने के लिए सूर्य की आवश्यकता होती है. सूर्य ऊर्जा का स्त्रोत है. शास्त्रों के अनुसार, सूर्य को सृष्टि का देवता कहा जाता है. मान्यता है कि सूर्य देव जिससे प्रसन्न होते हैं. उस पर सदा अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं,. आज के दिन अगर सूर्य भगवान की पूजा की जाए व्यक्ति को अपने जीवन में धन संपदा का सुख मिलता है. साथ ही मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं.

कहते हैं जिसका सूर्य बलवान होता है. उस पर सूर्य की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहती है. सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए व्यक्ति सुबह के समय सूर्य को अर्घ्य देते हैं. साथ ही नमस्कार करते हैं. सूर्य एक मात्र ऐसे देव हैं, जो प्रत्यक्ष हैं। इन्हें ऊर्जा प्रदान करने वाला देव माना जाता है. साथ ही कहा तो यह भी जाता है कि सूर्यदेव की पूजा करने से व्यक्ति धन, सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य और संपन्नता प्राप्त करता है. सूर्यदेव की पूजा करते समय अगर उनके 12 नामों का जाप किया जाए तो इससे सूर्यदेव प्रसन्न हो जाते हैं. तो आइए जानते हैं सूर्यदेव के ये 12 नाम.

सूर्य के इन 12 नामों का करें जाप

1- ॐ सूर्याय नम:

2- ॐ मित्राय नम:

3- ॐ रवये नम:

4- ॐ भानवे नम:

5- ॐ खगाय नम:

6- ॐ पूष्णे नम:

7- ॐ हिरण्यगर्भाय नम:

8- ॐ मारीचाय नम:

9- ॐ आदित्याय नम:

10- ॐ सावित्रे नम:

11- ॐ अर्काय नम:

12- ॐ भास्कराय नम:

सूर्य के इस मंत्र से पूरी होगी मनोकामना

सूर्य की साधना में मंत्रों का जप करने पर मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती है। सुख-समृद्धि और अच्छी सेहत का आशीर्वाद प्राप्त होता है। तमाम तरह की बीमारी और जीवन से जुड़े अपयश दूर हो जाते हैं। सूर्य के आशीर्वाद से आपके भीतर एक नई ऊर्जा का संचार होता है। जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता दिलाने वाले सूर्य मंत्र इस प्रकार हैं -

एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते।

अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणाध्र्य दिवाकर।।

ॐ घृणि सूर्याय नमः।।

ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पतेए अनुकंपयेमां भक्त्याए गृहाणार्घय दिवाकररू।।

ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।।

इस लेख में निहित किसी भी जानकारी, सामग्री, गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. विभिन्न माध्यमों ज्योतिषियों, पंचांग, प्रवचनों, मान्यताओं, धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है. इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें.

लखनऊः आज रविवार है यानी सूर्यदेव का दिन. आज के दिन सूर्यदेव की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की जाती है. जिस तरह से हम सभी को जल, वायु और पृथ्वी की जरूरत होती है. ठीक उसी तरह जीवों को पुष्ट रहने और फलने-फूलने के लिए सूर्य की आवश्यकता होती है. सूर्य ऊर्जा का स्त्रोत है. शास्त्रों के अनुसार, सूर्य को सृष्टि का देवता कहा जाता है. मान्यता है कि सूर्य देव जिससे प्रसन्न होते हैं. उस पर सदा अपना आशीर्वाद बनाए रखते हैं,. आज के दिन अगर सूर्य भगवान की पूजा की जाए व्यक्ति को अपने जीवन में धन संपदा का सुख मिलता है. साथ ही मनोकामनाएं भी पूर्ण होती हैं.

कहते हैं जिसका सूर्य बलवान होता है. उस पर सूर्य की कृपा दृष्टि हमेशा बनी रहती है. सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए व्यक्ति सुबह के समय सूर्य को अर्घ्य देते हैं. साथ ही नमस्कार करते हैं. सूर्य एक मात्र ऐसे देव हैं, जो प्रत्यक्ष हैं। इन्हें ऊर्जा प्रदान करने वाला देव माना जाता है. साथ ही कहा तो यह भी जाता है कि सूर्यदेव की पूजा करने से व्यक्ति धन, सुख, समृद्धि, ऐश्वर्य और संपन्नता प्राप्त करता है. सूर्यदेव की पूजा करते समय अगर उनके 12 नामों का जाप किया जाए तो इससे सूर्यदेव प्रसन्न हो जाते हैं. तो आइए जानते हैं सूर्यदेव के ये 12 नाम.

सूर्य के इन 12 नामों का करें जाप

1- ॐ सूर्याय नम:

2- ॐ मित्राय नम:

3- ॐ रवये नम:

4- ॐ भानवे नम:

5- ॐ खगाय नम:

6- ॐ पूष्णे नम:

7- ॐ हिरण्यगर्भाय नम:

8- ॐ मारीचाय नम:

9- ॐ आदित्याय नम:

10- ॐ सावित्रे नम:

11- ॐ अर्काय नम:

12- ॐ भास्कराय नम:

सूर्य के इस मंत्र से पूरी होगी मनोकामना

सूर्य की साधना में मंत्रों का जप करने पर मनोकामनाएं शीघ्र पूर्ण होती है। सुख-समृद्धि और अच्छी सेहत का आशीर्वाद प्राप्त होता है। तमाम तरह की बीमारी और जीवन से जुड़े अपयश दूर हो जाते हैं। सूर्य के आशीर्वाद से आपके भीतर एक नई ऊर्जा का संचार होता है। जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता दिलाने वाले सूर्य मंत्र इस प्रकार हैं -

एहि सूर्य सहस्त्रांशो तेजोराशे जगत्पते।

अनुकम्पय मां भक्त्या गृहणाध्र्य दिवाकर।।

ॐ घृणि सूर्याय नमः।।

ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पतेए अनुकंपयेमां भक्त्याए गृहाणार्घय दिवाकररू।।

ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।।

इस लेख में निहित किसी भी जानकारी, सामग्री, गणना में निहित सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. विभिन्न माध्यमों ज्योतिषियों, पंचांग, प्रवचनों, मान्यताओं, धर्म ग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारी आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है. इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना के तहत ही लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.