उत्तर प्रदेश: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ओर से पूरे प्रदेश में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया था. इसके तहत प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रसपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में किया गया. इस प्रदर्शन के दौरान प्रदेश के कई जिलों में पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई. वहीं कई जगहों पर प्रसपा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा.
लखनऊ
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ओर से प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. प्रसपा ने प्रदर्शन कर सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध किया. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में पहुंचे पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने बढ़ी हुई बिजली दरों, खराब कानून व्यवस्था, किसान, नौजवान और बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों पर प्रदेश की योगी सरकार को घेरा. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में सीएम योगी का पुतला भी फूंकना चाहा, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें पुतला नहीं फूंकने दिया. कार्यकर्ताओं ने बताया कि योगी सरकार की नीतियों से जनता काफी दुखी है. जनता की आवाज बनते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लगातार प्रदर्शन करती रहेगी. उन्होंने बताया कि शिवपाल सिंह यादव के आवाहन पर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया गया है.
मथुरा
सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आवास के नजदीक धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता और नेताओं ने बताया कि इस सरकार में लोगों की भूखमरी के दिन चल रहे हैं. जो लोग लाखों में खेलते थे आज वह हजारों भी नहीं बचा पा रहे हैं. हर ओर त्राहि-त्राहि मची हुई है. सरकार किसानों का 5 हजार रुपए का लोन भी माफ नहीं कर रही. पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदीश नौहवार ने कहा कि हमने महामहिम राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. अगर सरकार की इसी तरह की जनविरोधी नीतियां चलती रहीं तो हमें आगे भी सड़कों पर उतरना पड़ेगा.
आगरा
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ओर से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जनता की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. यहां प्रसपा को प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी, जिसके बाद भी प्रसपा कार्यकर्ताओं ने एमजी रोड बेपटिस्ट स्कूल के बाहर से कलेक्ट्री की ओर कूच करने का प्रयास किया. वहीं प्रसपा का प्रदर्शन शुरू होते ही एमजी रोड पर जाम लग गया. इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ समेत पूरी सर्किल की फोर्स मौके पर पहुंची और कार्यकर्ताओं को वहीं रोक कर ज्ञापन देने का दबाव डाला. इसके बाद कार्यकर्ता उग्र हो गए और जिलाधिकारी या एडीएम सिटी को ज्ञापन देने को लेकर अड़ गए. इसके लेकर कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों में काफी गहमा गहमी हुई. हालांकि प्रशासन की सख्ती को देखते हुए, वहीं पर ज्ञापन देकर धरना समाप्त कर दिया गया.
फर्रुखाबाद
बिजली और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई वृद्धि के खिलाफ प्रसपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी मोनिका रानी को सौंपा. प्रसपा नेता उदयपाल सिंह ने बताया कि बिजली के मूल्य में 12 प्रतिशत की वृद्धि होने से जनता परेशान है. पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी से दैनिक उपयोग की वस्तुएं महंगी हो गई है. इससे जनता को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा जीवन-यापन की जरूरी वस्तुएं आम लोगों की पहुंच से बाहर हो गई हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ धोखा किया है. प्रसपा महंगाई और आम जनता की लड़ाई लड़ने को प्रतिबद्ध है.
जौनपुर
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ओर से प्रदेश भर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पूर्व राज्य मंत्री रीबू श्रीवास्तव जौनपुर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि एक लड़की अपने ऊपर हुए अत्याचारों को लेकर 45 वीडियो दे रही है, फिर भी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' का नारा देने वाले लोग बेटी को इंसाफ नहीं दिला रहे हैं. बीएचयू में लड़कियां रात-रात भर जाग कर अपने लिए धरना प्रदर्शन कर रही हैं, उनकी बात कोई नहीं सुन रहा है. टीचरों की वैकेंसी के लिए नौकरियां क्लियर नहीं हो पा रही हैं. सूबे में महंगाई, भ्रष्टाचार और अपराध चरम पर है.