लखनऊ: राजधानी में डायल 112 की पीआरवी वैन अपने निर्धारित रूट पर गश्त कर रही थी. इस दौरान समतामूलक चौराहे के पास एक युवक पीआरवी के पास आया. उसने बताया कि एक युवक पुल से नदी में गिर गया है और वो डूब रहा है. पीआरवी में तैनात कमांडर गुरुदयाल, सब कमांडर विवेकानंद और पायलट भानु प्रकाश तत्काल मौके पर पहुंचे और उन्होंने नदी में डूब रहे युवक की जान बचाई.
लॉकडाउन के दौरान पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी नाव के सहारे नदी में पहुंचे और गोमती नदी में डूब रहे युवक की जान बचाई है. इस कार्य में पीआरवी में तैनात पुलिस कर्मचारियों को चोटें भी आई है.
'पीआरवी ऑफ द डे' सम्मान मिला
घायल युवक ने बताया कि युवक पुल पर बैठा हुआ था, इसी दौरान अचानक वह नदी में गिर गया. पीआरवी में बैठे डायल 112 के जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए उस युवक की जान बचाई. इस तरह के कार्य को लेकर डायल 112 मुख्यालय ने पीआरवी टीम को 'पीआरवी ऑफ द डे' के ऑनर से सम्मानित किया है. डायल 112 ने पीआरवी को सूचना देने वाले युवक अयान को भी धन्यवाद कहा है.