ETV Bharat / state

UPPCL में PF घोटलाः चार दिन बाद है बेटी की शादी, टूट गया पिता का सपना - डूब गई सारी भविष्य निधि

यूपी के लखनऊ में एक पिता को 8 नवंबर को अपनी बेटी की शादी करनी है. लेकिन बिजली विभाग में कर्मचारियों की भविष्य निधि का कई हजार करोड़ का घोटाला होने की वजह से इस पिता का सपना टूटता नजर आ रहा है.

बातचीत करते संवाददाता
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 11:53 PM IST

लखनऊ: बिजली विभाग के कर्मचारियों की भविष्य निधि ने कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय कर दिया है. चिंताओं की लकीरें कर्मचारियों के माथे पर साफ-साफ नजर आने लगी हैं. दशकों से बिजली विभाग की सेवा करने के बाद जब कर्मचारियों ने भविष्य निधि से भविष्य के प्लान बना लिए तो एक झटके में ही उनकी सारी योजनाओं पर पानी फिर गया.

बातचीत करते संवाददाता.

बिजली विभाग में कर्मचारियों की भविष्य निधि का कई हजार करोड़ का घोटाला उजागर हुआ. जिसके चलते कई हजार कर्मचारी आंसू बहाने पर मजबूर है. किसी के घर में शादी है तो किसी के यहां कोई अन्य कार्यक्रम, लेकिन भविष्य निधि के घोटाले ने सभी को परेशान कर दिया है. एक पिता को 8 नवंबर को अपनी बेटी की शादी करनी है, लेकिन अब सब कुछ चौपट हो गया है.

पीएफ के पैसे से बनाई थी बेटी की शादी की योजना
बिजली विभाग में 28 साल तक सेवा देने के बाद कर्मचारी राम लखन ने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने के लिए भविष्य निधि से पैसे निकालने की योजना बनाई थी. 3 माह पहले ही इसके लिए फार्म भी भर दिया था, लेकिन 3 नवंबर को जब यह मामला उजागर हुआ कि पावर कारपोरेशन में भविष्य निधि का हजारों करोड़ का घोटाला हो गया है, जिसके कारण राम लखन के सारे ख्वाब भी टूट गए.

बेटी की 8 नवंबर को शादी है, लेकिन जब उन्हें इस घोटाले की खबर लगी तो वह गाजियाबाद से सीधे सोमवार सुबह ही पावर कारपोरेशन के दफ्तर पहुंच गए. अधिकारियों से जानकारी ली तो पता चला कि उन्हें जो सूचना मिली है वो सही है. ट्रस्ट के उसी दफ्तर में अब आर्थिक अपराध शाखा की टीम कागजात खंगालने में जुटी है. राम लखन ने 28 साल से वह चपरासी के पद पर बिजली विभाग में कार्यरत हैं, उन्हें भविष्य निधि का लगभग 6 लाख रुपये उन्हें मिलना था.

इसी धनराशि से बेटी की शादी करनी थी. 8 नवंबर को बेटी की शादी है और 3 माह पहले भविष्य निधि का पैसा मिल जाए, उन्होंने इसके लिए फार्म भी भर दिया था, लेकिन अब उम्मीद टूट गई. राम लखन को अब समझ नहीं आ रहा है कि वह बेटी की शादी कैसे कर पाएंगे. वह कहते हैं कि अब किसी तरह ब्याज लेकर, उधार मांगकर कैसे भी शादी तो निपटाएंगे, लेकिन आगे क्या होगा इसका अब कोई पता नहीं है.

लखनऊ: बिजली विभाग के कर्मचारियों की भविष्य निधि ने कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय कर दिया है. चिंताओं की लकीरें कर्मचारियों के माथे पर साफ-साफ नजर आने लगी हैं. दशकों से बिजली विभाग की सेवा करने के बाद जब कर्मचारियों ने भविष्य निधि से भविष्य के प्लान बना लिए तो एक झटके में ही उनकी सारी योजनाओं पर पानी फिर गया.

बातचीत करते संवाददाता.

बिजली विभाग में कर्मचारियों की भविष्य निधि का कई हजार करोड़ का घोटाला उजागर हुआ. जिसके चलते कई हजार कर्मचारी आंसू बहाने पर मजबूर है. किसी के घर में शादी है तो किसी के यहां कोई अन्य कार्यक्रम, लेकिन भविष्य निधि के घोटाले ने सभी को परेशान कर दिया है. एक पिता को 8 नवंबर को अपनी बेटी की शादी करनी है, लेकिन अब सब कुछ चौपट हो गया है.

पीएफ के पैसे से बनाई थी बेटी की शादी की योजना
बिजली विभाग में 28 साल तक सेवा देने के बाद कर्मचारी राम लखन ने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने के लिए भविष्य निधि से पैसे निकालने की योजना बनाई थी. 3 माह पहले ही इसके लिए फार्म भी भर दिया था, लेकिन 3 नवंबर को जब यह मामला उजागर हुआ कि पावर कारपोरेशन में भविष्य निधि का हजारों करोड़ का घोटाला हो गया है, जिसके कारण राम लखन के सारे ख्वाब भी टूट गए.

बेटी की 8 नवंबर को शादी है, लेकिन जब उन्हें इस घोटाले की खबर लगी तो वह गाजियाबाद से सीधे सोमवार सुबह ही पावर कारपोरेशन के दफ्तर पहुंच गए. अधिकारियों से जानकारी ली तो पता चला कि उन्हें जो सूचना मिली है वो सही है. ट्रस्ट के उसी दफ्तर में अब आर्थिक अपराध शाखा की टीम कागजात खंगालने में जुटी है. राम लखन ने 28 साल से वह चपरासी के पद पर बिजली विभाग में कार्यरत हैं, उन्हें भविष्य निधि का लगभग 6 लाख रुपये उन्हें मिलना था.

इसी धनराशि से बेटी की शादी करनी थी. 8 नवंबर को बेटी की शादी है और 3 माह पहले भविष्य निधि का पैसा मिल जाए, उन्होंने इसके लिए फार्म भी भर दिया था, लेकिन अब उम्मीद टूट गई. राम लखन को अब समझ नहीं आ रहा है कि वह बेटी की शादी कैसे कर पाएंगे. वह कहते हैं कि अब किसी तरह ब्याज लेकर, उधार मांगकर कैसे भी शादी तो निपटाएंगे, लेकिन आगे क्या होगा इसका अब कोई पता नहीं है.

Intro:पिता का दर्द: चार दिन बाद है बेटी की शादी और डूब गई सारी भविष्य निधि, अब कैसे करे शादी!

लखनऊ। बिजली विभाग के कर्मचारियों की भविष्य निधि ने कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय कर दिया है। चिंताओं की लकीरें कर्मचारियों के माथे पर साफ-साफ नजर आने लगी हैं। दशकों से बिजली विभाग की सेवा करने के बाद जब कर्मचारियों ने भविष्य निधि से भविष्य के प्लान बना लिए तो एक झटके में ही उनकी सारी योजनाओं पर पानी फिर गया। जी हां, कल बिजली विभाग में कर्मचारियों की भविष्य निधि का जो कई हजार करोड़ का घोटाला उजागर हुआ उसने कई हजार कर्मचारियों को आंसू बहाने पर मजबूर कर दिया है। किसी के घर में शादी है तो किसी के यहां कोई अन्य कार्यक्रम, लेकिन भविष्य निधि के घोटाले ने सभी को परेशान कर दिया। एक पिता को 8 नवंबर को अपनी बेटी की शादी करनी है लेकिन अब सब कुछ चौपट हो गया है।


Body:बिजली विभाग में 28 साल तक सेवा देने के बाद कर्मचारी राम लखन ने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने के लिए भविष्य निधि से पैसे निकालने की योजना बनाई थी। 3 माह पहले ही इसके लिए फार्म भी भर दिया था, लेकिन 3 नवंबर को जब यह मामला उजागर हुआ कि पावर कारपोरेशन में भविष्य निधि का हजारों करोड़ का घोटाला हो गया है तो मानो राम लखन के सारे ख्वाब भी टूट गए। बेटी की 8 नवंबर को शादी है लेकिन जब उन्हें इस घोटाले की खबर लगी तो गाजियाबाद से सीधे दौड़ते हुए सोमवार सुबह ही पावर कारपोरेशन के दफ्तर पहुंच गए। अधिकारियों से जानकारी की तो पता चला कि उन्हें जो सूचना मिली है वही सही है। ट्रस्ट के उसी दफ्तर में अब आर्थिक अपराध शाखा की टीम कागजात खंगालने में जुटी है जहां पर कर्मचारियों की उम्मीद पलती थी। परेशान राम लखन 'ईटीवी भारत' से बात करते हुए अपना दर्द बयां करते हैं। राम लखन बताते हैं कि 28 साल से वे चपरासी के पद पर बिजली विभाग में कार्यरत हैं और भविष्य निधि का लगभग ₹600000 उन्हें मिलना था। इसी धनराशि से बेटी की शादी करनी थी। 8 नवंबर को बेटी की शादी है। 3 माह पहले भविष्य निधि का पैसा मिल जाए इसके लिए फार्म भी भर दिया था, लेकिन अब उम्मीद टूट गई। अब समझ नहीं आ रहा है कि बेटी की शादी कैसे कर पाएंगे। वे कहते हैं अब किसी तरह ब्याज लेकर, उधार मांग कर कैसे भी शादी तो निपटाएंगे, लेकिन आगे क्या होगा इसका अब कोई पता नहीं है।


Conclusion:कर्मचारी राम लखन की ही तरह और भी हजारों कर्मचारी अब तक कई कई साल की सेवाएं बिजली विभाग को दे चुके हैं। कुछ रिटायरमेंट के कगार पर है और उन्हें भविष्य निधि से ही आगे जीवन यापन करना है, लेकिन विभाग ने ऐसा झटका दिया कि इससे कर्मचारियों को लगने लगा है कि वह कैसे उबर पाएंगे।


अखिल पांडेय, लखनऊ, 93368 64096
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.