लखनऊ: बिजली विभाग के कर्मचारियों की भविष्य निधि ने कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय कर दिया है. चिंताओं की लकीरें कर्मचारियों के माथे पर साफ-साफ नजर आने लगी हैं. दशकों से बिजली विभाग की सेवा करने के बाद जब कर्मचारियों ने भविष्य निधि से भविष्य के प्लान बना लिए तो एक झटके में ही उनकी सारी योजनाओं पर पानी फिर गया.
बिजली विभाग में कर्मचारियों की भविष्य निधि का कई हजार करोड़ का घोटाला उजागर हुआ. जिसके चलते कई हजार कर्मचारी आंसू बहाने पर मजबूर है. किसी के घर में शादी है तो किसी के यहां कोई अन्य कार्यक्रम, लेकिन भविष्य निधि के घोटाले ने सभी को परेशान कर दिया है. एक पिता को 8 नवंबर को अपनी बेटी की शादी करनी है, लेकिन अब सब कुछ चौपट हो गया है.
पीएफ के पैसे से बनाई थी बेटी की शादी की योजना
बिजली विभाग में 28 साल तक सेवा देने के बाद कर्मचारी राम लखन ने अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने के लिए भविष्य निधि से पैसे निकालने की योजना बनाई थी. 3 माह पहले ही इसके लिए फार्म भी भर दिया था, लेकिन 3 नवंबर को जब यह मामला उजागर हुआ कि पावर कारपोरेशन में भविष्य निधि का हजारों करोड़ का घोटाला हो गया है, जिसके कारण राम लखन के सारे ख्वाब भी टूट गए.
बेटी की 8 नवंबर को शादी है, लेकिन जब उन्हें इस घोटाले की खबर लगी तो वह गाजियाबाद से सीधे सोमवार सुबह ही पावर कारपोरेशन के दफ्तर पहुंच गए. अधिकारियों से जानकारी ली तो पता चला कि उन्हें जो सूचना मिली है वो सही है. ट्रस्ट के उसी दफ्तर में अब आर्थिक अपराध शाखा की टीम कागजात खंगालने में जुटी है. राम लखन ने 28 साल से वह चपरासी के पद पर बिजली विभाग में कार्यरत हैं, उन्हें भविष्य निधि का लगभग 6 लाख रुपये उन्हें मिलना था.
इसी धनराशि से बेटी की शादी करनी थी. 8 नवंबर को बेटी की शादी है और 3 माह पहले भविष्य निधि का पैसा मिल जाए, उन्होंने इसके लिए फार्म भी भर दिया था, लेकिन अब उम्मीद टूट गई. राम लखन को अब समझ नहीं आ रहा है कि वह बेटी की शादी कैसे कर पाएंगे. वह कहते हैं कि अब किसी तरह ब्याज लेकर, उधार मांगकर कैसे भी शादी तो निपटाएंगे, लेकिन आगे क्या होगा इसका अब कोई पता नहीं है.