लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने ने बृहस्पतिवार को समग्र शिक्षा अभियान के तहत समीक्षा बैठक बुलाई. बेसिक शिक्षा निदेशालय में आयोजित इस बैठक में विजय किरण महानिदेशक स्कूल शिक्षा, आनंद निदेशक बेसिक शिक्षा, डॉ. सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
पाठ्य पुस्तकों की खरीद प्रक्रिया में शिथिलता बर्दाश्त नहीं: डॉ. सतीश द्विवेदी
बेसिक शिक्षामंत्री ने अधिकारियों से कहा कि पाठ्य पुस्तकों की खरीद प्रक्रिया में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी स्कूलों में दी जाने वाली पाठ्य पुस्तकें और यूनिफार्म की खरीद मार्च महीने के पहले पूरा कर लिया जाए, जिससे अप्रैल माह में नया शिक्षण सत्र शुरू हो तो बच्चों को यूनिफॉर्म और पाठ्य पुस्तकें मिल सके.
विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता
डॉ. सतीश द्विवेदी ने अधिकारियों से कहा कि विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन फरवरी माह में अनिवार्य तौर पर कराया जाए. उन्होंने महिला शिक्षकों के प्रसूति अवकाश और चाइल्ड केयर लीव आवेदन को मानव संपदा पोर्टल के जरिए तत्काल निस्तारित करने के लिए कहा. अधिकारियों से यह भी कहा कि वह ध्यान रखें कि ऐसे मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही न होने पाए. उन्होंने स्कूलों में उपलब्ध कराए जाने वाले टेबलेट की खरीद प्रक्रिया में भी तेजी लाने का निर्देश दिया है.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: मार्च के बाद शिया और सुन्नी वक्फ बोर्ड में होगा बड़ा फेरबदल