ETV Bharat / state

लखनऊः आयशा फिल्म पर गहराया विवाद, मौलानाओं पर भड़के वसीम रिजवी - lucknow latest news

वसीम रिजवी की फिल्म आयशा के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन हो रहा है. फिल्म के विरोध के बीच वसीम रिजवी मौलानाओं पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं.

मौलानाओं पर भड़के वसीम रिजवी.
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 7:37 PM IST

लखनऊः गुरुवार को अपना बयान जारी कर वसीम रिजवी ने मौलानाओं पर जमकर हमला बोला. रिजवी ने कहा कि किसको क्या करना है ये मौलाना तय करेंगे ? क्या मौलानाओं का राज चल रहा है? मेरा गला काटने के लिए इनाम घोषित किए हैं.

आयशा फिल्म पर गहराया विवाद, मौलानाओं पर भड़के वसीम रिजवी.


वसीम रिजवी की दूसरी फिल्म आयशा पर दिन प्रतिदिन विवाद गहराता जा रहा है. वहीं रिजवी की भी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. जिसके चलते रिजवी अब मौलानाओं पर जुबानी हमला करते नजर आ रहे हैं. रिजवी ने अपना बयान जारी कर कहा कि मौलानाओं ने मुसलमानों की भीड़ को हुक्म दिया है कि वसीम रिजवी जहां भी मिले उसका सिर काट लो.

इसे भी पढ़ेंः-डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- जनता के साथ किया छल


रिजवी ने अपने बयान में मौलानाओं पर जुबानी हमला कर कहा कि हमको क्या खाना है, क्या पहनना है, जीवन में क्या करना है, इसको हिंदुस्तान में शरियत के ठेकेदार मुल्ला तय करेंगे और ऐसा नहीं किया तो हमारी मौत का ऐलान कर दिया जायेगा. वसीम रिजवी ने कहा कि मेरा गुनाह बस ये है कि हम इस्लाम के रसूल मोहम्मद साहब की तीसरी बीवी "आयशा" के जीवन पर किताबो में जो लिखा है उसके अनुसार एक फिल्म बना रहे हैं.


रिजवी ने आगे कहा कि हिंदुओं के देवी देवताओं पर फिल्में बनी हैं. ईसाइयों ने ईसा मसीह पर फिल्में बनाई पर मुसलमानों की किसी भी इस्लामिक शख्सियत पर पिक्चर नहीं बन सकती. क्योंकि यहां मुल्लों का हुक्म चलता है. वसीम रिजवी ने कहा कि हम "aisha" फिल्म बना रहे हैं और इसको 2020 में रिलीज किया जाएगा.


बताते चलें कि शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी हजरत मोहम्मद साहब की पत्नी हजरत आयशा पर फिल्म बना रहे हैं, जिसको लेकर देश भर में विरोध हो रहा है और रिजवी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के चलते कई जगह एफआईआर भी दर्ज की गई है. वहीं रिजवी की इस फिल्म के चलते दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर दो अक्टूबर तक जवाब मांगा है जिसके बाद उनकी परेशानियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.

लखनऊः गुरुवार को अपना बयान जारी कर वसीम रिजवी ने मौलानाओं पर जमकर हमला बोला. रिजवी ने कहा कि किसको क्या करना है ये मौलाना तय करेंगे ? क्या मौलानाओं का राज चल रहा है? मेरा गला काटने के लिए इनाम घोषित किए हैं.

आयशा फिल्म पर गहराया विवाद, मौलानाओं पर भड़के वसीम रिजवी.


वसीम रिजवी की दूसरी फिल्म आयशा पर दिन प्रतिदिन विवाद गहराता जा रहा है. वहीं रिजवी की भी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. जिसके चलते रिजवी अब मौलानाओं पर जुबानी हमला करते नजर आ रहे हैं. रिजवी ने अपना बयान जारी कर कहा कि मौलानाओं ने मुसलमानों की भीड़ को हुक्म दिया है कि वसीम रिजवी जहां भी मिले उसका सिर काट लो.

इसे भी पढ़ेंः-डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- जनता के साथ किया छल


रिजवी ने अपने बयान में मौलानाओं पर जुबानी हमला कर कहा कि हमको क्या खाना है, क्या पहनना है, जीवन में क्या करना है, इसको हिंदुस्तान में शरियत के ठेकेदार मुल्ला तय करेंगे और ऐसा नहीं किया तो हमारी मौत का ऐलान कर दिया जायेगा. वसीम रिजवी ने कहा कि मेरा गुनाह बस ये है कि हम इस्लाम के रसूल मोहम्मद साहब की तीसरी बीवी "आयशा" के जीवन पर किताबो में जो लिखा है उसके अनुसार एक फिल्म बना रहे हैं.


रिजवी ने आगे कहा कि हिंदुओं के देवी देवताओं पर फिल्में बनी हैं. ईसाइयों ने ईसा मसीह पर फिल्में बनाई पर मुसलमानों की किसी भी इस्लामिक शख्सियत पर पिक्चर नहीं बन सकती. क्योंकि यहां मुल्लों का हुक्म चलता है. वसीम रिजवी ने कहा कि हम "aisha" फिल्म बना रहे हैं और इसको 2020 में रिलीज किया जाएगा.


बताते चलें कि शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी हजरत मोहम्मद साहब की पत्नी हजरत आयशा पर फिल्म बना रहे हैं, जिसको लेकर देश भर में विरोध हो रहा है और रिजवी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के चलते कई जगह एफआईआर भी दर्ज की गई है. वहीं रिजवी की इस फिल्म के चलते दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर दो अक्टूबर तक जवाब मांगा है जिसके बाद उनकी परेशानियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.

Intro:वसीम रिज़वी की फ़िल्म आयशा को लेकर देश भर में हो रहे प्रदर्शन और विरोध के चलते जहाँ फ़िल्म पर विवाद के बादल तेज़ी से मंडरा रहे है वहीं रिज़वी मौलानाओं पर भड़कते हुए नज़र आ रहे है। गुरुवार को अपना बयान जारी कर रिज़वी ने जमकर मौलानाओं पर हमला बोला।Body:रिज़वी की दूसरी फ़िल्म आयशा पर दिन प्रतिदिन विवाद गहराता जा रहा है वहीं रिज़वी की भी मुश्किलें बढ़ती दिख रही है जिसके चलते रिज़वी अब मौलानाओं पर ज़ुबानी हमला करते नज़र आ रहे है। रिज़वी ने अपना बयान जारी कर कहा कि मौलानाओं ने मुसलमानों की भीड़ को हुक्म दिया है कि वसीम रिज़वी जहाँ भी मिले उसका सर काट लो। रिज़वी ने अपने बयान पर मौलानाओ पर ज़ुबानी हमला कर कहा कि हमको क्या खाना है , क्या पहनना है , जीवन मे क्या करना है, इसको हिंदुस्तान में शरियत के ठेकेदार मुल्ला तय करेंगे और ऐसा नही किया तो हमारी मौत का एलान कर दिया जायेगा। वसीम रिज़वी ने कहा कि मेरा गुनहा बस ये है की हम इस्लाम के रसूल महोम्मद सहाब की तीसरी बीवी "आयशा" के जीवन पर किताबो में जो लिखा है उसके अनुसार एक पिक्चर बनाने जा रहे है, रिज़वी ने आगे कहा कि हिंदुओ के देवी देवताओं पर पिक्चरें बनी है, ईसाइयों ने ईसामसी पर पिक्चर बनाई, पर मुसलमानों की किसी भी इस्लामिक शख्सियत पर पिक्चर नही बन सकती,क्यो की यहाँ मुल्लो का हुक्म चलता है। वसीम रिज़वी ने कहा कि हम "aisha" फ़िल्म बना रहे है जिसको 2020 में रिलीस किया जाएगा।

बाइट- वसीम रिज़वी, चैयरमैन, शिया वक्फ बोर्ड
Conclusion:बताते चलें कि शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी हज़रत मोहम्मद साहब की पत्नी हज़रत आयशा पर फ़िल्म बना रहे है जिसको लेकर देश भर में विरोध हो रहा है और रिज़वी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के चलते कई जगह एफआईआर भी दर्ज की गई है वहीं रिज़वी की इस फ़िल्म के चलते दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर 2 अक्टूबर तक जवाब मांगा है जिसके बाद उनकी परेशानियां बढ़ती हुई नज़र आ रही है।



ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.