लखनऊः गुरुवार को अपना बयान जारी कर वसीम रिजवी ने मौलानाओं पर जमकर हमला बोला. रिजवी ने कहा कि किसको क्या करना है ये मौलाना तय करेंगे ? क्या मौलानाओं का राज चल रहा है? मेरा गला काटने के लिए इनाम घोषित किए हैं.
वसीम रिजवी की दूसरी फिल्म आयशा पर दिन प्रतिदिन विवाद गहराता जा रहा है. वहीं रिजवी की भी मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. जिसके चलते रिजवी अब मौलानाओं पर जुबानी हमला करते नजर आ रहे हैं. रिजवी ने अपना बयान जारी कर कहा कि मौलानाओं ने मुसलमानों की भीड़ को हुक्म दिया है कि वसीम रिजवी जहां भी मिले उसका सिर काट लो.
इसे भी पढ़ेंः-डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अखिलेश पर कसा तंज, कहा- जनता के साथ किया छल
रिजवी ने अपने बयान में मौलानाओं पर जुबानी हमला कर कहा कि हमको क्या खाना है, क्या पहनना है, जीवन में क्या करना है, इसको हिंदुस्तान में शरियत के ठेकेदार मुल्ला तय करेंगे और ऐसा नहीं किया तो हमारी मौत का ऐलान कर दिया जायेगा. वसीम रिजवी ने कहा कि मेरा गुनाह बस ये है कि हम इस्लाम के रसूल मोहम्मद साहब की तीसरी बीवी "आयशा" के जीवन पर किताबो में जो लिखा है उसके अनुसार एक फिल्म बना रहे हैं.
रिजवी ने आगे कहा कि हिंदुओं के देवी देवताओं पर फिल्में बनी हैं. ईसाइयों ने ईसा मसीह पर फिल्में बनाई पर मुसलमानों की किसी भी इस्लामिक शख्सियत पर पिक्चर नहीं बन सकती. क्योंकि यहां मुल्लों का हुक्म चलता है. वसीम रिजवी ने कहा कि हम "aisha" फिल्म बना रहे हैं और इसको 2020 में रिलीज किया जाएगा.
बताते चलें कि शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी हजरत मोहम्मद साहब की पत्नी हजरत आयशा पर फिल्म बना रहे हैं, जिसको लेकर देश भर में विरोध हो रहा है और रिजवी पर धार्मिक भावनाएं आहत करने के चलते कई जगह एफआईआर भी दर्ज की गई है. वहीं रिजवी की इस फिल्म के चलते दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने उन्हें नोटिस जारी कर दो अक्टूबर तक जवाब मांगा है जिसके बाद उनकी परेशानियां बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.