लखनऊ: शुक्रवार को पाकिस्तान में सिख समुदाय के पवित्र धर्म स्थल ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर असमाजिक लोगों ने पथराव किया था. इसके विरोध में राजधानी के नाका हिंडोला गुरुद्वारा में रोष व्यक्त किया गया. इस दौरान पाकिस्तान का पुतला जलाया गया.
पाक सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
इस दौरान पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं मुस्लिम धर्म गुरु सुफियान निजामी का कहना है कि पाकिस्तान में पिछले कुछ समय से सिख समुदाय के साथ घटनाएं घटित हो रही हैं. यह निंदनीय है. खान सरकार को फौरन ऐसे कृत्यों पर एक्शन लेना चाहिए. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
ननकाना साहब गुरु नानक देव जी का जन्म स्थान पर असामाजिक लोगों द्वारा पथराव किया गया. वहां ग्रंथि के साथ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जो कि काफी निंदनीय है. सिख समुदाय के लोगों को सरकार सुरक्षा दे. कोई भी धर्म किसी दूसरे धर्म के खिलाफ इस तरह का समर्थन नहीं करता है.
-राजेन्द्र सिंह बग्गा, सिख धर्म गुरु