ETV Bharat / state

लखनऊ में स्टाफ नर्सों का धरना, कोरोना सुरक्षा उपकरण की मांंग - protest for ppe kit in lucknow

लखनऊ के इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के अस्पताल में स्टाफ नर्स ने धरना- प्रदर्शन किया. नर्सों का आरोप है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए उन्हें सुरक्षा उपकरण नहीं दिये गये हैं.

lucknow news
स्टाफ नर्सों का धरना
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 10:18 AM IST

Updated : May 27, 2020, 5:04 PM IST

लखनऊः इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में कार्यरत स्टाफ नर्स यूनिवर्सिटी के गेट पर आकर सैकड़ों की संख्या में धरना प्रदर्शन कर रही है. स्टाफ नर्सों का कहना है कि हमारे लिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. स्टाफ नर्स का आरोप है कि हम जिस एंबुलेंस से जाते हैं, उसी एंबुलेंस में कोरोना संक्रमित मरीजों को लाया जाता है. उस गाड़ी को सैनिटाइज नहीं किया जाता है और ना ही हमारे लिए सैनिटाइजर, मास्क, पीपीई किट मुहैया कराए गए हैं.

स्टाफ नर्सों ने सैकड़ों की संख्या में धरना दिया

राजधानी लखनऊ स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में स्टाफ नर्स को कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोई भी उपकरण मुहैया नहीं कराया जा रहा है. इसको लेकर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के गेट पर स्टाफ नर्सो ने सैकड़ों की संख्या में धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अपनी सैलरी सहित तमाम अपनी आवश्यकताओं को वरीयता देते हुए मांग रखी.

स्टाफ नर्स का कहना है कि इंटीगर्ल यूनिवर्सिटी के अस्पताल में तकरीबन 35 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज एडमिट हैं. इन परिस्थितियों में हम भी काम कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी है कि हमारी भी सुरक्षा पर ध्यान रखे.

जल्द ही मुहैया कराये जाएंगे उपकरण

एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधिमंडल से मिलकर उन लोगों की कुछ समस्याओं का समाधान कर दिया है. उन्होंने आवश्यकता के अनुसार उपकरण जल्द ही मुहैया करा दिया जाएगा. फिलहाल सभी लोग पुनः अपने काम पर वापस चले गए हैं. स्थिति सामान्य है.

लखनऊः इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में कार्यरत स्टाफ नर्स यूनिवर्सिटी के गेट पर आकर सैकड़ों की संख्या में धरना प्रदर्शन कर रही है. स्टाफ नर्सों का कहना है कि हमारे लिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. स्टाफ नर्स का आरोप है कि हम जिस एंबुलेंस से जाते हैं, उसी एंबुलेंस में कोरोना संक्रमित मरीजों को लाया जाता है. उस गाड़ी को सैनिटाइज नहीं किया जाता है और ना ही हमारे लिए सैनिटाइजर, मास्क, पीपीई किट मुहैया कराए गए हैं.

स्टाफ नर्सों ने सैकड़ों की संख्या में धरना दिया

राजधानी लखनऊ स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में स्टाफ नर्स को कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोई भी उपकरण मुहैया नहीं कराया जा रहा है. इसको लेकर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के गेट पर स्टाफ नर्सो ने सैकड़ों की संख्या में धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अपनी सैलरी सहित तमाम अपनी आवश्यकताओं को वरीयता देते हुए मांग रखी.

स्टाफ नर्स का कहना है कि इंटीगर्ल यूनिवर्सिटी के अस्पताल में तकरीबन 35 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज एडमिट हैं. इन परिस्थितियों में हम भी काम कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी है कि हमारी भी सुरक्षा पर ध्यान रखे.

जल्द ही मुहैया कराये जाएंगे उपकरण

एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधिमंडल से मिलकर उन लोगों की कुछ समस्याओं का समाधान कर दिया है. उन्होंने आवश्यकता के अनुसार उपकरण जल्द ही मुहैया करा दिया जाएगा. फिलहाल सभी लोग पुनः अपने काम पर वापस चले गए हैं. स्थिति सामान्य है.

Last Updated : May 27, 2020, 5:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.