लखनऊः इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में कार्यरत स्टाफ नर्स यूनिवर्सिटी के गेट पर आकर सैकड़ों की संख्या में धरना प्रदर्शन कर रही है. स्टाफ नर्सों का कहना है कि हमारे लिए कोरोना वायरस से बचाव के लिए संसाधन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. स्टाफ नर्स का आरोप है कि हम जिस एंबुलेंस से जाते हैं, उसी एंबुलेंस में कोरोना संक्रमित मरीजों को लाया जाता है. उस गाड़ी को सैनिटाइज नहीं किया जाता है और ना ही हमारे लिए सैनिटाइजर, मास्क, पीपीई किट मुहैया कराए गए हैं.
स्टाफ नर्सों ने सैकड़ों की संख्या में धरना दिया
राजधानी लखनऊ स्थित इंटीग्रल यूनिवर्सिटी में स्टाफ नर्स को कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोई भी उपकरण मुहैया नहीं कराया जा रहा है. इसको लेकर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के गेट पर स्टाफ नर्सो ने सैकड़ों की संख्या में धरना प्रदर्शन किया. इसके साथ ही अपनी सैलरी सहित तमाम अपनी आवश्यकताओं को वरीयता देते हुए मांग रखी.
स्टाफ नर्स का कहना है कि इंटीगर्ल यूनिवर्सिटी के अस्पताल में तकरीबन 35 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज एडमिट हैं. इन परिस्थितियों में हम भी काम कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी की जिम्मेदारी है कि हमारी भी सुरक्षा पर ध्यान रखे.
जल्द ही मुहैया कराये जाएंगे उपकरण
एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि हमने इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधिमंडल से मिलकर उन लोगों की कुछ समस्याओं का समाधान कर दिया है. उन्होंने आवश्यकता के अनुसार उपकरण जल्द ही मुहैया करा दिया जाएगा. फिलहाल सभी लोग पुनः अपने काम पर वापस चले गए हैं. स्थिति सामान्य है.