लखनऊः बिजली विभाग के कर्मचारियों ने भविष्य निधि घोटाले के विरोध में सोमवार से 48 घंटे का कार्य बहिष्कार किया है. राजधानी लखनऊ के शक्ति भवन पर बड़ी तादाद में बिजली कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया. घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए कर्मचारियों के भविष्य निधि को सुरक्षित करने की मांग की गयी है.
- 26 अरब रुपये के पीएफ घोटाले के विरोध में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने 48 घंटे का कार्य बहिष्कार किया.
- लखनऊ के शक्ति भवन में बड़ी तादाद में बिजली कर्मचारी मौजूद हैं और नारेबाजी कर रहे हैं.
- घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए कर्मचारियों के भविष्य निधि को सुरक्षित करने की मांग की है.
- उनका कहना है कि रिटायरमेंट के बाद कर्मचारी अपने पीएफ को लेकर सुरक्षित होना चाहता है.
- पीएफ घोटाला की जांच में लापरवाही बरती जा रही है.
- विद्युत कर्मचारी संगठन संघर्ष समिति का कहना है कि अभी 48 घंटे का कार्य बहिष्कार किया है.
- यदि सरकार उन्हें भरोसा नहीं दे पाती है, तो आगे की रणनीति बनाकर विरोध किया जाएगा.