लखनऊ: जिले के ग्राम राजापुर थाना कुड़वार में बीते 12 फरवरी को 7 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्मियों ने दरिंदगी की थी. पुलिस ने दरिंदगी में शामिल एक नाबालिग आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया है. दुष्कर्म के अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. इस मामले के आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर यूपी व्यापार मंडल के कार्यकर्ता जीपीओ स्तिथ गांधी प्रतिमा पहुंचे जहां, उन्होंने जिला पुलिस की लापरवाही के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
मामला जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र का है, जहां दरिंदों ने एक 7 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. गंभीर हालत में बच्ची को सुलतानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया गया था. बच्ची की हालत में सुधार न होने पर उसे लखनऊ के केजीएमयू रेफर किया गया, जहां बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है.
मामले में पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने हल्की धाराओं में केस दर्ज किया है. आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर यूपी व्यापार मंडल के कार्यकर्ता जीपीओ स्तिथ गांधी प्रतिमा पहुंचे जहां, उन्होंने जिला पुलिस की लापरवाही के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
मुआवजा देने की मांग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा पुलिस अफसरों को बेहतर कानून व्यवस्था के निर्देश दिए जाने के बाद भी रेप और मर्डर जैसे गंभीर अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. दरिंदगी की सूचना मिलने के बाद से जिले के कई सामाजिक संगठन पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लखनऊ के हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के साथ पीड़ित परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की है.
पढ़ें- मुरादाबाद: शंटिंग के दौरान पटरी से उतरा इंजन, दिल्ली-लखनऊ रेल मार्ग प्रभावित