लखनऊ: राजधानी में गुरुवार को NRC और CAA का जमकर विरोध हुआ. लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन ने गुरुवार को उग्र प्रदर्शन से पहले ही एहतियात बरतते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम मेट्रो स्टेशन को सुबह से लेकर शाम तक पूरी तरह बंद कर दिया था, लेकिन हजरतगंज और लखनऊ विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन को चालू रखा गया था. यह मेट्रो स्टेशन खुले होने से प्रदर्शनकारी बड़ी संख्या में प्रदर्शन करने पहुंचे.
प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शन के लिए मेट्रो का सहारा लिया. प्रदर्शनकारी मेट्रो से सीधे केडी सिंह बाबू स्टेडियम से लेकर परिवर्तन चौक चौराहे तक जा पहुंचे. कहा जा रहा है कि अगर हजरतगंज मेट्रो स्टेशन और लखनऊ विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया जाता तो इतनी बड़ी संख्या में गुरुवार को प्रदर्शनकारी परिवर्तन चौक तक नहीं पहुंच पाते. लखनऊ विश्वविद्यालय से प्रदर्शन में शामिल तमाम विद्यार्थी हजरतगंज में भी जा पहुंचे.
इसे भी पढ़ें - मेरठ में प्रदर्शन के दौरान एक शख्स की मौत
बता दें कि आम दिनों में हजरतगंज मेट्रो स्टेशन से सुबह 6:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक 7000 लोगों का आवागमन होता है. वहीं गुरुवार को 10000 यात्रियों ने हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर आवागमन किया.