लखनऊ: समाजवादी कार्यकर्ताओं द्वारा हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई से नाराज कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान उपद्रवियों पर लाठियां भांजी गई थीं. आज समाजवादी पार्टी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज अंबेडकर प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया. उस दौरान पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया.
जानें क्या है पूरा मामला
- राजधानी में नागरिकता बिल के विरोध में समाजवादी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे.
- सपा कार्यकर्ताओं द्वारा हुए प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्रवाई से नाराज हैं
- प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शन कर रहे उपद्रवियों पर लाठियां भांजी गई थी.
- CAA को लोकर पूरे लखनऊ में सपा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया था.
पिछले दिनों लखनऊ में नागरिकता बिल, एनआरसी को लेकर जो विरोध प्रदर्शन हुआ था. पुलिस ने सपा के कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की थी. उग्र प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भी भांजी थी. पुलिस कार्रवाई से नाराज छात्रों ने आज विरोध प्रदर्शन किया.
सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
समाजवादी छात्र संघ के कई कार्यकर्ताओं ने संविधान बचाओ, भारत बचाओ का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर धरना प्रदर्शन को समाप्त कराया.
निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है, निर्दोश लोगों पर मुकदमा लिखा जा रहा है और उन्हें जेल में बंद किया जा रहा है. पुलिस ने घर में खड़ी गाड़ियों को तोड़ा है.
-कार्यकर्ता, समाजवादी छात्र सभा