ETV Bharat / state

बैकफुट पर सरकार, होमगार्डों की ड्यूटी जारी रखने के लिए विभाग ने सीएम को भेजा प्रस्ताव

होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान ने शुक्रवार की शाम महत्वपूर्ण विभागों के साथ बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि गृह विभाग में होमगार्डों की ड्यूटी जारी रखने की मांग की है. गृह विभाग का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए होमगार्डों की ड्यूटी जरूरी है.

होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान.
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 9:55 PM IST

लखनऊ: 25 हजार होमगार्डों को ड्यूटी से हटाए जाने के मामले में योगी सरकार बैकफुट पर आ गई है. होमगार्डों की ड्यूटी समाप्त किए जाने को लेकर मंत्री चेतन चौहान ने गृह, वित्त एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. सभी विभागों ने माना है कि होमगार्डों की ड्यूटी जारी रखने की जरूरत है. गृह विभाग ने भी कहा है कि कानून व्यवस्था ठीक करने के लिए होमगार्डों की ड्यूटी जारी रखी जाए. समस्या केवल उन्हें वेतन देने की है. विभाग ने इस बैठक के बाद एक प्रस्ताव तैयार किया और यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी को भेज दिया.

होमगार्ड मंत्री ने की महत्वपूर्ण विभागों के साथ बैठक.

होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान ने स्पष्ट किया कि होमगार्डों को सेवा से बाहर नहीं किया गया है. पुलिस विभाग के होमगार्डों से काम नहीं लेने के निर्णय के बाद यह समस्या पनपी है. अब सभी जवानों को उनके मूल विभाग में वापस ले लिया गया है. अब उनकी ड्यूटी की चिंता होमगार्ड विभाग की है. बैठक में यह निष्कर्ष निकला है कि उनकी ड्यूटी बरकरार रखी जाए. पुलिस विभाग के पास 360 करोड़ का कोष है. उसी कोष के पैसे से होमगार्डों को ड्यूटी दिए जाने का सुझाव दिया गया है. ऐसे ही गंगा स्नान, प्रयागराज मेला व अन्य महत्वपूर्ण त्योहारों में इनकी ड्यूटी लगाई जाती रही है. यह प्रयास किया जा रहा है कि सभी विभाग अपने-अपने यहां इनकी ड्यूटी लगाएं.

ये भी पढ़ें- योगी का तोहफा- राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ा

होमगार्ड मंत्री ने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती सपा सरकार द्वारा 200 से 375 की धनराशि और बसपा सरकार ने 100 से 200 रुपये तक की धनराशि दी जाती थी. उनके शासन में मात्र 10 से लेकर 20 तक की बढ़ोतरी ही की जाती रही है. हमारी सरकार ने पिछले वर्ष अगस्त 2018 से होमगार्डों की बिना मांग उन्हें 375 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया था. उसके बाद एक अक्टूबर 2019 से उन्हें 672 प्रतिदिन के हिसाब से कर दिया गया है. दिसंबर 2016 से इसका एरियर देने का भी फैसला किया गया है, जिन होमगार्डों ने 2016 से अब तक जितनी ड्यूटी की होगी. उन्हें 672 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.

लखनऊ: 25 हजार होमगार्डों को ड्यूटी से हटाए जाने के मामले में योगी सरकार बैकफुट पर आ गई है. होमगार्डों की ड्यूटी समाप्त किए जाने को लेकर मंत्री चेतन चौहान ने गृह, वित्त एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. सभी विभागों ने माना है कि होमगार्डों की ड्यूटी जारी रखने की जरूरत है. गृह विभाग ने भी कहा है कि कानून व्यवस्था ठीक करने के लिए होमगार्डों की ड्यूटी जारी रखी जाए. समस्या केवल उन्हें वेतन देने की है. विभाग ने इस बैठक के बाद एक प्रस्ताव तैयार किया और यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी को भेज दिया.

होमगार्ड मंत्री ने की महत्वपूर्ण विभागों के साथ बैठक.

होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान ने स्पष्ट किया कि होमगार्डों को सेवा से बाहर नहीं किया गया है. पुलिस विभाग के होमगार्डों से काम नहीं लेने के निर्णय के बाद यह समस्या पनपी है. अब सभी जवानों को उनके मूल विभाग में वापस ले लिया गया है. अब उनकी ड्यूटी की चिंता होमगार्ड विभाग की है. बैठक में यह निष्कर्ष निकला है कि उनकी ड्यूटी बरकरार रखी जाए. पुलिस विभाग के पास 360 करोड़ का कोष है. उसी कोष के पैसे से होमगार्डों को ड्यूटी दिए जाने का सुझाव दिया गया है. ऐसे ही गंगा स्नान, प्रयागराज मेला व अन्य महत्वपूर्ण त्योहारों में इनकी ड्यूटी लगाई जाती रही है. यह प्रयास किया जा रहा है कि सभी विभाग अपने-अपने यहां इनकी ड्यूटी लगाएं.

ये भी पढ़ें- योगी का तोहफा- राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत बढ़ा

होमगार्ड मंत्री ने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती सपा सरकार द्वारा 200 से 375 की धनराशि और बसपा सरकार ने 100 से 200 रुपये तक की धनराशि दी जाती थी. उनके शासन में मात्र 10 से लेकर 20 तक की बढ़ोतरी ही की जाती रही है. हमारी सरकार ने पिछले वर्ष अगस्त 2018 से होमगार्डों की बिना मांग उन्हें 375 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया था. उसके बाद एक अक्टूबर 2019 से उन्हें 672 प्रतिदिन के हिसाब से कर दिया गया है. दिसंबर 2016 से इसका एरियर देने का भी फैसला किया गया है, जिन होमगार्डों ने 2016 से अब तक जितनी ड्यूटी की होगी. उन्हें 672 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.

Intro:लखनऊ। होमगार्डों को ड्यूटी से हटाए जाने के मामले में योगी सरकार बैकफुट पर आ गई है। 25000 होम गार्डों की ड्यूटी समाप्त किए जाने को लेकर आज होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान ने गृह, वित्त एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समाधान निकालने की कोशिश की। सभी विभागों ने माना है कि होमगार्डों की ड्यूटी जारी रखने की जरूरत है। गृह विभाग ने भी कहा है कि कानून व्यवस्था ठीक करने के लिए होम गार्डों की ड्यूटी जारी रखी जाए। समस्या केवल उन्हें वेतन देने की है। इसलिए विभाग ने इस बैठक के बाद एक प्रस्ताव तैयार किया और यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास भेज दिया है। विभाग ने मुख्यमंत्री से इन होम गार्डों की ड्यूटी जारी रखने के लिए वित्तीय समस्या के निराकरण की पहल करने की मांग की गई है।


Body:होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान ने शुक्रवार की शाम होमगार्ड विभाग महत्वपूर्ण विभागों के साथ बैठक की। बैठक के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया की गृह विभाग में होम गार्डों की ड्यूटी जारी रखने की मांग की है। गृह विभाग का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए होम गार्डों की ड्यूटी जरूरी है।

होमगार्ड मंत्री चेतन चौहान ने स्पष्ट किया कि होम गार्डों को सेवा से बाहर नहीं किया गया है। पुलिस विभाग के होमगार्डों से काम नहीं लेने के निर्णय के बाद यह समस्या पनपी है। अब सभी जवानों को उनके मूल विभाग में वापस ले लिया गया है। अब उनकी ड्यूटी की चिंता होमगार्ड विभाग की है।

आज बैठक में यह निष्कर्ष निकला है कि उनकी ड्यूटी बरकरार रखी जाए। पुलिस विभाग के पास 360 करोड़ का कोष है। उसी कोष के पैसे से होम गार्डों को ड्यूटी दिए जाने का सुझाव दिया गया है। ऐसे ही गंगा स्नान, प्रयागराज मेला व अन्य महत्वपूर्ण त्यौहारों में इनकी ड्यूटी लगाई जाती रही है। यह प्रयास किया जा रहा है कि सभी विभाग अपने अपने यहां इनकी ड्यूटी लगाएं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूर्ववर्ती सपा सरकार द्वारा 200 से 375 की धनराशि और बसपा सरकार ने 100 से 200 रुपये तक की धनराशि दी जाती थी। उनके शासन में मात्र 10 से लेकर 20 तक की बढ़ोतरी ही की जाती रही है। हमारी सरकार ने पिछले वर्ष अगस्त 2018 से होमगार्डों की बिना मांग उन्हें 375 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया था। उसके बाद एक अक्टूबर 2019 से उन्हें 672 प्रतिदिन के हिसाब से कर दिया गया है। दिसंबर 2016 से इसका एरियर देने का भी फैसला किया गया है।जिन होमगार्डों ने 2016 से अब तक जितनी ड्यूटी की होगी, उन्हें 672 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.