लखनऊः दनौर थाना माल में पुलसि ने कप्तान ह्रदेश कुमार के निर्देशन में रविवार को दिनेश सिंह पुत्र स्व. मुनुवा सिंह की संपत्ति जब्त की गई. दिनेश सिंह ने अपराध करके कमाए गए धन से अपनी आय से अधिक अवैध संपत्ति अर्जित की थी. जब्त की गई संपत्ति की कीमत 4,83,864 रुपये बताई जा रही है.
क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि 34/2022 धारा 302 120 (बी) 34 उप्र गैंगेस्टर अधिनियम से संबंधित दनौर थाना माल का रहने वाला दिनेश सिंह पुत्र स्व. मुनुवा सिंह ने अपराध करके कमाए गए धन से अपनी आय से अधिक अवैध संपत्ति अर्जित कर एक महिंद्रा बोलेरो कार खरीदी, जिसकी अनुमानित कीमत 4,83,864 रुपये है. जिलाधिकारी लखनऊ के 14(1)गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्की के आदेश के क्रम में रविवार महिंद्रा बोलेरो को जब्त करने की कार्रवाई माल पुलिस व राजस्व टीम के द्वारा की गई.
क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि दिनेश शातिर किस्म का अपराधी है. इसके खिलाफ हत्या धोखाधड़ी मारपीट सहित माल थाने में कई मामले दर्ज हैं. कई दिनों से इसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन अभी तक इसका पता नहीं चल सका. इसके द्वारा अब तक लगातार अपराध किए जा रहे हैं, जिसको लेकर इसकी संपत्ति को जब्त किया गया है.
गैंगस्टर दिनेश ने गलत तरीके से अपने और साथियों के नाम पर कई जगहों पर संपत्ति अर्जित कर ली थी. आरोपी पर कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने अब उसकी 4.83 लाख की संपत्ति चिह्नित कर उसे जब्त कर लिया है.
पढ़ेंः गोकशी करने वाले अपराधियों की 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क