लखनऊ : बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी और उसके करीबी रिश्तेदारों की संपत्तियों पर गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है. शनिवार को गाजीपुर जिले की पुलिस ने लखनऊ के डालीबाग इलाके में स्थित मुख्तार अंसारी की मां और उनकी बहन के नाम पर दर्ज 8 करोड़ के प्लाॅट को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क कर दिया है.
बीते 23 अक्टूबर को लखनऊ के हजरतगंज इलाके के डालीबाग में स्थित मुख्तार अंसारी के बड़े भाई और सांसद अफजाल अंसारी की पत्नी के नाम पर दर्ज कोठी को गाजीपुर पुलिस ने कुर्क किया था. शनिवार को गाजीपुर पुलिस फिर लखनऊ पहुंची और मुख्तार अंसारी की मां राबिया खातून के नाम पर 386.1524 वर्ग मीटर का प्लॉट और बहन फहमीदा अंसारी के नाम पर दर्ज 231.040 वर्ग मीटर का प्लाॅट कुर्क किया गया. इस दौरान लखनऊ पुलिस व सदर तहसील के अधिकारी मौजूद थे.
बता दें कि मुख्तार अंसारी के बहनोई और फहमीदा अंसारी के पति एजाज उर्फ एजाजुल हक पर भी गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है, लिहाजा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्तार अंसारी की बहन फहमीदा अंसारी के नाम पर दर्ज प्लाॅट को भी कुर्क कर दिया है. लखनऊ में कुर्क किए गए दोनों ही प्लाॅट की कीमत लगभग 8 करोड़ बताई गई है.
यह भी पढ़ें : विनय पाठक प्रकरण, करीबी ठेकेदार किराए पर देता था अपनी कंपनी, यूपी STF ने किया गिरफ्तार