ETV Bharat / state

लखनऊ: प्रॉपर्टी डीलर का शारदा नहर में मिला शव, हत्या की आशंका

कृष्णानगर निवासी प्रॉपर्टी और दूध के कारोबारी मोहम्मद शानू की लाश झाड़ियों के पास शारदा नहर में उतराती हुई मिली है. 6 अक्टूबर की सुबह वह काकोरी के चकौली स्थित साइट पर जाने के लिए निकला था, मगर वापस नहीं लौटा. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

etvbharat
प्रॉपर्टी डीलर का शारदा नहर में मिला शव
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 8:27 PM IST

लखनऊ: राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में लगातार शव मिलने का सिलसिला जारी है. हंसखेड़ा नहर पुलिया से चंद कदम की दूरी पर गुरुवार देर शाम एक युवक का शव शारदा नहर में उतराता मिला. युवक के लापता होने की गुमशुदगी परिजनों ने कृष्णा नगर कोतवाली में बुधवार को दर्ज कराई थी. वहीं पुलिया के पास से बाइक भी खड़ी मिली है. बताया जा रहा है युवक प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. घटना को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.


कृष्णानगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर और दूध के कारोबारी 23 वर्षीय मोहम्मद शानू बीते 6 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे घर से काकोरी के चकौली स्थित साइट पर जाने के लिए निकला था. लेकिन, देर रात घर न पहुंचने पर आसपास दोस्तों व रिश्तेदारों में जानकारी ली गई. काफी देर ढूंढने के बाद भी शानू का कहीं पता नहीं लगा. जिस पर पिता अब्दुल सुल्तान ने कृष्णा नगर कोतवाली में बुधवार शाम को शानू की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. गुरुवार दोपहर को शानू का दोस्त और डंपर चालक ने हंसखेड़ा नहर पुलिया के पास सानू की बाइक खड़ी देखी, जिसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने इस बात की सूचना कृष्णा नगर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पारा व कृष्णा नगर पुलिस छानबीन में जुट गई.

मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया. शव करीब 3 दिन पुराना लग रहा था. बहनोई मोहम्मद नफीश ने बताया कि काकोरी चकौली में प्रॉपर्टी डीलर अनिकेत की एके डेवलपर्स के नाम से साइट है. 6 अक्टूबर को सुबह घर से सानू बाइक से निकला था. पारा के नरपत खेड़ा निवासी अपने दोस्त अनिल के साथ अनिकेत की साइट पर गया था और दिन भर साइट पर रुका भी था. शाम को 6:30 बजे अनिल के साथ वापस नरपत खेड़ा लौटा था. रात में अनिल के फोन से ही मां को घर आने की बात भी कही थी. लेकिन, देर रात तक घर नहीं पहुंचा जिस पर 7 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

लखनऊ: राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में लगातार शव मिलने का सिलसिला जारी है. हंसखेड़ा नहर पुलिया से चंद कदम की दूरी पर गुरुवार देर शाम एक युवक का शव शारदा नहर में उतराता मिला. युवक के लापता होने की गुमशुदगी परिजनों ने कृष्णा नगर कोतवाली में बुधवार को दर्ज कराई थी. वहीं पुलिया के पास से बाइक भी खड़ी मिली है. बताया जा रहा है युवक प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था. घटना को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.


कृष्णानगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर और दूध के कारोबारी 23 वर्षीय मोहम्मद शानू बीते 6 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे घर से काकोरी के चकौली स्थित साइट पर जाने के लिए निकला था. लेकिन, देर रात घर न पहुंचने पर आसपास दोस्तों व रिश्तेदारों में जानकारी ली गई. काफी देर ढूंढने के बाद भी शानू का कहीं पता नहीं लगा. जिस पर पिता अब्दुल सुल्तान ने कृष्णा नगर कोतवाली में बुधवार शाम को शानू की गुमशुदगी दर्ज कराई थी. गुरुवार दोपहर को शानू का दोस्त और डंपर चालक ने हंसखेड़ा नहर पुलिया के पास सानू की बाइक खड़ी देखी, जिसके बाद उसने परिजनों को सूचना दी. परिजनों ने इस बात की सूचना कृष्णा नगर पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पारा व कृष्णा नगर पुलिस छानबीन में जुट गई.

मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवाया. शव करीब 3 दिन पुराना लग रहा था. बहनोई मोहम्मद नफीश ने बताया कि काकोरी चकौली में प्रॉपर्टी डीलर अनिकेत की एके डेवलपर्स के नाम से साइट है. 6 अक्टूबर को सुबह घर से सानू बाइक से निकला था. पारा के नरपत खेड़ा निवासी अपने दोस्त अनिल के साथ अनिकेत की साइट पर गया था और दिन भर साइट पर रुका भी था. शाम को 6:30 बजे अनिल के साथ वापस नरपत खेड़ा लौटा था. रात में अनिल के फोन से ही मां को घर आने की बात भी कही थी. लेकिन, देर रात तक घर नहीं पहुंचा जिस पर 7 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.