लखनऊः अल सुबह ही गोलियों की तड़तड़ाहट से राजधानी लखनऊ गूंज उठी. राजधानी में मंगलवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर व बीडीसी सदस्य स्कॉर्पियो सवारों ने गोली मारकर हत्या कर दी. कई राउंड गोलियां चलाने के बाद बदमाश प्रॉपर्टी डीलर पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया. परिजनों ने गांव के बगल के ही एक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. वारदात के बाद घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है. जबकि मृतक के परिजन और ग्रामीण शव सड़क पर रखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
दौड़ा-दौड़ाकर बदमाशों ने मारी गोली
मोहनलालगंज थाना के पूरनपुर गांव के बीडीसी सदस्य व प्रॉपर्टी डीलर विजय प्रताप अलसुबह गांव के बाहर सैर करने निकले थे. इसी दौरान स्कॉर्पियो में सवार होकर आए बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर विजय प्रताप गोली चलानी शुरू कर दी. प्रॉपर्टी डीलर जब गोलियों से बचना चाहा तो बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर उनपर गोलियां बरसाईं. इतना ही नहीं बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर विजय पर स्कॉर्पियो भी चढ़ाने का प्रयास किया. कई गोलियां लगने से प्रॉपर्टी डीलर विजय प्रताप की मौके पर ही मौत हो गई.
बदमाशों की गाड़ी पलटी
हत्या कर भाग रहे स्कार्पियो सवार बदमाशों की गाड़ी भी सड़क किनारे पलट गई. इसके बाद बदमाश स्कॉर्पियो वहीं छोड़कर फरार हो गए. गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए. सूचना पर पहुंची पुलिस को स्कॉर्पियो के पास खाली कारतूस मिले हैं.
सड़क पर शव रखकर जता रहे विरोध
परिजनों ने पास के ही गांव में रहने वाले मनोज यादव पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के परिजन व आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव को सड़क पर ही रखा हुआ है. मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है. वहीं, ग्रामीणों और परिजनों के आक्रोश को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया है और पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए.