लखनऊ: पुलिस विभाग के 17 आईपीएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा मिला है पुलिस विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विभागीय पदोन्नति बैठक में 17 आईपीएस अफसरों का प्रमोशन किया गया है. इनमें राजीव मल्होत्रा, सुधीर कुमार सिंह, अरविंद भूषण पांडेय, विनोद कुमार मिश्रा, श्रीपति मिश्रा, सर्वेश कुमार राणा, डीएन पांडेय, कैलाश सिंह अब पुलिस अधीक्षक से पुलिस उप महानिरीक्षक यानी डीआईजी के पद पर प्रमोट किए गए हैं.
इसी प्रकार बालेदु भूषण सिंह, जुगल किशोर, अजय कुमार सिंह की भी पदोन्नति हुई है. इन सभी अफसरों को 2008 बैच आवंटित किया गया है. इसी तरह बाबूराम, दयानंद मिश्रा, राकेश प्रकाश सिंह, गीता सिंह, योगेश सिंह व नागेश्वर सिंह भी डीआईजी बनाए गए हैं और इन अफसरों को 2007 बैच आवंटित किया गया है.
![17 आईपीएस अधिकारियों को मिला प्रमोशन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-02-ips-7200991_08122021133831_0812f_1638950911_525.jpg)
इसे भी पढ़ें - सेना का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, CDS बिपिन रावत थे मौजूद, जांच के आदेश
वहीं, पुलिस विभाग ने आज पांच पीपीएस अधिकारियों के तबादले करते हुए उन्हें नई तैनाती प्रदान की है. इनमें डिप्टी एसपी इटावा राजीव प्रताप सिंह को इसी पद पर मऊ भेजा गया है. डिप्टी एसपी मऊ अमित कुमार सिंह को डिप्टी एसपी इटावा के पद पर भेजा गया है. डिप्टी एसपी इटावा दरवेश कुमार को डिप्टी एसपी रेलवे आगरा, डिप्टी एसपी सिद्धार्थनगर राणा महेंद्र प्रताप सिंह को डिप्टी एसपी इटावा व डिप्टी एसपी रेलवे आगरा हरिश्चंद्र को डिप्टी एसपी सिद्धार्थनगर भेजा गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप