ETV Bharat / state

योगी सरकार ने यूपी पुलिस के 4350 आरक्षियों को दिया प्रमोशन का तोहफा, बने हेड कांस्टेबल - यूपी पुलिस के 4350 आरक्षियों का प्रमोशन

उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस के 4350 आरक्षियों का प्रमोशन कर दिया है. पुलिस महानिदेशक मुख्यालय की ओर से पदोन्नति संबंधी आदेश जारी कर दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 17, 2023, 10:58 PM IST

लखनऊ : योगी सरकार ने निकाय चुनाव के परिणाम आने के तुरंत बाद यूपी पुलिस के 4350 आरक्षियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. पुलिस महानिदेशक मुख्यालय की ओर से चयन वर्ष 2022-23 में उत्पन्न रिक्तियों के आधार पर नागरिक पुलिस के 4350 आरक्षियों को मुख्य आरक्षी पद पर पदोन्नत करने का आदेश जारी कर दिया गया है.


विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में 5157 आरक्षियों में 4350 को पदोन्नति देने पर मुहर लगी. हालांकि विभिन्न मामलों के कारण 620 को अनुपयुक्त माना गया है. वहीं अलग-अलग प्रकरणों में जांच के कारण 783 का लिफाफा बंद कर करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा 14 आरक्षियों का प्रोन्नति प्रकरण स्थगित रखा गया है. इसके अलावा पूर्व की रिक्तियों के दो आरक्षियों को भी मुख्य आरक्षी पद पर पदोन्नत किया गया है.

पुलिस महानिदेशक मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, नागरिक पुलिस आरक्षी को मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति के लिए उपयुक्त पाए गए कुल 5157 कार्मिकों में से 30 अप्रैल 2023 की रिक्ति के सापेक्ष 4350 एवं पूर्व के रिक्ति के सापेक्ष दो आरक्षी नागरिक पुलिस सूची संलग्न को वर्तमान नियुक्ति के स्थान पर ही उनके नाम के समुख अंकित चयन वर्ष की रिक्ति के सापेक्ष मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस पद पर पदोन्नति प्रदान की जाती है. पदोन्नति पाए सभी मुख्य आरक्षी अपने जनपद/इकाई/शाखा/मुख्यालय पर कार्यभार ग्रहण करेंगे और कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि तक परिवीक्षाधीन रहेगें. जिसे आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी सेवा नियमावली के प्राविधानों के अनुसार सक्षम प्राधिकारी द्वारा आगे बढ़ाया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें : सुधीर मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा को बिहार के छपरा से लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ : योगी सरकार ने निकाय चुनाव के परिणाम आने के तुरंत बाद यूपी पुलिस के 4350 आरक्षियों को प्रमोशन का तोहफा दिया है. पुलिस महानिदेशक मुख्यालय की ओर से चयन वर्ष 2022-23 में उत्पन्न रिक्तियों के आधार पर नागरिक पुलिस के 4350 आरक्षियों को मुख्य आरक्षी पद पर पदोन्नत करने का आदेश जारी कर दिया गया है.


विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक में 5157 आरक्षियों में 4350 को पदोन्नति देने पर मुहर लगी. हालांकि विभिन्न मामलों के कारण 620 को अनुपयुक्त माना गया है. वहीं अलग-अलग प्रकरणों में जांच के कारण 783 का लिफाफा बंद कर करने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा 14 आरक्षियों का प्रोन्नति प्रकरण स्थगित रखा गया है. इसके अलावा पूर्व की रिक्तियों के दो आरक्षियों को भी मुख्य आरक्षी पद पर पदोन्नत किया गया है.

पुलिस महानिदेशक मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि, नागरिक पुलिस आरक्षी को मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति के लिए उपयुक्त पाए गए कुल 5157 कार्मिकों में से 30 अप्रैल 2023 की रिक्ति के सापेक्ष 4350 एवं पूर्व के रिक्ति के सापेक्ष दो आरक्षी नागरिक पुलिस सूची संलग्न को वर्तमान नियुक्ति के स्थान पर ही उनके नाम के समुख अंकित चयन वर्ष की रिक्ति के सापेक्ष मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस पद पर पदोन्नति प्रदान की जाती है. पदोन्नति पाए सभी मुख्य आरक्षी अपने जनपद/इकाई/शाखा/मुख्यालय पर कार्यभार ग्रहण करेंगे और कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से दो वर्ष की अवधि तक परिवीक्षाधीन रहेगें. जिसे आरक्षी एवं मुख्य आरक्षी सेवा नियमावली के प्राविधानों के अनुसार सक्षम प्राधिकारी द्वारा आगे बढ़ाया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें : सुधीर मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा को बिहार के छपरा से लखनऊ पुलिस ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.