लखनऊ : प्राधिकरण ने लोगों के एलडीए में सीधे प्रवेश पर रोक लगा दी है. लोगों की समस्याओं की सुनवाई के लिए डे अफसर भी तैनात कर दिए गए हैं. ये रोजाना सुबह 10 बजे से 2 बजे तक समस्याओं की सुनवाई कर उनका निवारण कराएंगे. डे अफसर का यह भी दायित्व होगा कि वह प्राप्त शिकायतों, प्रार्थना पत्रों को कंप्यूटर व रजिस्टर पर दर्ज कराएंगे. लोगों की शिकायतों को आगे कार्रवाई के लिए प्रेषित करेंगे.
ऑनलाइन होगी सुनवाई
अगर कोई आवंटी या व्यक्ति उपाध्यक्ष अथवा सचिव के माध्यम से अपनी बात रखना चाहता है तो ये उसे सुनिश्चित कराना होगा. सोमवार को संयुक्त सचिव ऋतु सुहास, मंगलवार को नजूल अधिकारी आनंद कुमार सिंह, बुधवार को विशेष कार्याधिकारी रामशंकर, गुरुवार को विशेष कार्याधिकारी डीके सिंह, शुक्रवार को ओएसडी राजीव कुमार तथा शनिवार को उपसचिव माधवेश कुमार लोगों की समस्याओं की वर्चुअल सुनवाई करेंगे.
रेरा में 10 को लोक अदालत स्थगित
उप्र भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण मुख्यालय लखनऊ व क्षेत्रीय कार्यालय ग्रेटर नोएडा में 10 अप्रैल को लगने वाली लोक अदालत को स्थगित कर दिया गया है. यूपी रेरा के विधिक सलाहकार व नोडल अधिकारी आनंद शुक्ला ने बताया कि उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से अवगत कराया गया है कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत को स्थगित कर दिया जाए. इसके चलते 10 को होने वाली लोक अदालत को स्थगित कर दिया गया है. अगली तिथि सुनिश्चित होने के बाद बताया जाएगा.
आवास विकास के सम्मानित किये गये अभियंता व अधिकारी
आवास विकास परिषद के अभियंताओं तथा अधिकारियों को सोमवार को आवास आयुक्त अजय चौहान ने सम्मानित किया. सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जों को खाली कराने तथा परिषद की आय बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अभियन्ताओं को सम्मानित किया गया है. तकनीकी सहायक संत मोती, प्रशासनिक अधिकारी विष्णु प्रसाद, वास्तुविद नियोजक ज्योति कटियार, सहायक अभियंता एम बी कौशिक, अवर अभियंता संतोष कुमार, सत्येंद्र, अधिशासी अभियंता एके मित्तल, अवर अभियंता केके कटियार, अधिशासी अभियंता राजीव कुमार, हरिशंकर शर्मा, रजनीश कुशवाहा, सहायक अभियंता रवींद्र प्रकाश त्रिवेदी, नवीन कुमार वर्मा, महावीर सिंह, उदयवीर नारायण, प्रकाश वीर सोलंकी, अवर अभियंता राजीव कुमार वर्मा, राम शंकर, आशीष कुमार शर्मा, योगेंद्र कुमार शामिल हैं.