ETV Bharat / state

पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 29 फरवरी तक कर सकेंगे अप्लाई - पॉलिटेक्निक प्रवेश 2024

बीते साल हुई गलती को सुधारने के लिए प्राविधिक शिक्ष परिषद ने इस बार जनवरी से पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है. बीते सत्र में आवेदन व कॉउंसिलिंग की प्रक्रिया लेट होने के कारण 60% सीटें खाली रह गई थीं. इसे देखते हुए बार आठ जनवरी से ही आवेदन मांग लिए गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 10:06 AM IST

लखनऊ : पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा करने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद 8 जनवरी (सोमवार)) से दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर रहा है. दोपहर 12 बजे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा इन इंजिनियरिंग और डिप्लोमा इन फॉर्मेसी करने वाले अभ्यर्थी 8 जनवरी से 29 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे. प्रमुख सचिव एम. देवराज ने आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इस बार अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए कुल 53 दिनों का मौका मिलेगा. अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 200 रुपये और शेष वर्ग को 300 रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा. प्रवेशपत्र ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in पर आएंगे.

कम से कम 4 नंबर लाने पर मिलेगा दाखिला : पॉलिटेक्निक राजकीय, अनुदानित और निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए 29 फरवरी तक आवेदन का मौका मिलेगा. प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी. प्राविधिक शिक्षा परिषद ने इस बार अपने एडमिशन की प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव कर दिया है. अभी तक प्रवेश परीक्षा में जिन छात्रों को जीरो नंबर मिलता था. उन्हें काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका दिया जाता था. इस बार से जीरो नंबर पाने वाले छात्रों को काउंसिलिंग में प्रवेश का मौका नहीं मिलेगा. अब प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा में कम से कम 4 नंबर लाने होंगे. इससे पहले शून्य नंबर पाने वाले अभ्यर्थियों को भी दाखिला दिया जाता रहा है. वहीं, पॉलिटेक्निक में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थी को कम से कम 4 नंबर लाने होंगे. प्राविधिक शिक्षा प्रमुख सचिव एम देवराज ने प्रवेश परीक्षा को लेकर भी शासनादेश जारी कर दिया है. प्रवेश परीक्षा की डेट अभी घोषित नहीं हुई है.


प्रक्रिया से बाहर होने पर दूसरा मौका नहीं : शासनादेश के मुताबिक अभ्यर्थियों की आवंटित सीट उनके दिए गए विकल्प के आधार पर खुद फ्रीज होगी. सीट आवंटन के बाद अभ्यर्थियों को सीट एक्सेपटेंस शुल्क 3250 रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा. इसके बाद सहायता केंद्र पर जाकर डॉक्यूमेंट सत्यापन कराकर शेष शिक्षण शुल्क जमाकर प्रोविजनल एडमिशन लेटर डाउनलोड करना होगा. निजी क्षेत्र की संस्थाओं में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत के बराबर सीट एक्सेपटेंस शुल्क एवं काउंसिलिंग शुल्क 250 रुपये जमा करना होगा. अभ्यर्थी एक्सेपटेंस फीस वापसी का विकल्प चुन सकेंगे, लेकिन सीट एक्सेपटेंस फीस जमा कर अभिलेख सत्यापित नहीं कराने वालों का आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा और अभ्यर्थी आगे किसी भी चरण में प्रतिभाग नहीं कर सकेगा.

लखनऊ : पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा करने का सपना देखने वाले छात्रों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद 8 जनवरी (सोमवार)) से दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर रहा है. दोपहर 12 बजे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा इन इंजिनियरिंग और डिप्लोमा इन फॉर्मेसी करने वाले अभ्यर्थी 8 जनवरी से 29 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे. प्रमुख सचिव एम. देवराज ने आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. इस बार अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए कुल 53 दिनों का मौका मिलेगा. अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 200 रुपये और शेष वर्ग को 300 रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा. प्रवेशपत्र ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट https://jeecup.admissions.nic.in पर आएंगे.

कम से कम 4 नंबर लाने पर मिलेगा दाखिला : पॉलिटेक्निक राजकीय, अनुदानित और निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए 29 फरवरी तक आवेदन का मौका मिलेगा. प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन आयोजित होगी. प्राविधिक शिक्षा परिषद ने इस बार अपने एडमिशन की प्रक्रिया में थोड़ा बदलाव कर दिया है. अभी तक प्रवेश परीक्षा में जिन छात्रों को जीरो नंबर मिलता था. उन्हें काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका दिया जाता था. इस बार से जीरो नंबर पाने वाले छात्रों को काउंसिलिंग में प्रवेश का मौका नहीं मिलेगा. अब प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा में कम से कम 4 नंबर लाने होंगे. इससे पहले शून्य नंबर पाने वाले अभ्यर्थियों को भी दाखिला दिया जाता रहा है. वहीं, पॉलिटेक्निक में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा में अभ्यर्थी को कम से कम 4 नंबर लाने होंगे. प्राविधिक शिक्षा प्रमुख सचिव एम देवराज ने प्रवेश परीक्षा को लेकर भी शासनादेश जारी कर दिया है. प्रवेश परीक्षा की डेट अभी घोषित नहीं हुई है.


प्रक्रिया से बाहर होने पर दूसरा मौका नहीं : शासनादेश के मुताबिक अभ्यर्थियों की आवंटित सीट उनके दिए गए विकल्प के आधार पर खुद फ्रीज होगी. सीट आवंटन के बाद अभ्यर्थियों को सीट एक्सेपटेंस शुल्क 3250 रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा. इसके बाद सहायता केंद्र पर जाकर डॉक्यूमेंट सत्यापन कराकर शेष शिक्षण शुल्क जमाकर प्रोविजनल एडमिशन लेटर डाउनलोड करना होगा. निजी क्षेत्र की संस्थाओं में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों को 50 प्रतिशत के बराबर सीट एक्सेपटेंस शुल्क एवं काउंसिलिंग शुल्क 250 रुपये जमा करना होगा. अभ्यर्थी एक्सेपटेंस फीस वापसी का विकल्प चुन सकेंगे, लेकिन सीट एक्सेपटेंस फीस जमा कर अभिलेख सत्यापित नहीं कराने वालों का आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा और अभ्यर्थी आगे किसी भी चरण में प्रतिभाग नहीं कर सकेगा.

यह भी पढ़ें : पॉलिटेक्निक में युवाओं का रुझान कम, शुरू हुआ पॉलिटेक्निक चलो अभियान

पॉलिटेक्निक में दाखिले के लिए एक जनवरी से करें आवेदन, 16 मार्च से कराई जाएगी परीक्षा, इतनी होगी फीस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.