लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ आ रही हैं. 6 और 7 दिसंबर को लखनऊ में रहकर वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी और संगठन के कामकाज की समीक्षा भी करेंगी.
प्रियंका गांधी के इस दौरे को 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली रैली के सिलसिले में भी बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. लोकसभा चुनाव के दौरान और उसके बाद 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर उन्होंने राजधानी लखनऊ में शांति मार्च का नेतृत्व किया था. इसके बाद उत्तर प्रदेश में उनके खास समझे जाने वाले अजय कुमार को अध्यक्ष बनाया गया.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के कार्यकाल में प्रियंका गांधी का यह पहला दौरा होगा. पिछले दिनों कांग्रेस में 10 बड़े नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. ऐसे में समझा जा रहा है कि प्रियंका गांधी उन लोगों से भी मुलाकात कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें: लखनऊ: विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आएगा अनुपूरक बजट
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने बयान में बताया कि 6 और 7 दिसंबर को लखनऊ में रहने के दौरान प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के विभिन्न संगठन की बैठकों में हिस्सा लेंगी और 'भारत बचाओ रैली' की तैयारियों का जायजा भी लेंगी.
अजय कुमार लल्लू ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 'भारत बचाओ रैली' को सफल बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. प्रदेश में कांग्रेस पदाधिकारी लगातार दो प्रभावों ज्ञापन और धरना प्रदर्शन के जरिए भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों को गोलबंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: DG कारागार आनंद कुमार को मिली DG होमगार्ड की जिम्मेदारी
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अशोक सिंह ने प्रियंका गांधी के कार्यक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि उनका दौरा तय हो गया है और समीक्षा बैठकें भी होंगी, लेकिन विस्तृत कार्यक्रम अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है.