लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 5 सालों में 16.5 लाख युवाओं की नौकरी छिन गई. 4 करोड़ लोगों ने हताश होकर नौकरी की आशा छोड़ दी. लेकिन सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी इस पर न बात करते हैं और न ही ट्वीट. क्योंकि उन्हें मालूम है कि पर्दा जो उठा गया तो राज खुल जाएगा. दरअसल ये बातें कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहीं. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि युवाओं आप रोजगार के एजेंडे पर डटे रहना.
असल में सूबे में पार्टी की जनाधार को बढ़ाने और युवाओं को कांग्रेस से जोड़ने के मकसद से प्रियंका लगातार युवाओं से संबंधित मुद्दों पर उठाकर सत्ताधारी भाजपा को घेरने की कोशिश कर रही हैं. इतना ही नहीं उन्होंने पहले व दूसरे चरण के प्रत्याशियों के चयन में भी युवा व खासकर महिलाओं को अधिक तरजीह दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप