लखनऊ: वर्ष 2022 यूपी विधानसभा चुनाव का लक्ष्य लेकर चल रहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस से दूर हो रहे कार्यकर्ताओं को फिर से पार्टी से जोड़ने की कवायद शुरू करेंगी. अगस्त के पहले सप्ताह से या फिर स्वतंत्रता दिवस के दूसरे दिन से ही प्रियंका गांधी का यूपी में मण्डलों का ताबड़तोड़ दौरा शुरू हो जाएगा. वे सिर्फ दौरा ही नहीं करेंगी बल्कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनेंगी और उन्हें दूर करने का प्रयास भी करेंगी.
- प्रियंका गांधी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की समस्याएं दूर कर उन्हें वापस कांग्रेस के करीब लाने का प्रयास शुरू करने जा रही हैं.
- कांग्रेस के विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि अगस्त के पहले हफ्ते यानी 2 अगस्त से या फिर स्वतंत्रता दिवस के बाद 16 अगस्त से प्रियंका गांधी का यूपी के विभिन्न क्षेत्रों का प्रोग्राम शुरू हो जाएगा.
- पहले वे गोरखपुर, बस्ती, बहराइच, देवरिया, गोंडा आदि क्षेत्रों को प्राथमिकता देंगी. उसके बाद अन्य मंडलों में अपने कार्यक्रम लगाएंगी.
- पार्टी पदाधिकारियों की मानें तो प्रियंका जिस क्षेत्र में जाएंगी कम से कम उनका 2 दिन का प्रोग्राम रहेगा.
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगी और उनकी समस्याएं सुनेंगी.
- कांग्रेस को उम्मीद है कि प्रियंका गांधी के इस तरह के कार्यक्रम से कांग्रेस से दूर हो रहे कार्यकर्ता फिर से कांग्रेस से जुड़ जाएंगे.
फिलहाल कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी सभी जिलों के जिला अध्यक्षों के साथ बारी-बारी दिल्ली में बैठक कर रही हैं. इसके अलावा पार्टी में रहकर पार्टी के खिलाफ काम करने वाले लोगों को चिह्नित कर बाहर का रास्ता दिखा रही हैं. कांग्रेस के पदाधिकारियों की मानें तो ऐसा करने से निश्चित तौर पर कांग्रेस को ही फायदा होगा, क्योंकि जिन पदाधिकारियों से प्रियंका गांधी मिल रही हैं उन्हें वे विधानसभा चुनाव का टारगेट दे रही हैं. साथ ही जिन्होंने कांग्रेस में रहकर कांग्रेस से धोखा दिया उनको बाहर कर रही हैं. अब जब वे स्वयं क्षेत्रों पर लोगों से मिलने निकलेंगी तो सबका जुड़ाव कांग्रेस की तरफ खुद-ब-खुद होने लगेगा.