ETV Bharat / state

प्रियंका गांधी ने शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की चर्चा

author img

By

Published : Jun 10, 2020, 1:56 AM IST

उत्तर प्रदेश में लंबित 69 हजार शिक्षक भर्ती के मामले को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. मंगलवार को यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, योगी सरकार प्रदेश के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.

प्रियंका गांधी वाड्रा
प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की चर्चा.

लखनऊ: यूपी में 69 हजार प्राथमिक शिक्षक भर्ती में धांधली का खुलासा होने के बाद कांग्रेस पार्टी योगी सरकार पर लगातार हमले कर रही है. मंगलवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और सोशल मीडिया पर लाइव चर्चा की. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने सरकार पर बेरोजगार युवाओं के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए, प्रदेश की जनता से आगे बढ़कर संघर्ष करने की अपील की.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की चर्चा.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सुपर टेट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से बातचीत के बाद अपने बयान में कहा कि, युवाओं में परीक्षा परिणाम को लेकर बहुत आक्रोश है. हाल यह है कि जो भी प्रतियोगी परीक्षाएं हो रही हैं. उन सब में बार-बार घोटाला और भ्रष्टाचार हो रहा है. इससे युवाओं का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है.

प्रियंका गांधी ने मंगलवार की शाम युवाओं के साथ फेसबुक लाइव पर भी चर्चा की और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता की जिम्मेदारी लेनी होगी. यूपी कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि सरकार की अपारदर्शी कार्यशैली का विरोध करने वाले युवाओं का दमन किया जा रहा है.

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती में धांधली का मामला सामने आया है और लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इससे स्पष्ट है कि योगी सरकार में ईमानदारी से युवाओं को नौकरी मिलना संभव नहीं है. ऐसे में सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वो आगे बढ़ कर भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ें. उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी केवल बेरोजगार युवाओं की नहीं बल्कि प्रदेश के सभी नागरिकों की है.

लखनऊ: यूपी में 69 हजार प्राथमिक शिक्षक भर्ती में धांधली का खुलासा होने के बाद कांग्रेस पार्टी योगी सरकार पर लगातार हमले कर रही है. मंगलवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और सोशल मीडिया पर लाइव चर्चा की. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. साथ ही उन्होंने सरकार पर बेरोजगार युवाओं के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए, प्रदेश की जनता से आगे बढ़कर संघर्ष करने की अपील की.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की चर्चा.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में सुपर टेट परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों से बातचीत के बाद अपने बयान में कहा कि, युवाओं में परीक्षा परिणाम को लेकर बहुत आक्रोश है. हाल यह है कि जो भी प्रतियोगी परीक्षाएं हो रही हैं. उन सब में बार-बार घोटाला और भ्रष्टाचार हो रहा है. इससे युवाओं का भविष्य अंधकार में दिखाई दे रहा है.

प्रियंका गांधी ने मंगलवार की शाम युवाओं के साथ फेसबुक लाइव पर भी चर्चा की और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शिता की जिम्मेदारी लेनी होगी. यूपी कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि सरकार की अपारदर्शी कार्यशैली का विरोध करने वाले युवाओं का दमन किया जा रहा है.

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती में धांधली का मामला सामने आया है और लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इससे स्पष्ट है कि योगी सरकार में ईमानदारी से युवाओं को नौकरी मिलना संभव नहीं है. ऐसे में सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वो आगे बढ़ कर भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ें. उन्होंने कहा कि यह जिम्मेदारी केवल बेरोजगार युवाओं की नहीं बल्कि प्रदेश के सभी नागरिकों की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.