लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को राजधानी लखनऊ पहुंचे. राजधानी में भाजपा के कार्यक्रम के दौरान अमित शाह के साथ मंच पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी भी नजर आये. अजय मिश्रा टेनी के साथ मंच साझा करने को लेकर कांग्रेस ने अमित शाह पर निशाना साधा है.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, 'पूरे बुंदेलखंड में किसान खाद के लिए लाइन में खड़े जान दे रहे हैं. वहां लखीमपुर में एक मंत्रीपुत्र कई किसानों को जीप से कुचल देता है और उसका पिता गृहमंत्री के साथ लखनऊ के मंच पर खड़ा है. देश का किसान आपके घमंड को देख रहा है.'
-
यहाँ पूरे बुंदेलखंड में किसान खाद के लिए लाइन में खड़े जान दे रहे हैं। वहाँ लखीमपुर में एक मंत्रीपुत्र कई किसानों को जीप से कुचल देता है और उसका पिता गृहमंत्री के साथ लखनऊ के मंच पर खड़ा है। देश का किसान आपके घमंड को देख रहा है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यहाँ पूरे बुंदेलखंड में किसान खाद के लिए लाइन में खड़े जान दे रहे हैं। वहाँ लखीमपुर में एक मंत्रीपुत्र कई किसानों को जीप से कुचल देता है और उसका पिता गृहमंत्री के साथ लखनऊ के मंच पर खड़ा है। देश का किसान आपके घमंड को देख रहा है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 29, 2021यहाँ पूरे बुंदेलखंड में किसान खाद के लिए लाइन में खड़े जान दे रहे हैं। वहाँ लखीमपुर में एक मंत्रीपुत्र कई किसानों को जीप से कुचल देता है और उसका पिता गृहमंत्री के साथ लखनऊ के मंच पर खड़ा है। देश का किसान आपके घमंड को देख रहा है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 29, 2021
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी एक साथ मंच साझा करने पर निशाना साधा है. यूपी कांग्रेस ने फोटो ट्वीट कर सवाल किया कि टेनी के साथ अमित शाह, कैसे होगा किसानों के साथ न्याय ?
-
टेनी के साथ अमित शाह
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कैसे होगा किसानों के साथ न्याय?#लखीमपुर_किसान_नरसंहार pic.twitter.com/KyLgjwLVrj
">टेनी के साथ अमित शाह
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 29, 2021
कैसे होगा किसानों के साथ न्याय?#लखीमपुर_किसान_नरसंहार pic.twitter.com/KyLgjwLVrjटेनी के साथ अमित शाह
— UP Congress (@INCUttarPradesh) October 29, 2021
कैसे होगा किसानों के साथ न्याय?#लखीमपुर_किसान_नरसंहार pic.twitter.com/KyLgjwLVrj
दरअसल 3 अक्टूबर को हुए लखीमपुर हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा मुख्य आरोपी है. आरोपों के मुताबिक आशीष मिश्रा की गाड़ी से ही किसानों की कुचलकर मौत हुई थी. लखीमपुर हिंसा के बाद सियासी तापमान बढ़ने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने भी मामले का संज्ञान लिया था. अब जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचे हैं और वो मंच पर अजय मिश्रा टेनी के साथ नजर आये तो कांग्रेस ने इस पर निशाना साधा है.
इसे भी पढ़ें - मिशन यूपी पर प्रियंका गांधी, किसानों से मिलने ललितपुर पहुंची, पीड़ित परिवारों से की मुलाकात